"कैप्टन कूल़" ने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप के पूल बी के अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराने के साथ ही कप्तान के तौर पर एक और उपलब्धि जोड़ी ली।

जी हां। महेंद्र सिंह धोनी ने विदेश में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के कप्तान के तौर पर वनडे मैचों में मिली जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।




भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज पर 4 विकेट से जीत हांसिल करने के साथ ही विदेशी सरजमीं पर कप्तान के तौर पर 59वीं जीत हासिल की, जबकि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 58 जीत हांसिल की थी।

बता दें कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 45 रन बनाए और रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए नाबाद 51 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत दिलाई। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की लगातार यह चौथी जीत है। 

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports