नशे में धूत आपत्तिजनक हालत में मिला था टीम इंडिया का क्रिकेटर

आईपीएल के 8वें सत्र में अभी दो ही मुकाबले हो पाए हैं लेकिन यह एक बार फिर विवादों में आ गया है।

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट (एसीएसयू) ने यह खुलासा कर सबको हैरानी में डाल दिया है कि पिछले घरेलू सत्र में टीम इंडिया का एक बड़ा खिलाड़ी शराब के नशे में धूत और बिना कपड़ों के पाया गया था। हालांकि इस खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया गया।

एसीएसयू यह भी बताया कि यह खिलाड़ी टीम इंडिया के वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा था और अब आईपीएल में भी खेल रहा है। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को 6 महीने पहले एसीएसयू ने होटल में नशे में धुत और आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था।



आपको बता दें कि आईपीएल-8 को फिक्सिंग और तमाम आरोपों से बचाने के लिए बीसीसीआई क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई की मदद ले रहा है।

इस बाबात आईसीसी ने भी माना कि उसकी इकाई आईपीएल के साथ काम कर रही है। हालाकि यह आईसीसी की तरह नहीं बल्कि बीसीसीआई का हिस्सा बनकर काम कर रही है।

एसीएसयू ने हर टीम को प्रेजेंटेशन दिया है। इसी प्रेजेंटेशन में इस खिलाड़ी का उदाहरण दिया गया, जो छह महीने पहले होटल में आपत्तिजनक हालत में पाया गया था।

आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने खिलाड़ियों को कहा है कि वे संदिग्ध महिलाओं से दूर रहें क्योंकि फिक्सिंग के लिए महिलाओं को हनीट्रैप की तरह उपयोग करते हैं।

दोस्तों व परिवार से भी दूरी बनाए रखें और सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल संभलकर करें। 

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports