South Africa vs New Zealand 1st odi

अमला का हमला,  न्यूजीलैंड नहीं संभला

ओपनर हाशिम अमला (124) के शानदार शतक और उनकी रिली रोसो (89) के साथ दूसरे विकेट के लिए 185 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बुधवार को 20 रनों से हराया।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए जवाब में 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 284 रनों पर सिमट गई और उसे 20 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।









इससे पहले दक्षिण अफ्रीका से जीत के लिए मिले 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही और रही सही कसर नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने पूरी कर दी।

न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज टॉम लॉथम (60) के बाद केन विलियम्स (47) और जेम्स नीशम (41), कोलिन मुनरो (33) ही बना सके और बाकी के कीवी बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने की कोशिश में चलते बने और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.1 ओवर 284 रनों पर सिमट गई और उसे 20 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेविड वेज, डेल स्टेन वर्नोन फिलेंडर और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट जबकि कागिसो राबदा ने 1 विकेट चटकाए।

इससे पहले ओपनर हाशिम अमला (124) के शानदार शतक और उनकी रिली रोसो (89) के साथ दूसरे विकेट के लिए 185 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 304 रनों का पहाड़ सरीखे स्कोर खड़ा किया।

32 वर्षीय अमला ने अपने वनडे करियर का 21 वां शतक बनाया और एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में संयुक्त रूप से नौंवे नंबर पर पहुंच गये हैं।

वह इस समय हमवतन हर्शल गिब्स की बराबरी पर हैं जिन्होंने 248 वनडे में 21 शतक बनाये थे जबकि अमला का यह 119 वां वनडे है। अमला ने 126 गेंदों की अपनी विस्फोटक पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाये।









उन्होंने रोसो के साथ दूसरे विकेट के लिये 33.1 आोवर में 185 रन की साझेदारी की। रोसो ने 112 गेंदों पर 89 रन में छह चौके और तीन छक्के लगाये।

ओपनर मॉर्न वान विक ने 16 ,कप्तान एबी डीविलियर्स ने नौ, डेविड मिलर ने 14 ,फरहान बेहरडियन ने 15 और डेविड वीसे ने 14 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की पारी में 15 वाइड सहित 23 अतिरिक्त रनों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। न्यूजीलैंड की तरफ से एडम मिल्ने ने 51 रन पर दो विकेट और मिशेल मैकक्लेनेगन ने 72 रन पर दो विकेट लिये।

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports