क्रिकेट में दिलचस्प वाकया, दो ओवर और चार गेंदबाज

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल ए में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले गए मुकाबले में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसके बारे में क्रिकेट फैंस कभी कल्पना भी नहीं करते होंगे।

दरअसल यह वाकया इंग्लैंड की पारी के दौरान हुआ जब श्रीलंका को दो ओवर डालने के लिए चार गेंदबाजों का इस्तेमाल करना पड़ा। श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 49वां ओवर डालने के लिए रंगना हेराथ को गेंद थमाई। उस वक्त क्रीज पर थे इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जोस बटलर और क्रिस वोक्स।

आइए इस दिलचस्प वाकये पर डालते हैं नजरः  

48.1वें ओवर, हेराथ ने वोक्स को गेंद डाली, लांग ऑफ में खेलकर 1 रन लिया

48.2वें ओवर, हेराथ ने बटलर को गेंद डाली, कवर में खेलकर 1 रन लिया

48.3वें ओवर, हेराथ ने वोक्स को गेंद डाली, कोई रन नहीं

48.4वें ओवर, हेराथ ने वोक्स को गेंद डाली, एक्सट्रा कवर में 1 रन

48.5वें ओवर, हेराथ ने बटलर को गेंद डाली।

यही गेंद है जिस पर हेराथ ने बटलर को यॉर्क करना चाहा लेकिन बटलर ने गेंद पर तेजी से प्रहार किया, जिसे रोकने की कोशिश में श्रीलंकाई गेंदबाज अपनी उंगली को चोटिल कर बैठे। हेराथ के चोटिल होने के बाद मजबूरन कप्तान को तिषारा परेरा को गेंद थमानी पड़ी।

48.6वे ओवर, परेरा ने वोक्स को गेंद डाली, प्वाइंट में खूबसूरत चौका।

अब आखिरी ओवर डालने के लिए कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को श्रीलंका के दो गेंदबाजों की मदद लेनी पड़ी।

49.1वें ओवर, नो बॉल, सुरंगा लकमल ने बटलर को गेंद डाली, स्क्वायर लेग में चौका

49.1वें ओवर, सुरंगा लकमल ने बटलर को गेंद डाली, मिड ऑफ में चौका

49.2वें ओवर, सुरंगा लकमल ने बटलर को गेंद डाली, कोई रन नहीं

49.3वें ओवर, सुरंगा लकमल ने बटलर को गेंद डाली, कोई रन नहीं

49.4वें ओवर, सुरंगा लकमल ने बटलर को गेंद डाली, एक्सट्रा कवर में सिक्स

49.5वें ओवर, नो बॉल, सुरंगा लकमल ने बटलर को गेंद डाली।



यह वहीं गेंद थी, जिसकें के बाद सुरंगा लकमल को गेंद डालने से रोक दिया गया। अंपायर ने ऐसा नियमों के मुताबिक दूसरी हाई फुलटॉस गेंद फेंकने के कारण किया।

इसके बाद इस ओवर की अंतिम दो गेंदें तिलकरत्ने दिलशान ने डाली। आपको बता दें कि श्रीलंका ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीता।  

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports