वर्ल्ड कपः मिसबाह-उल-हक के नाम दो अनोखे रिकॉर्ड 

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के पूल बी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह-उल-हक ने दो अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

जी हां! वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 86 गेंद में 4 चौके की मदद से 56 रन बनाने वाले पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने बगैर कोई शतक लगाए 5000 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है।

उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 160 वनडे मैचों की 147 पारियों में 43.53 की औसत से 5049 रन बनाए हैं, जिसमें 42 अर्धशतक शामिल हैं।




पाकिस्तान के ही पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी 356 मैचों में बगैर शतक जड़े 3717 रन बनाने के साथ इस सूची में दूसरे पायदान पर हैं।

इतना ही नहीं सबसे अधिक उम्र में पांच हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह-उल-हक के नाम हो गया है।

उन्होंने यह उपलब्धि 40 साल 283 दिनों में हासिल की है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कैरेबियाई क्रिकेटर ग्रोर्डन ग्रिनिज के नाम था।  

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports