छक्का जड़कर शाहिद अफरीदी ने बनाया रिकॉर्ड !

पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने वर्ल्ड कप में यूएई के खिलाफ न सिर्फ तूफानी अंदाज में खेल दिखाया बल्कि उन्होंने  8000 रनों के स्कोर को भी पार कर लिया है।

वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की घोषणा करने वाले शाहिद अफरीदी ने यूएई के खिलाफ 50वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर 8000 रनों के आंकड़े को पार किया। वे पाकिस्तान की ओर से वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर हैं।



पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन इंजमाम उल हक ने बनाए है। उन्होंने 375 मैचों में 11701 रन बनाए हैं, जबकि मोहम्मद यूसुफ 281 मैचों में 9554 रनों के साथ दूसरे, सईद अनवर 247 मैचों में 8824 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

शाहिद अफरीदी ने यूएई के खिलाफ निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए महज 7 गेंद में नाबाद 21 रन बनाए। 

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports