कुक के नाम एक और रिकॉर्ड, ग्राहम गूच को पछाड़ा

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लिश क्रिकेटर एलिस्टेयर कुक ने करियर की एक और उपलब्धि जोड़ ली।

न्युजीलैंड की ओर से पहली पारी में मिले 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब एलिस्टेयर कुक क्रीज पर उतरे उस वक्त वे हमवतन पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम गूच के सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड से महज 32 रन पीछे थे, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में शानदार 75 रनों की पारी खेलकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।



अब वे इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले पायदान पर है। ग्राहम गूच ने इंग्लैंड की ओर से 118 मैच में 42.58 की औसत से 8900 रन बनाए थे, जिसमें 20 शतक शामिल हैं। वहीं एलिस्टेयर कुक ने 114 मैचों में 46.82 की औसत से 8944 रन बनाए, जिसमें 27 शतक शामिल हैं।

गूच को पीछ छोड़कर इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के बाद एलिस्टेयर कुक ने कहा कि यह बहुत ही सुंदर क्षण था। मैं उनके समक्ष कहीं भी नहीं ठहरता, लेकिन यह मेरे लिए बहुत ही महान क्षण था।

बता दें कि गूच को पीछे छोड़ने के बाद सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में वे अब वे 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं संन्यास ले चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट मैचो में 15921 रन बनाने के साथ पहले पायदान पर काबिज हैं।

इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजः 

एलिस्टेयर कुकः 8,944
ग्राहम गूचः 8,900
एलेक स्टीवर्टः 8,463
डेविड ग्रोवरः 8,231
केविन पीटरसनः 8,181
ज्योफ्री बॉयकॉटः 8.114
माइकल एथरटनः 7,728

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports