अजहरूद्दीन के इस रिकॉर्ड की बराबरी से चूके सचिन-द्रविड़-गांगुली, अब क्लार्क की बारी

इंग्लैंड से एशेज सीरीज गंवाने के बाद आलोचकों के निशाने पर आए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

इस आखिरी टेस्ट मैच में भी उनके पास हमवतन सर डान ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी का शानदार मौका है। दरअसल, माइकल क्लार्क ने 112 टेस्ट मैचों में अब तक 28 शतक जड़े हैं वह सर डान ब्रैडमैन से महज एक शतक पीछे है।

हालाकि क्लार्क इस समय फॉर्म में नहीं है और उन्हें अर्धशतक जड़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा रहा है। बता दें कि सर डान ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैचों में 29 शतक जड़े हैं।








इतना ही नहीं क्लार्क अगर फॉर्म में वापस आ जाते हैं और आखिरी टेस्ट मैच में शतक जड़ देते हैं तो उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।

दरअसल, क्लार्क ने भारत के खिलाफ 2004-05 में टेस्ट डेब्यू करते हुए पहली पारी में शतक जड़ा था और अब आखिरी टेस्ट मैच में शतक लगा देते हैं तो वे ऐसा करने वाले क्रिकेट इतिहास के 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे।

क्रिकेट इतिहास में अब तक ऑस्ट्रेलिया के रेगी डफ, बिल पोंसफोर्ड, ग्रेग चैपल और पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन यह कारनामा कर चुके हैं। 

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports