वर्ल्ड कप के बाद क्रिस गेल प्रशंसकों को चौंकाएंगे

वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं।

इस बाबत उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद वे इस संबंध में डब्ल्यूआईसीबी में चर्चा करेंगे। मैं आपसे ईमानदारी से कहूं तो टेस्ट मैच को लेकर क्रेज कम नहीं हुआ है, बल्कि पीठ दर्द की समस्या की वजह से मुझे ऐसा करना पड़ेगा।




उन्होंने कहा कि मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार खेलना है और पीठ की समस्या को ठीक होने के लिए पर्याप्त समय देने में मेरे पास जरा भी अतिरिक्त समय नहीं है।

आपको बता दें कि कैरेबियाई टीम को विश्व कप के बाद अप्रैल-मई में इंग्लैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जबकि जून में ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टेस्ट मैच और अक्टूबर में श्रीलंका के साथ तीन टेस्ट मैच खेलने हैं।

इसके बाद वर्ष के आखिर में दिसंबर महीने में एक बार फिर कैरेबियाई टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी।

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports