MITCHELL STARC ON TOP OF THE WORLD
कोहली अपने स्थान पर बरकरार, धवन को फायदा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी रफ्तार और स्विंग से बल्लेबाजों को चौंकाने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क आईसीसी की ओर से जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए है। वर्ल्ड कप 2015 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहने वाले स्टार्क वनडे गेंदबाजी में यह उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के साथ-साथ न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने भी वर्ल्ड कप 2015 में 22 विकेट चटकाए हैं। वहीं कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी नौ स्थान की छलांग लगाते हुए 6 स्थान पर पहुंच गए है और वे दो स्थान में सुधार के साथ करने वाले मिशेल जॉनसन के साथ संयुक्त रूप से छठें स्थान पर हैं। वहीं वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 15 विकेट झटकने वाले द. अफ्रीकी गेंदबाज इमरान ताहिर ने 2 स्थान पर पहुंच गए है। वहीं वर्ल्ड कप में औसत प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली बल्लेबाजों में आईसीस वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान जबकि शिखर धवन एक पायदान की छलांग लगाकर छठें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं द. अफ्रीका के एबी डिविलियर्स शीर्श प बने हुए हैं।