सचिन के बेटे में दिखी युवी की झलक, जड़ा तूफानी शतक

मुंबई। फैंस से ''क्रिकेट के भगवान'' की उपाधि हासिल कर चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते दिखाई पड़ रहे हैं।

अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित जूनियर टूर्नामेंट में अपनी बैंटिंग से सभी का दिल जीत लिया। हालांकि क्रिकेट फैंस अर्जुन तेंदुलकर की विस्फोटक बैटिंग में स्टार भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की झलक देख रहे हैं। 

दरअसल, अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित सचिन तेंदुलकर जिमखान स्टेडियम में खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में सुनील गावस्कर एकादश की ओर से खेलते हुए रोहित एकादश के खिलाफ तूफानी अंदाज में शतक जड़ा। 16 वर्षीय अर्जुन ने इसके लिए महज 42 गेंदों का सामना किया और 118 रन बनाए।




क्रिकेट फैंस अर्जुन की इस पारी को युवराज सिंह की पारी की तरह से देख रहे हैं। अर्जुन की इस पारी की बदौलत गावस्कर एकादश ने 218 रन बनाए।

आपको बता दें कि लार्ड टेस्ट के दौरान विंटर सीजन में इंग्लैंड के साथ ट्रेनिंग सेशन के दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी बॉलिंग से सभी को हैरान कर दिया था। इतना ही नहीं पाकिस्तान के पू्र्व दिग्गज दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी अर्जुन तेंदुलकर की जमकर तारीफ की थी।

Comments

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports