इस कंगारू के आगे धोनी के धुरंधरों ने फिर डाले हथियार  

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेल गए टेस्ट सीरीज में नाबाद 162, नाबाद 52, 133, 28, 192, 14, 117, 71 के बाद त्रिकोणीय वनडे में 47 और आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 105 रनों की शानदार पारी खेलने वाले 25 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर को एक बार फिर धोनी एंड कंपनी नहीं रोक पाई।

यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि क्लार्क की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट की कमान संभालने वाले धाकड़ बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ है, जिन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजों को उनकी खामियों को फिर से उजागर कर दिया है।

यह तब है जब टीम इंडिया ग्रुप बी के अपने सभी मुकाबलों में गेंद और बल्ले से शानदार कमाल दिखाया साथ ही टेस्ट और त्रिकोणीय सीरीज की नाकामी को पीछे छोड़ दिया था।



भारतीय फैंस सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया से ग्रुप मुकाबले जैसा प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे लेकिन नॉक आउट मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर स्टीवन स्मिथ का कोई तोड़ धोनी एंड कंपनी नहीं निकाल सकी।

स्टीवन स्मिथ की शानदार बैटिंग का आलम यह था कि लेकिन भारतीय गेंदबाज इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के आगे मेमने साबित हुए। ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगे शुरुआती झटके के बाद स्टीवन स्मिथ ने आरोन फिंच के साथ दूसरे विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी कर डाली और अपने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

आपको यह भी बता दें कि स्टीवन स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से जब-जब 50 या उससे अधिक का स्कोर खड़ा किया है तब-तब कंगारू टीम को जीत मिली है। ऐसे में स्टीवन स्मिथ की शानदार बैटिंग का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के कितने महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।

भारत के खिलाफ स्टीवन स्मिथ की पिछली 6 अंतरराष्ट्रीय पारियां:

*नाबाद 162 और नाबाद 52 रन, भारत के खिलाफ (टेस्ट मैच)
*133 और 28 रन, भारत के खिलाफ (टेस्ट मैच)
*192 रन और 14, भारत के खिलाफ ( टेस्ट मैच)
*117 रन और 71, भारत के खिलाफ (टेस्ट मैच)
*47 रन, भारत के खिलाफ (वनडे मैच)
*105 रन, भारत के खिलाफ (वर्ल्ड कप 2015 सेमीफाइनल)

*टेस्ट करियर के 26 मैचों में अब तक 2304 रन (8 शतक, सर्वोच्च स्कोर 192 रन)
*वनडे करियर के 57 मैचों में अब तक 1493 रन (4 शतक, 6 अर्धशतक, सर्वोच्च 105 रन)

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports