वर्ल्ड कप में अब धोनी को याद आए युवराज

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप के पूल बी में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराने के बाद युवराज सिंह को याद किया।

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ वाका की तेज पिच पर भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना की शॉर्ट बॉल की कमजोरी एक बार फिर उजागर हो गई।

जब मैच की समाप्ति के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इस संबंध में कैप्टन कूल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह मीडिया की ओर से बनाया गया हौव्वा है। दूसरे देशों के भी कई बल्लेबाज है, जिन्हें शॉट पिच गेंद को खेलने में परेशानी होती है लेकिन हमारे बल्लेबाजों पर इसका तमगा लगा दिया जाता है।




उन्होंने सुरेश रैना का बचाव करते हुए कहा कि नंबर- 5 का इतिहास देख लीजिए। इस स्थान पर खेलते हुए युवराज सिंह ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। बाद में उन्हें नंबर-4 पर प्रमोट कर दिया गया।

पांचवे नंबर पर कोहली और रोहित शर्मा भी खेले हैं लेकिन उनको भी सफलता नहीं मिली है। इस स्थान पर सुरेश रैना उतरता है।

अगर बार-बार उसके बारे में यह कहा जाएगा कि वह शॉर्ट बॉल नहीं खेलता है तो वह आराम से 25 रन बनाएगा और नॉटआउट रहकर खुश रहेगा। हमें अपने खिलाड़ियों में यह आदत नहीं डालनी।

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports