कैरोलिना मारिक को पछाड़ नंबर बनी सायना
वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत को पहला रजत पदक दिलाने वाली सायना नेहवाल ने भारतीय खेल प्रेमियों को एक बार फिर खुशी से उझलने का मौका दिया है।
दरअसल, बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) की ओर से गुरुवार को जारी ताजा रैंकिंग में महिला एकल में सायना ने स्पेन की कैरोलिना मारिन को पीछे छोड़ नंबर एक स्थान हासिल कर लिया हैं।
बता दें कि वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सायना को स्पेन की कैरोलिन मॉरिन से 16-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा था। हालाकि की हार के बावजूद महिलाओं के वर्ल्ड एकल रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन फिर से हासिल करने की उम्मीदें बढ़ गई थी।
गौरतलब है कि वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली सायना नेहवाल पहली भारतीय खिलाड़ी है।