आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में ब्रैंडन मैकुलम के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में कप्तान के तौर पर ब्रैंडन मैकुलम के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वे वर्ल्ड कप के इतिहास में कप्तान के तौर फाइनल मुकाबले में शुन्य पर आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बन गए है।

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया लेकिन कीवी टीम को शुरुआती झटका कप्तान बैंडन मैकुलम के रूप में लगा। मैकुलम को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पहले ओवर की पांचवी गेंद पर बेहतरीन यार्कर पर बोल्ड किया।



आपको बता दे कि न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में नौ पारियों में 36.44 की औसत से 328 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में 15वें नंबर पर काबिज है।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के ही क्रिकेटर मार्टिन गुप्तिल (547 रन) के नाम है। दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा (541 रन), तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स (482 रन), चौथे नंबर पर ब्रैंडन टेलर (433 रन) जबकि पांचवें नंबर पर भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (412 रन) हैं।


Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports