एक गेंद पर दो बार धवन हुए आउट,  अंपायर ने नकारा

मीरपुर। बांग्लादेश से जीत के लिए मिले 308 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए लंबी होती साझेदारी होती देख मेजबान टीम मुश्किल में पड़ गई थी।

इस परेशानी को अंपायर ने भी बढ़ा दिया जब शिखर धवन आउट किए जाने के बावजूद क्रीज पर डटे रहे।

दरअसल हुआ यह कि भारतीय पारी के 10वां ओवर मशरफे मुर्तजा फेंक रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद शिखर धवन के बल्ले का अंदरूनी हिस्सा लेती हुए विकेटकीपर मुशफिकर रहीम के दस्तानों में गई लेकिन कैच लपकने की कोशिश में गेंद जमीन पर गिर गई। इस बीच अपील किए जाने पर अंपायर रॉड टकर को लगा कि कैच लपक लिया गया है, और उन्होंने उंगली उठा दी।







अंपायर का फैसला देखकर धवन पवेलियन लौटने लगे। इसी बीच एक बांग्लादेशी फील्डर ने गेंद उठाकर स्ट्राइकर छोर पर थ्रो से गिल्लियां बिखेर दी।

अब बांग्लादेशी फिल्डर रन आउट की अपील करने लगे, लेकिन अंपायर ने इस अपील को ठुकरा दिया, क्योंकि अंपायर द्वारा पहले गलती से आउट दिए जाने के कारण गेंद डेड हो गई थी और बल्लेबाज भी रन चुराने का प्रयास नहीं कर रहा था।

धवन को 15 के स्कोर पर दूसरा जीवनदान था। इससे पहले जब वे 13 रनों पर थे तब रहीम ने रूबेल हुसैन की गेंद पर उनका कैच छोड़ा था।

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports