ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाजों का सामना करते हुए समाचार लिखे जाने तक 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए थे। 

क्रीज पर आरोन फिंच और स्टीवन स्मिथ मौजूद है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और आरोन फिंच उतरे। 

डेविड वार्नर ने आक्रमक रूख अख्तियार किया और उमेश यादव की ओर से डाले गए दूसरे ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़कर अपने इरादे जता दिए। लेकिन उसके बाद चौथे ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने डेविड वार्नर को कवर में खड़े विराट कोहली के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। 

टॉसः

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। 

भारतीय टीम की अगुआई महेंद्र सिहं धोनी जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान माइकल क्लार्क संभाल रहे हैं। 

दोनों टीमें इस प्रकार है- 

ऑस्ट्रेलिया- आरोन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, माइकल क्लार्क, शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स फॉकनर, ब्रैड हॉडिन (विकेटकीपर), मिशेल जॉनसन, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड। 

भारतः शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, उमेश यादव।

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports