विवाद के बाद रोहित शर्मा से जुड़ा निर्णय बदला 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान अंपायर की ओर से दिए गए विवादस्पद निर्णय को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है।

दरअसल, बांग्लादेश के गेंदबाज रूबेल हुसैन की जिस गेंद पर रोहित शर्मा कैच दे बैठे थे, जिसे बाद में स्क्वायर लेग में तैनात अंपायर अलीम दार ने नो बॉल करार दिया गया था।

हालांकि टीवी रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद नीचे की ओर जा रही थी और कमर से ज्यादा ऊपर नहीं थी। उस समय वे 90 रन पर थे और बाद में उन्होंने 137 रन बनाए। अंपायर के इस निर्णय को लेकर काफी हंगामा हुआ था और अब इसे साइट से हटा दिया गया है।



इसके तहत अब इस गेंद का हॉक आई और बॉल बाई बॉल ट्रेजेक्टरी रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। गौरतलब है कि वेबसाइट पर वर्ल्ड कप के प्रत्येक मैच की हर एक गेंद देखी जा सकती है।

रोहित शर्मा को किए गए 'नो बॉल' को लेकर बांग्लादेश में काफी विरोध-प्रदर्शन हुए थे। आईसीसी के अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने भी अंपायरों पर भारत की मदद करने का आरोप लगाया। हालांकि आईसीसी ने इसे खारिज किया था।

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports