Posts

Showing posts from 2015

वीडियो वायरलः पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के लिए आखिर युवी क्यों करेंगे दुआ?

Image
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच द्वीपक्षीय सीरीज को लेकर भले ही उहापोह की स्थिति हो लेकिन भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहिद आफरीदी को वीडियो मैसेज भेजा है। इस वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में आफरीदी की पेशावर टीम को विश करते हुए युवराज ने कहा, मेरा संदेश पेशावर टीम के लिए है, वे पीएसएल में अच्छा करें। दुआ करेंगे आपके लिए। जिस टीम में शाहिद अफरीदी हैं वो टीम अच्छा ही करेगी ही। हमने इनकी बड़ी गालियां खाईं जब हिंदुस्तान के लिए खेल रहे थे। ये ऊपर से ही हैं लेकिन दिल के बड़े अच्छे हैं। बहुत नरम दिल के हैं। उम्मीद करता हूं कि आप सब मिलकर अच्छा करेंगे, आपके लिए दुआ करेंगे। धन्यवाद।

अब नहीं पड़ेगा ठिठुरना, 250 रुपए में सर्दी भगाएगी भारतीय रेल

Image
मुंबई।   सर्दी के मौसम को देखते हुए रेलवे कैटेरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन अब स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिए भी चद्द और कंबल उपलब्ध कराए। इसके लिए जल्द ही योजना को लांच करने का फैसला किया है। इसके लिए   IRCTC   इसी महीने स्टेशनों पर मौजूद फूड प्लाजा और फास्ट फूड यूनिट्स पर चद्दर, तकिया और कंबल बेचना शूरू करेगी। 140 रुपए में एक तकिया, दो चद्दर और यदि कंबल चाहिए तो 110 रुपए अतिरिक्त देकर 250 रुपए में पूरा बेडरोल किट खरीद सकेंगे। यात्री इसे अपने घर भी ले जा सकेंगे। इतना ही नहीं   IRCTC   के फूड प्लाजा और फास्ट फूड यूनिट्स के अलवा ई-बेडरोल किट को IRCTC   की वेबसाइट से भी बुक कर सकते हैं। हालाकि   IRCTC   ने इसकी शुरुआत परीक्षण के तौर पर शुरू की है। इसके लिए मुंबई के दो टर्मिनस स्टेशन मुंबई सेंट्रल और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को चुना गया है। दिल्ली में नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर भी यह सुविधा उपलब्ध होगी।  IRCTC    के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर एके मनोचा के मुताबिक, इस सुविधा की शुरुआत यात्रियों के बीच किए गए सर्वे के बाद की जा रही है। अभी परीक्
Image
गेंदबाजी कर फंस गए शिखर धवन  नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन दिल्ली टेस्ट में बॉलिंग करने की वजह से सुर्खियों में छा गए हैं। दरअसल, शिखर धवन की गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया। जिसके बाद अब वे आईसीसी के नियमों के तहत जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा हालाकि तब तक धवन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी जारी रख सकते हैं। आईसीसी की ओर से इस संबंध में बीसीसीआई को अवगत करा दिया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन ने गेंदबाजी की थी और तीन ओवर में उन्होंने कुल नौ रन दिए थे। वैसे देखा जाए तो शिखर धवन नियमित तौर पर गेंदबाजी नहीं करते हैं, ऐसे में उन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। उल्लेखनीय है टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका से चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से जीती है। । अब धवन को 14 दिनों के भीतर जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
Image
सचिन के बेटे में दिखी युवी की झलक, जड़ा तूफानी शतक मुंबई । फैंस से ''क्रिकेट के भगवान'' की उपाधि हासिल कर चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते दिखाई पड़ रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित जूनियर टूर्नामेंट में अपनी बैंटिंग से सभी का दिल जीत लिया। हालांकि क्रिकेट फैंस अर्जुन तेंदुलकर की विस्फोटक बैटिंग में स्टार भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की झलक देख रहे हैं।  दरअसल, अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित सचिन तेंदुलकर जिमखान स्टेडियम में खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में सुनील गावस्कर एकादश की ओर से खेलते हुए रोहित एकादश के खिलाफ तूफानी अंदाज में शतक जड़ा। 16 वर्षीय अर्जुन ने इसके लिए महज 42 गेंदों का सामना किया और 118 रन बनाए। क्रिकेट फैंस अर्जुन की इस पारी को युवराज सिंह की पारी की तरह से देख रहे हैं। अर्जुन की इस पारी की बदौलत गावस्कर एकादश ने 218 रन बनाए। आपको बता दें कि लार्ड टेस्ट के दौरान विंटर सीजन में इंग्लैंड के साथ ट्रेनिंग सेशन के दौरान अ
Image
शाहरूख खान ने सायना नेहवाल से कहा, रात में करूंगा फोन और फिर.. बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान पर लाखों लड़किया जान छिड़कती है, लेकिन क्या आपको पता है कि इनमें भारत की नंबर वन बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल भी शामिल है। जी हां! तभी तो जैसे ही इस फेवरेट हीरो के बारे में सायना नेहवाल को पता चला, उन्होंने अपने चहेते अभिनेता से मिलने की ख्वाहिश जाहिर कर दी और शाहरूख खान ने उन्हें निराश भी नहीं किया। दरअसल, शाहरूख खान इन दिनों हैदराबाद में फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग में व्यस्त है। जैसे ही सायना को इसकी खबर लगी, उन्होंने झट से ट्वीट कर शाहरूख खान से मिलने की इच्छा जाहिर कर दी। इस पर शाहरूख खान का ने भी ट्वीट कर सायना ने पूछा, ''प्लीज बताओ आप कब फ्री हो। जल्द मिलने की कोशिश करेंगे।' इस पर सायना ने पूछा ''क्या सर हम कल मिल सकते हैं। आप मुझे बता दीजिए, मैं आ जाउंगी। मैं हैदराबाद में रहती हूं।'' https://twitter.com/NSaina/status/644583760126566404 इस पर शाहरूख खान ने जवाब दिया, आपको रात को फोन करूंगा और आपके आने के लिए सही समय तय करूंगा। आपसे मिलकर अच्छा

Sri Lanka vs India at Colombo 2nd test LIVE

श्रीलंका पर अश्विन का ''पंच'', टीम इंडिया 278 रनों से जीता रविचंद्रन अश्विन की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी (5 विकेट) की बदौलत टीम इंडिया ने पी सारा ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिर दिन श्रीलंका को दूसरी पारी में 134 रनों पर समेट कर 278 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 325 रन बनाकर पहली पारी की बढ़त के आधार पर श्रीलंका को जीत के लिए 413 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन मेजबान टीम के बल्लेबाज दूसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन की फिरकी पर नाचे और पूरी टीम दूसरी पारी में 134 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका की ओर 5वें दिन नाबाद रहे बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज स्कोर 72/2 रन से आगे खेलने के लिए उतरे। 22वें ओवर की पहली गेंद पर भारतीय गेंदबाज उमेश यादव ने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को 23 रनों के निजी स्कोर पर चलता कर दिया। कप्तान मैथ्यूज के बाद बैटिंग के लिए आए दिनेश चांडीमल भी लाहिरू थिरिमाने का ज्यादा देर तक साथ नहीं निभा सके और 27.2वें ओवर में 1

Sri Lanka vs India at Colombo 2nd test LIVE

Image
कोलंबो टेस्टः श्रीलंका को आखिरी दिन जीत के लिए चाहिए 341 रन टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पी सारा ओवल मैदान पर खेल जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 8 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी और मेजबान टीम को जीत के लिए 413 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया की ओर से पारी घोषित किए जाने के बाद ऋद्धिमान साहा (नाबाद 13 रन) और उमेश यादव (नाबाद 4 रन) ड्रेसिंग रूम लौटे। वहीं श्रीलंका ने दूसरी पारी में  चौथे दिन स्टंप्स तक कौशल सिल्वा (1) और कुमार संगकारा (18) का विकेट गंवाकर 72 रन बना लिए थे। क्रीज पर दिमुथ करुणारत्ने (नाबाद 12 रन) और एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 18 रन) मौजूद थे। श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए आखिरी दिन 341 रन चाहिए जबकि उसके पास 8 विकेट शेष हैं। टीम इंडिया की ओर से शनिवार के स्कोर 70/1 से आगे खेलने नाबाद रहे बल्लेबाज मुरली विजय और अजिंक्य रहाणे उतरे। दोनों बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों का बखूबी सामना किया और अर्धशतक जड़े। लेकिन दोनों की बढ़ती साझेदारी को कौशल सिल्वा ने तोड़ा और मुरली विजय को 82 रनों के निजी स्कोर पर पगबाधा कराया। अजिंक्य रहाणे और मुरल

Female fan's embarrassing moment captured on camera

Image
एशेज सीरीजः इस हसीना को उठानी पड़ी शर्मिंदगी और खिलाड़ी भी नहीं चूके मौका क्रिकेट प्रेमियों को एशेज सीरीज का बड़ा ही बेसब्री से इतंजार रहता है, क्योंकि दुनिया की दो धुरंधर क्रिकेट टीमें तनावपूर्ण माहौल में एक दूसरे पर हावी होने का मौका ढूढ़ती रहती है। कई बार इन तनाव भरे मौहाल में भी ऐसी स्थिति बन जाती है जब क्रिकेट फैंस तो क्या मैदान पर खेल रहे खिलाड़ी भी खिलखिला कर हंस पड़ते हैं। कुछ ऐसा ही एशेज सीरीज के लार्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन हुआ जब एक खूबसूरत महिला को शर्मिंदगी उठानी पड़ी और इस वाकये से न सिर्फ स्टैंड में बैठे क्रिकेट फैंस बल्कि मैदान पर खेल रहे क्रिकेटर्स भी हंसी नहीं रोक सके। यह वाकया कैमरे की नजर से भी बच नहीं पाया। आप भी इस वीडियो में इसे देख सकते हैं-

Sri Lanka vs India 2nd test 3rd day live

अमित मिश्रा ने श्रीलंका को नचाया, टीम इंडिया ने बनाई बढ़त भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन शानदार वापसी करते हुए पी सारा ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम को पहली पारी में 306 रनों पर समेट दिया। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ने श्रीलंका पर 87 रनों की बढ़त हासिल की है। वहीं तीसरे दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए थे और उसकी श्रीलंका पर कुल बढ़त 157 रनों की हो गई थी। भारत को पहला झटका लोकेश राहुल के रूप में गिरा। वे दूसरी पारी के पहले ओवर में महज दो रन बनाकर आउट हुए। भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय (नाबाद 39) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 28 रन) तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद ड्रेसिंग रूम में लौटे।   इससे पहले 104/3 के स्कोर से आगे खेलने के लिए श्रीलंका की ओर से कल के नाबाद रहे बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने और एंजेलो मैथ्यूज टीम उतरे। दोनों भारतीय गेंदबाजों का सामना बखूबी सामना करते हुए टीम के स्कोर को 241 रनों तक ले जा पाए थे कि थिरिमाने 62 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। थिरिमाने के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए दि

MS dhoni jump para jumping

Image
धोनी ने पूरी की चौथी जंप, सोशल साइट्स पर वीडियो वायरल टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को भी जंप लगाई हालाकि इसके लिए सैन्य अधिकारियों से उन्हें अनुमति लेनी पड़ी। सैन्य अधिकारियों की अनुमति मिलने के बाद धोनी ने वायुसेना के मालवाहक विमान एएन-32 पर सवार हुए और कुछ देर बाद ही मलपुरा स्थित पैरा ड्रॉपिंग जोन में 1250 फीट की ऊंचाई से चौथी छलांग लगाई। अगर मौसम साफ रहा तो शाम तक धोनी 5वीं जंप भी पूरी कर लेंगे। सेना में ऑरेनरी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी 22 अगस्‍त को वापस लौटना चाह रहे हैं। ऐसे पैराजंपिंग स्कूल के नियम के मुताबिक, धोनी को कुल पांच जंप करना जरूरी है। चूंकि शनिवार और रविवार को स्‍कूल में अवकाश रहता है। इसलिए धोनी गुरुवार को दो छलांग लगाना चाहते थे ताकि शुक्रवार को भी दो बार जंप लगाकर कोर्स पूरा कर सकें।

अजहरूद्दीन के इस रिकॉर्ड की बराबरी से चूके सचिन-द्रविड़-गांगुली, अब क्लार्क की बारी

Image
इंग्लैंड से एशेज सीरीज गंवाने के बाद आलोचकों के निशाने पर आए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस आखिरी टेस्ट मैच में भी उनके पास हमवतन सर डान ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी का शानदार मौका है। दरअसल, माइकल क्लार्क ने 112 टेस्ट मैचों में अब तक 28 शतक जड़े हैं वह सर डान ब्रैडमैन से महज एक शतक पीछे है। हालाकि क्लार्क इस समय फॉर्म में नहीं है और उन्हें अर्धशतक जड़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा रहा है। बता दें कि सर डान ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैचों में 29 शतक जड़े हैं। इतना ही नहीं क्लार्क अगर फॉर्म में वापस आ जाते हैं और आखिरी टेस्ट मैच में शतक जड़ देते हैं तो उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। दरअसल, क्लार्क ने भारत के खिलाफ 2004-05 में टेस्ट डेब्यू करते हुए पहली पारी में शतक जड़ा था और अब आखिरी टेस्ट मैच में शतक लगा देते हैं तो वे ऐसा करने वाले क्रिकेट इतिहास के 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे। क्रिकेट इतिहास में अब तक ऑस्ट्रेलिया के रेगी डफ, बिल पोंसफोर्ड, ग्रेग चैपल और पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन यह कारनामा कर चुके हैं। 

Sri Lanka Vs India LIVE

कोलंबो टेस्ट, दूसरा दिन, स्टंप्सः सिल्वा की बदौलत श्रीलंका ने दिखाया टीम इंडिया को दम लोकेश राहुल के शानदार शतक के बाद कोहली, रोहित और साहा के शानदार अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 393 रन बनाए। वहीं श्रीलंका ने कौशल सिल्वा के शानदार अर्धशतक की मदद से दूसरे दिन स्टंप्स तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए थे। श्रीलंका की ओर से दिमुथ करुणारत्ने और कौशल सिल्वा बैटिंग के लिए उतरे। लेकिन दूसरे ओवर में दिमुथ करुणारत्ने महज 1 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। इसके बाद कौशल सिल्वा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की थी कि संगकारा 32 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। संगकारा के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए लाहिरू थिरिमाने साथी खिलाड़ी सिल्वा का साथ देने के लिए आए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हो पाई थी कि सिल्वा अर्धशतक (51) जड़ने के बाद चलते बने। सिल्वा के आउट होने के बाद लाहिरू थिरिमाने (नाबाद 28 रन) का साथ देने के लिए कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 19 रन)

कैरोलिना मारिक को पछाड़ नंबर बनी सायना

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत को पहला रजत पदक दिलाने वाली सायना नेहवाल ने भारतीय खेल प्रेमियों को एक बार फिर खुशी से उझलने का मौका दिया है। दरअसल, बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) की ओर से गुरुवार को जारी ताजा रैंकिंग में महिला एकल में सायना ने स्पेन की कैरोलिना मारिन को पीछे छोड़ नंबर एक स्थान हासिल कर लिया हैं। बता दें कि वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सायना को स्पेन की कैरोलिन मॉरिन से 16-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा था। हालाकि की हार के बावजूद महिलाओं के वर्ल्ड एकल रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन फिर से हासिल करने की उम्मीदें बढ़ गई थी। गौरतलब है कि वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली सायना नेहवाल पहली भारतीय खिलाड़ी है।

South Africa vs New Zealand 1st odi

Image
अमला का हमला,  न्यूजीलैंड नहीं संभला ओपनर हाशिम अमला (124) के शानदार शतक और उनकी रिली रोसो (89) के साथ दूसरे विकेट के लिए 185 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बुधवार को 20 रनों से हराया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए जवाब में 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 284 रनों पर सिमट गई और उसे 20 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका से जीत के लिए मिले 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही और रही सही कसर नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने पूरी कर दी। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज टॉम लॉथम (60) के बाद केन विलियम्स (47) और जेम्स नीशम (41), कोलिन मुनरो (33) ही बना सके और बाकी के कीवी बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने की कोशिश में चलते बने और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.1 ओवर 284 रनों पर सिमट गई और उसे 20 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेविड वेज, डेल स्टेन वर्नोन फिल

Sri Lanka vs India 2nd Test LIVE

Image
कोहली-लोकेश की रिकॉर्ड साझेदारी, श्रीलंका का सपना टूटा! कोलंबो। लोकेश राहुल के शानदार शतक के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया ने पी सारा ओवल मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए थे। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर मुरली विजय और लोकेश राहुल क्रीज पर उतरे। लेकिन भारतीय टीम को पहला झटका मैच के पहले ही ओवर में लग गया। मुरली विजय को धम्मिका प्रसाद ने बगैर खाता खोले पवेलियन भेज दिया। अभी भारतीय बल्लेबाज संभल भी नहीं पाए थे कि 5वें ओवर में धम्मिका प्रसाद ने अजिंक्य रहाणे को भी 4 रनों के निजी स्कोर पर चलता कर भारतीय टीम में खलबली मचा दी। रहाणे के बाद बैटिंग के लिए भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली क्रीज पर लोकेश राहुल का साथ देने के लिए आए। लेकिन 78 के निजी स्कोर पर कोहली स्लिप में कैच थमा बैठे। हालाकि कोहली ने पवेलियन लौटने से पहले लोकेश राहुल के साथ मिलकर पी सारा ओवल मैदान पर भारत
भारतीय खेल इतिहास के ये हैं महान पल, जिनसे आप है अनजान आज भारत में क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में भी भारतीयों की रुचि बढ़ी है। इसकी बानगी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब देखने को भी मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार भी खिलाड़ियों की मदद को आगे आए है, लेकिन अब भी यह नाकाफी है। एक समय ऐसा भी था जब खिलाड़ियों ने मुश्किल हालातों के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न सिर्फ भारत का नाम रोशन किया बल्कि करोड़ों भारतीयों के आइकन बने। आइए, खिलाड़ियों द्वारा हासिल की गई उन उपलब्धियों पर नजर डालते हैं, जिसने भारत को न सिर्फ गौरवान्वित बल्कि भारतीय खेलों का इतिहास ही बदल डाला।  कर्णम मल्लेश्वरीः भारतीय महिला वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी ने दस साल के शानदार करियर में 11 गोल्ड मेडल और तीन सिल्वर मेडल जीते है। उनकी सबसे बड़ी कामयाबी 2000 सिडनी ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतना रहा। वे भारत की पहली महिला है, जिन्होंने ओलंपिक में पदक जीता। उन्हें खेलों में योगदान के लिए अर्जुन पुरस्कार (1994), राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (1995) और पद्मश्री (1999) से
Image
''भगवान खुद आकर मुझसे कहते कि श्रीसंत दोषी है तो मैं इस पर विश्वास नहीं करती'' आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली की एक अदालत द्वारा सबूतों के अभाव में बरी किए गए भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत के लिए बुरा वक्त अब बीती बात हो गई है। लेकिन इन बुरे वक्त में जब एस श्रीसंत पर हर तरफ से अंगुली उठ रही थी, उस वक्त उनकी पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी ने उनका बखूबी साथ दिया। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में राजस्थान के शाही परिवार से संबंध रखने वाली 22 साल की भुवनेश्वरी कुमारी ने बताया कि जब देश भर में श्रीसंत के मैच फिक्सिंग को लेकर खबरें छाई हुई थी, उस वक्त लोगों की सलाह के बावजूद अपने प्यार से ही शादी का फैसला किया। भुवनेश्वरी कुमारी ने बुरे वक्त को याद करते हुए बताया कि सितंबर 2013 में हमारी शादी तय हुई थी। उस वक्त मैं हैदराबाद में थी। श्रीसंत को यहां मैच खेलना था और हमारी शादी को लेकर चर्चा करने वाले थे। मैं सुबह सोई थी कि सुबह 7 बजे मेरे फोन की रिंग बजी। मुझे टीवी देखने को कहा गया। मुझे लगा कि मेरी शादी को लेकर मीडिया में किसी ने अफवाह उड़ा दी होगी। लेकिन जब टीव
Image
बांग्लादेशी मैगजीन ने उड़ाया खेल भावना का मजाक, भारतीय खिलाड़ियों का ''सिर मूंडा'' नई दिल्ली। बांग्लादेश की एक मैगजीन ने वनडे सीरीज गंवानी वाली टीम इंडिया जमकर मजाक उड़ाया है। इस मैगजीन ने एक तस्वीर छापी है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के सिर मुंडे हुए हैं। इतना ही नहीं मैगजीन ने इस फोटो को अपने कवर पर प्रकाशित किया है। साथ ही तीन मैचों की सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाजों की नाम में दम करने वाले नवोदित बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (13 विकेट) को हाथों में एक कटर लिए हुए दिखाया गया है। तस्वीर में मुस्तफिजुर रहमान के नीचे सात भारतीय खिलाड़ियों को दिखाया गया है, जिनके सर आधे मुंडे हुए हैं। इतना ही नहीं मैगजीन ने टीम इंडिया का मजाक उड़ाते हुए तस्वीर पर लिखा है- मेड बांग्लादेश मुस्तफिजुर कटर मीरपुर के स्टेडियम मार्केट में उपलब्ध है। हमने इसका इस्तेमाल किया है, आप भी कर सकते हैं। फेसबुक पर भी किया पोस्टः बांग्लादेश के नामचीन मैगजीन ने इस अपने फेसबुक अकांउट पर भी शेयर किया है। भारतीय खिलाड़ियों और खेल भावना का मजाक उड़ाने वाले इस पोस्ट को शेयर करने के दौरान तक 4
Image
खेल और खूबसूरती से सोशल मीडिया में छाई यह खिलाड़ी फीफा महिला वर्ल्ड कप 2015 में अमेरिका की ओर से खेल रही 5 फीट 7 इंच लंबी 25 साल की सिडनी लेरॉक्स खेल के साथ-साथ अपनी खूबसूरती की वजह से अक्सर चर्चा में रहती है। उनके कई फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जो लेरॉक्स ने खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। बचपन से ही खेलों के प्रति रूझान रहने के कारण लेरॉक्स कनाडा की ओर से जूनियर लेवल पर कई टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। बाद में 2008 में उन्होंने अमेरिका की अंडर-20 राष्ट्रीय टीम से खेलने का फैसला किया। इसके बाद वे 2012 में अमेरिका की सीनियर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनीं। लेरॉक्स अमेरिका की ओर से 50 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुकी हैं। वे लंदन ओलंपिक 2012 की विजेता अमेरिकी टीम की हिस्सा रही है। वे ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं। 7 मई 1990 को जन्मी लेरॉक्स की कनाडियन मां सैंडी लॉरेक्स कनाडा की सॉफ्टबॉल प्लेयर, जबकि उनके अमेरिकी पिता रे चाडविक बेसबॉल प्लेयर थे। लेरॉक्स के माता-पिता का तलाक उस वक्त हो गया था, जब उनकी मां तीन महीने की प्रेग्नेंट थीं। लेरॉक्स
Image
रोहित-धवन ने ऐेसे कम किया बांग्लादेश से हार का गम टीम इंडिया के ओपनिंग बैट्समैन शिखर धवन और रोहित शर्मा ने बांग्लादेश से पहले वनडे मुकाबले में मिली 79 रनों की करारी हार भले ही भारतीय फैंस पचा नहीं पा रहे हो लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि के बारे में जानने के बाद आप का गम थोड़ा जरूर कम हो जाएगा। जी हां! धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ 95 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के साथ ही धवन-रोहित ने टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग जोड़ी के तौर पर अपने नाम एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, अब वे टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले खिलाड़ी बन गए। दोनों बल्लेबाजों के बीच 42 वनडे पारियों में 2027 रन बनाए हैं। अब उनसे भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग-सचिन तेंदुलकर की सलामी जोड़ी (3919 रन) और सौरव गांगुली- सचिन तेंदुलकर की सलामी जोड़ी (6609 रन) ही आगे हैं।
Image
जब कोहली को धोनी ने सौंपी यह जिम्मेदारी, फैंस हुए हैरान मीरपुर। भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपने फैसले से क्रिकेट फैंस को चौंका दिया। जी हां, उन्होंने बांग्लादेश पारी के 43वें ओवर के दौरान विराट कोहली को विकेटकीपिंग का जिम्मा सौंपा और बाहर चले गए। वहीं विराट कोहली ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और दो ओवर तक विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी बखूबी संभाली। कोहली ने बगैर पैड्स पहले विकेटकीपिंग का दायित्व संभला और यह ओवर भारतीय स्पीड स्टार उमेश यादव ने डाला और शाकिब अल हसन को आउट किया। यह पहला मौका है जब कोहली किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में विकेटकीपिंग की। बाद में धोनी 45वें ओवर में मैदान पर लौटे और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। आपको बता दें कि धोनी इससे पहले कई मौकों पर गेंदबाजी करने के लिए दस्ताने उतार चुके हैं।
Image
एक गेंद पर दो बार धवन हुए आउट,  अंपायर ने नकारा मीरपुर। बांग्लादेश से जीत के लिए मिले 308 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए लंबी होती साझेदारी होती देख मेजबान टीम मुश्किल में पड़ गई थी। इस परेशानी को अंपायर ने भी बढ़ा दिया जब शिखर धवन आउट किए जाने के बावजूद क्रीज पर डटे रहे। दरअसल हुआ यह कि भारतीय पारी के 10वां ओवर मशरफे मुर्तजा फेंक रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद शिखर धवन के बल्ले का अंदरूनी हिस्सा लेती हुए विकेटकीपर मुशफिकर रहीम के दस्तानों में गई लेकिन कैच लपकने की कोशिश में गेंद जमीन पर गिर गई। इस बीच अपील किए जाने पर अंपायर रॉड टकर को लगा कि कैच लपक लिया गया है, और उन्होंने उंगली उठा दी। अंपायर का फैसला देखकर धवन पवेलियन लौटने लगे। इसी बीच एक बांग्लादेशी फील्डर ने गेंद उठाकर स्ट्राइकर छोर पर थ्रो से गिल्लियां बिखेर दी। अब बांग्लादेशी फिल्डर रन आउट की अपील करने लगे, लेकिन अंपायर ने इस अपील को ठुकरा दिया, क्योंकि अंपायर द्वारा पहले गलती से आउट दिए जाने के कारण गेंद डेड हो गई थी और बल्लेबाज भी रन चुराने
Image
बांग्लादेश ने टीम इंडिया को चौंकाया, बनाए पांच नए रिकॉर्ड बांग्लादेश ने मीरपुर के बांग्ला स्टेडियम में शानदार खेल दिखाते हुए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के खिलाफ 307 रन बनाए। टीम इंडिया के खिलाफ 308 रनों का लक्ष्य रखने के साथ ही बांग्लादेश ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए है। आइए इन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं नजरः 1- बांग्लादेश की ओर से सौम्या सरकार और तमीम इकबाल की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ 102 रनों की। यह बांग्लादेश की ओर से टीम इंडिया के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। 2- बांग्लादेश ने पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ 300 से ज्यादा रन बनाए है। इससे पहले बांग्लादेश का टीम इंडिया के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 296 रन था, जिसे उसने 7 जनवरी 2010 को बनाया था। बांग्लादेश को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। 3. बांग्लादेश में स्टार बल्लेबाज शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने बांग्लादेश में 19-19 अर्धशतक जड़े हैं।  4- इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 79 गेंदों पर 100 बनाए। शीर्ष-8 वनडे टीमों के
Image
कैरेबियाई गेंदबाज बिशू ने किया हैरान, दोहराया शेनवार्न का करिश्मा! अपनी लेग स्पिन से दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान करने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज शेनवार्न की उस गेंद को कौन भूल सकता है, ''जिसे बॉल ऑफ सेंचुरी'' कहा गया। इसके ठीक 22 साल बाद यानि 4 जून 1993 के बाद 4 जून 2015 को एक बार फिर वैसी ही गेंद घूमी और बल्लेबाज के ऑफ स्टंप को ले उड़ी। जहां शेन वार्न ने उस वक्त अपनी फिरकी से इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गेटिंग को चौंकाया था तो वहीं इस बार यह कारनामा कैरेबियाई स्पिनर देवेंद्रो बिशू ने कंगारू बल्लेबाज ब्रैंड हॉडिन को आउट कर किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट झटकने वाले विशू की इस गेंद को हालाकि शेन वार्न की गेंद के समकक्ष नहीं रखा जा रहा है लेकिन यह संभवतः उसी तरह की गेंद है। बिशू की गेंद पर जब ब्रैंड हॉडिन आउट हुए तो स्टैंड ''शेन वार्न की बॉल'' के नाम से गूंजा उठा। जब कैरेबियाई गेंदबाज से ब्रैड हॉडिन को डाली गई गेंद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि आप क्या कह रहे हैं। ले
Image
टीम इंडिया को मिला धोनी-कोहली का विकल्प, मिल रही सराहना! भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा? यह सवाल हमेशा से इंडियन फैंस के मन में उभरता रहता है, लेकिन अब दिग्गज क्रिकेटरों ने इस सवाल की गुत्थी भी सुलझा ली है। भारतीय दिग्गज क्रिकेटर धोनी के वनडे से संन्यास के बाद विराट कोहली को इसके लिए सबसे उपयुक्त उत्तराधिकारी के तौर पर और वहीं कोहली की गैरमौजूदगी में इस जिम्मेदारी के काबिल रोहित शर्मा को पाते हैं। दरअसल, टीम इंडिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो दोहरे शतक लगा चुके स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा के खेल में दिन-ब-दिन निखारा आता जा रहा है। इसकी बानगी आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की अगुआई करने के दौरान भी दिखी। पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर टीम इंडिया के लिए इसे बहुत ही शुभ संकेत मान रहे है। दिग्गजों का मानना है कि मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में दो बार आईपीएल खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के उत्तराधिकारी हो सकते हैं। हालाकि इसके लिए उन्हें धोनी और विराट कोहली की अनुपस्थिति का इंतजार क
Image
कुक के नाम एक और रिकॉर्ड, ग्राहम गूच को पछाड़ा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लिश क्रिकेटर एलिस्टेयर कुक ने करियर की एक और उपलब्धि जोड़ ली। न्युजीलैंड की ओर से पहली पारी में मिले 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब एलिस्टेयर कुक क्रीज पर उतरे उस वक्त वे हमवतन पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम गूच के सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड से महज 32 रन पीछे थे, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में शानदार 75 रनों की पारी खेलकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। अब वे इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले पायदान पर है। ग्राहम गूच ने इंग्लैंड की ओर से 118 मैच में 42.58 की औसत से 8900 रन बनाए थे, जिसमें 20 शतक शामिल हैं। वहीं एलिस्टेयर कुक ने 114 मैचों में 46.82 की औसत से 8944 रन बनाए, जिसमें 27 शतक शामिल हैं। गूच को पीछ छोड़कर इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के बाद एलिस्टेयर कुक ने कहा कि यह बहुत ही सुंदर क्षण था। मैं उनके समक्ष कहीं भी नहीं ठहरता, लेकिन यह मेरे लिए बहुत ही महान क्षण था। बता दें कि गूच को पीछे छोड़न
Image
हरभजन की वापसी पर सवाल, कर्ण शर्मा का चयन किस आधार पर ? जून में बांग्लादेश दौरे पर खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए घोषित भारतीय टीम में हरभजन सिंह की वापसी को लेकर मीडिया में काफी सवाल उठाए जा रहे हैं. बिशन सिंह बेदी जैसे महान स्पिनर ने भी इसे पीछे की ओर लौटना करार दिया. कहा जा रहा है कि उनके स्थान पर किसी युवा प्रतिभा को चुना जाना चाहिए था. कुछ इसे धोनी की टेस्ट से विदाई को जोड़ कर देख रहे हैं. कहा जा रहा है कि बीते दो सालों में भज्जी ने ऐसा कौन सा तीर मारा कि उनकी वापसी हो गयी ? सही है कि भज्जी ने ऐसी कोई अचूक गेंदबाजी नहीं की पर हम यह क्यों भूल जाते हैं कि कुंबले और कपिल के बाद सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला पंजाब का यह बेलौस आफ स्पिनर एक अलग क्लास का खिलाड़ी है. हां दिक्कत यह थी कि वह पूर्व टेस्ट कप्तान का भरोसा नहीं जीत सका था. यही उसके ढाई बरस के वनवास का कारण भी बना, इसे बेहिचक स्वीकार करना होगा. श्रीनिवासन और धोनी के संयुक्त कार्यकाल में मौनी बाबा बना दिए गए चयन समिति के सदर संदीप पाटिल अपने कार्यकाल के दौरान पहली बार मीडिया से जम कर मुखातिब हुए. उन्होने भज्जी को लेकर
हरभजन की वापसी पर सवाल, कर्ण  शर्मा का चयन किस आधार पर ? जून में बांग्लादेश दौरे पर खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए घोषित भारतीय टीम में हरभजन सिंह की वापसी को लेकर मीडिया में काफी सवाल उठाए जा रहे हैं. बिशन सिंह बेदी जैसे महान स्पिनर ने भी इसे पीछे की ओर लौटना करार दिया. कहा जा रहा है कि उनके स्थान पर किसी युवा प्रतिभा को चुना जाना चाहिए था. कुछ इसे धोनी की टेस्ट से विदाई को जोड़ कर देख रहे हैं. कहा जा रहा है कि बीते दो सालों में भज्जी ने ऐसा कौन सा तीर मारा कि उनकी वापसी हो गयी ?  सही है कि भज्जी ने ऐसी कोई अचूक गेंदबाजी नहीं की पर हम यह क्यों भूल जाते हैं कि कुंबले और कपिल के बाद सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला पंजाब का यह बेलौस आफ स्पिनर एक अलग क्लास का खिलाड़ी है. हां दिक्कत यह थी कि वह पूर्व टेस्ट कप्तान का भरोसा नहीं जीत सका था. यही उसके ढाई बरस के वनवास का कारण भी बना, इसे बेहिचक स्वीकार करना होगा.  श्रीनिवासन और धोनी के संयुक्त कार्यकाल में मौनी बाबा बना दिए गए चयन समिति के सदर संदीप पाटिल अपने कार्यकाल के दौरान पहली बार मीडिया से जम कर मुखातिब हुए. उन्होने भज्जी को
Image
क्रिस गेल ने युवी को दौड़ाया, दर्शकों ने शोर मचाया  क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच अकसर नोंक-झोक होते हुए आपने कई बार देखी होगी लेकिन आईपीएल-8 में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलूरु के बीच हुए 55वें मुकाबले के दौरान जो दिखा, उसे खेल प्रेमी शायद ही कभी भूल पाए। दरअसल, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलूरु के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले के बेंगलूरु की पारी की 7गेंदे ही फेंकी गई थी तभी बारिश आ धमकी। इस वजह से दोनों टीमों के खिलाड़ी पवेलियन लौटने  लगे। तभी युवराज सिंह ने मजाक के तौर पर क्रिस गेल को धक्का दे दिया। इस पर मस्तमौला क्रिस गेल ने भी बल्ला उठा लिया और युवी की तरफ दौड़ पड़े। दोनों खिलाड़ियों के बीच मस्ती देखकर स्टेडियम में बैठे दर्शकों भी शोर मचाने लगे। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच रद्द होने की वजह से मिले एक अंक के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने 16 अंक हासिल कर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है।
Image
सिद्धू को गाली देकर ट्विटर पर छाए विनोद कांबली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बचपन के मित्र और पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों के भारतीय टीवी कार्यक्रमों में शामिल किए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इसके लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू को न सिर्फ निशाने पर लिया बल्कि ट्वीटर पर अपशब्द कहे। उन्होंने ट्वीट किया, “पाकिस्तानी को हर चैनल में लेकर आते हो, अरे उनसे कहो कि उनके चैनल में हमें गालियां मिलती हैं। हाय हाय पाकिस्तान, ज़िंदाबाद हिंदुस्तान।” विनोद कांबली के ट्विटर लिंक के लिए यहां क्लिक करें सिद्धू के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कांबली ने उन्हें ‘अपनी बक बक चुप करने’ को कहा है। अपने एक ट्वीट में कांबली लिखते हैं, "सिद्धू सिर्फ शायरी में बिजी है, कमेंट कौन करेगा, मेरा बाप। हिम्मत है तो सिद्धू को बोलो मेरा सामना करे.... इसकी तो..." इस तरह के एक के बाद एक कई ट्वीट के कारण वो ट्विटर कई तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है। कई जहां कांबली का समर्थन कर रहे हैं तो कई उन्हें ट्विटर पर पियक्कड़ औ
Image
मुंबई की ओर से भज्जी ने जड़ा सबसे तेज पचासा मुंबई इंडियंस भले ही आईपीएल के 7वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब से 18 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी हो लेकिन उसके बल्लेबाज हरभजन सिंह ने एक समय विपक्षी टीम के कप्तान जार्ज बैली की नींद उड़ा दी थी। हरभजन सिंह की विस्फोटक बल्लेबाजी का ही कमाल था कि 13.4 ओवर में 59 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी मुंबई इंडियंस की टीम ने आखिरी 6 ओवर में 99 रन जोड़ डाले और एक समय करारी शिकस्त की ओर बढ़ती दिख रही अपनी टीम की उम्मीदों को कायम रखा। हालाकि हरभजन का यह प्रयास नाकाफी रहा और मुंबई इंडियंस को 18 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। आईपीएल इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब आखिरी 6 ओवर में किसी टीम ने 99 रन जोड़ डाले। इतना ही नहीं मुंबई इंडियंस की ओर से हरभजन सिंह ने 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और वे अपनी टीम की ओर से ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। इससे पहले मुंबई इंडियंस की ओर कीरोन पोलार्ड ने 20 गेंद में अर्धशतक जड़ा था। हरभजन सिंह ने 24 गेंदों में 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बैटिंग करत
Image
अपूर्वी के बाद जीतू ने भारत की झोली में डाला कांस्य भारत के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज जीतू राय ने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आयोजित विश्वकप निशानेबाजी में रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। जीतू राय ने फाइनल में 181.1 प्वाइंट का स्कोर बनाया लेकिन वे 0.4 प्वाइंट से फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। कोरिया के जिन जोनगोह ने 206.0 के स्कोर के साथ म्यामांर के नाउंग ये टून को हराकर गोल्ड जीता। बता दें कि शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता गुलाबीनगर की अपूर्वी चंदेला ने  निशानेबाजी विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पदर्धा में कांस्य पदक हासिल करने के साथ भारत को रियो ओलम्पिक की योग्यता हासिल कर ली। वे जीतू राय के बाद रियो ओलंपिक की योग्यता हासिल करने वाली दूसरी भारतीय शूटर हैं। 
Image
टी-20 में  ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने गेल आईपीएल-8 के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की ओर से कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। क्रिस गेल ने जैसे ही कोलकाता नाइराइडर्स के खिलाफ 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर 1 रन लेने के साथ ही पारी का 25वां रन लिया वैसे ही वे टी-20 में 7000 रनों के आंकड़े को छू लिया। वे टी-20 में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। क्रिस गेल ने 2005 से अब तक टी-20 फॉर्मेट में कुल 196 मैच खेले हैं और 42.34 की औसत से कुल 7071 रन बनाए, जिसमें 46 अर्धशतक और 13 शतक शामिल हैं। गेल ने टी-20 में 556 चौके और 493 छक्के भी जड़े हैं। टी-20 में बैड हॉज 6363 रनों के साथ दूसरे, 5822 रनों के साथ डेविड हसी तीसरे, 5674 रनों के साथ ब्रैंडन मैकुलम चौथे और 5322 रनों के साथ डेविड वार्नर 5वें स्थान पर हैं, जबकि भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना 188 मैचों में 34.84 की औसत से 5157 रन बनाने के साथ छठें स्थान पर है। रैना का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 109 रन है। आपको बता दें कि आईपीएल

Most successful as captain in IPL

Image
ये हैं आईपीएल के सबसे सफल पांच कप्तान 1- आईपीएल की फ्रेंचाइज टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक 113 मैचों में अगुआई की है, जिसमें 69 में जीत जबकि 43 में हार का सामना करना पड़ा है। वे आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी। 2- गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से आईपीएल में कप्तानी की है। गौतम गंभीर ने आईपीएल में अब 80 मैचों में कप्तानी की जिसमें 47 में जीत जबकि 32 में हार मिली।   3- एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल में डेक्कन चार्जर और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से कप्तान की। उन्होंने 74 मैचों में कप्तानी की जिसमें 35 में जीत और 39 में हार का सामना करना पड़ा। 4- शेन वार्न ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल की ओर से 55 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 30 में जीत और 24 में हार का सामना करना पड़ा है। 5- वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से 52 मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में दिल्ली को 28 में जीत जबकि 24 में हार मिली है।
Image
नशे में धूत आपत्तिजनक हालत में मिला था टीम इंडिया का क्रिकेटर आईपीएल के 8वें सत्र में अभी दो ही मुकाबले हो पाए हैं लेकिन यह एक बार फिर विवादों में आ गया है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट (एसीएसयू) ने यह खुलासा कर सबको हैरानी में डाल दिया है कि पिछले घरेलू सत्र में टीम इंडिया का एक बड़ा खिलाड़ी शराब के नशे में धूत और बिना कपड़ों के पाया गया था। हालांकि इस खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया गया। एसीएसयू यह भी बताया कि यह खिलाड़ी टीम इंडिया के वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा था और अब आईपीएल में भी खेल रहा है। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को 6 महीने पहले एसीएसयू ने होटल में नशे में धुत और आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। आपको बता दें कि आईपीएल-8 को फिक्सिंग और तमाम आरोपों से बचाने के लिए बीसीसीआई क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई की मदद ले रहा है। इस बाबात आईसीसी ने भी माना कि उसकी इकाई आईपीएल के साथ काम कर रही है। हालाकि यह आईसीसी की तरह नहीं बल्कि बीसीसीआई का हिस्सा बनकर काम कर रही है। एसीएसयू ने हर टीम को प्रेजेंटेशन दिया है। इसी
Image
युवी पर प्रशंसकों का फूटा गुस्सा, जमकर निकाली भड़ास! आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने वाले भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने आईपीएल-8 के पहले मुकाबले में अपने खेल से फैंस को निराश किया है। इस दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की ओर से आईपीएल में खेल रहे युवी को लेकर प्रशंसकों को उम्मीद थी कि वे टीम इंडिया में शामिल नहीं किए जाने का जवाब आईपीएल में अपने बल्ले से देंगे, वह भी धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे महज 6 गेंद में 1 चौके की मदद से 9 रन बनाकर चलते बने। ऐसे समय जब दिल्ली डेयरडेविल्स को युवी से शानदार बैटिंग की उम्मीद थी। युवराज सिंह की नाकामी पर उनके प्रशंसकों ने ट्विटर पर नाराजगी जाहिर की है। सिम्पली शलीम नाम के फैंस ने ट्वीट किया - 'अरविंद केजरीवाल और युवराज सिंह दोनों दिल्ली को बड़े महंगे पड़े'। सुमित चक्रवर्ती ने ट्वीट किया है- "दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से वे पहली बार खेल रहे हैं और उनका स्कोर है केवल 9 रन"। एक अन्य प्रशंसक सुमित रंजन दास ने ट्वीट किया - ''युवी के प्रदर्शन से निराश

Chennai Super Kings vs Delhi Daredevils at Chennai

Image
धोनी ने जीता मैच, एल्बी मोर्कल ने फैंस को बनाया अपना मुरीद आईपीएल-8 के दूसरे रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने भले ही दिल्ली डेयरडेविल्स पर 1 रनों से जीत दर्ज की हो लेकिन एक समय एल्बी मोर्कल ने धोनी को चिंता में डाल दिया था। दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से अगर एल्बी मोर्कल को दूसरे छोर से साथ मिलता तो चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ता। मोर्कल को छोड़ दिया जाए तो दिल्ली डेयरडेविल्स के मयंक अग्रवाल (15), केदार जाधव (20) ही दहाई के आंकड़े को छू सके। बाकी के बल्लेबाज अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौटते गए। हालाकि चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों से जीत का श्रेय नहीं छीना जा सकता, जिन्होंने दिल्ली के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। बता दें कि रोमांचक मुकाबले में डेयरडेविल्स को आखिरी छह गेंदों पर जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी और पहली ही गेंद पर मोर्कल ने चौका जड़कर जीत की उम्मीदें जिंदा रखीं। इमरान ताहिर तीसरी गेंद पर रैना के हाथों लपके गए हालांकि इस बीच मोर्कल छोर बदलने में सफल रहे। आखिरी के तीन गेदों पर अब जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी और मोर्कल ने चौथी गेंद पर शान