अपूर्वी के बाद जीतू ने भारत की झोली में डाला कांस्य
भारत के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज जीतू राय ने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आयोजित विश्वकप निशानेबाजी में रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता।
जीतू राय ने फाइनल में 181.1 प्वाइंट का स्कोर बनाया लेकिन वे 0.4 प्वाइंट से फाइनल में जगह बनाने से चूक गए।
कोरिया के जिन जोनगोह ने 206.0 के स्कोर के साथ म्यामांर के नाउंग ये टून को हराकर गोल्ड जीता।
बता दें कि शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता गुलाबीनगर की अपूर्वी चंदेला ने निशानेबाजी विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पदर्धा में कांस्य पदक हासिल करने के साथ भारत को रियो ओलम्पिक की योग्यता हासिल कर ली। वे जीतू राय के बाद रियो ओलंपिक की योग्यता हासिल करने वाली दूसरी भारतीय शूटर हैं।
भारत के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज जीतू राय ने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आयोजित विश्वकप निशानेबाजी में रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता।
जीतू राय ने फाइनल में 181.1 प्वाइंट का स्कोर बनाया लेकिन वे 0.4 प्वाइंट से फाइनल में जगह बनाने से चूक गए।
कोरिया के जिन जोनगोह ने 206.0 के स्कोर के साथ म्यामांर के नाउंग ये टून को हराकर गोल्ड जीता।
बता दें कि शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता गुलाबीनगर की अपूर्वी चंदेला ने निशानेबाजी विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पदर्धा में कांस्य पदक हासिल करने के साथ भारत को रियो ओलम्पिक की योग्यता हासिल कर ली। वे जीतू राय के बाद रियो ओलंपिक की योग्यता हासिल करने वाली दूसरी भारतीय शूटर हैं।