बांग्लादेश ने टीम इंडिया को चौंकाया, बनाए पांच नए रिकॉर्ड

बांग्लादेश ने मीरपुर के बांग्ला स्टेडियम में शानदार खेल दिखाते हुए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के खिलाफ 307 रन बनाए। टीम इंडिया के खिलाफ 308 रनों का लक्ष्य रखने के साथ ही बांग्लादेश ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए है। आइए इन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं नजरः

1- बांग्लादेश की ओर से सौम्या सरकार और तमीम इकबाल की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ 102 रनों की। यह बांग्लादेश की ओर से टीम इंडिया के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।

2- बांग्लादेश ने पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ 300 से ज्यादा रन बनाए है। इससे पहले बांग्लादेश का टीम इंडिया के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 296 रन था, जिसे उसने 7 जनवरी 2010 को बनाया था। बांग्लादेश को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।








3. बांग्लादेश में स्टार बल्लेबाज शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने बांग्लादेश में 19-19 अर्धशतक जड़े हैं। 

4- इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 79 गेंदों पर 100 बनाए। शीर्ष-8 वनडे टीमों के खिलाफ यह बांग्लादेश की ओर से सबसे तेज 100 रन हैं। वहीं 73 गेंद में बांग्लादेश ने जिंबाब्वे के खिलाफ 100 रन बना चुका है।

5- बांग्लादेश ने 6.4 ओवर यानि 40 गेंद में 50 रन बनाए। यह टीम इंडिया के खिलाफ दूसरा सबसे तेज पचासा है। इससे पहले 2011 में ढाका में बांग्लादेश ने 30 गेंद में 50 रन कूट डाले थे।

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports