टी-20 में  ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने गेल

आईपीएल-8 के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की ओर से कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है।

क्रिस गेल ने जैसे ही कोलकाता नाइराइडर्स के खिलाफ 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर 1 रन लेने के साथ ही पारी का 25वां रन लिया वैसे ही वे टी-20 में 7000 रनों के आंकड़े को छू लिया। वे टी-20 में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

क्रिस गेल ने 2005 से अब तक टी-20 फॉर्मेट में कुल 196 मैच खेले हैं और 42.34 की औसत से कुल 7071 रन बनाए, जिसमें 46 अर्धशतक और 13 शतक शामिल हैं। गेल ने टी-20 में 556 चौके और 493 छक्के भी जड़े हैं।



टी-20 में बैड हॉज 6363 रनों के साथ दूसरे, 5822 रनों के साथ डेविड हसी तीसरे, 5674 रनों के साथ ब्रैंडन मैकुलम चौथे और 5322 रनों के साथ डेविड वार्नर 5वें स्थान पर हैं, जबकि भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना 188 मैचों में 34.84 की औसत से 5157 रन बनाने के साथ छठें स्थान पर है। रैना का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 109 रन है।

आपको बता दें कि आईपीएल-8 के पांचवें मैच में क्रिस गेल (96) की तूफानी पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से हरा दिया। नाइट राइडर्स से मिले 178 रनों के लक्ष्य को रॉयल चैलेंजर्स ने सात विकेट खोकर एक ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। 

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports