जब गंभीर का बल्ला टूटा तो युवी ने ऐसे छेड़ा 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 8वें संस्करण के दौरान कोलकाता और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया मुकाबला ईडन गार्डेन में बैठे दर्शकों के जेहन में हमेशा याद रहेगा।

दरअसर, मैच की दूसरी पारी के दौरान मुकाबल तब हास्यास्पद बन गया जब गौतम गंभीर का बल्‍ला खेलते-खेलते अचानक टूट गया।

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम मुंबई इंडियंस के 169 रन लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी। पारी का दूसरा ओवर आर विनय कुमार डाल डालने के लिए आए। विनय के सामने थे गौतम गंभीर।

पढ़ेंः सायना नेहवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय महिला

विनय ने पहली गेंद फेंकी। इस पर गंभीर ने बल्‍ला अड़ाया, लेकिन उनका बल्‍ला टूटकर दो टुकड़ों में बिखर गया। गंभीर के हाथ में बैट का सिर्फ हैडल ही रह गया था।

हालाकि मैदान पर मौजूद किसी खिलाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचा। इसके बाद आखिरी गेंद पर विकेटकीपर आदित्‍य तारे ने गंभीर का कैच छोड़ दिया।



इस घटना के चंद मिनट बाद ही गंभीर के साथी रहे और दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज युवराज सिंह ने मजाकिया लहजे में एक ट्वीट कर लिखा, "अब ये बैट बिल्कुल गंभीर के साइज़ का है!"

गौरतलब है कि कप्तान गौतम गंभीर के शानदार अर्धशतक और युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तेजतर्रार पारी से मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियन्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल-8 के अपने अभियान की जोरदार शुरूआत की।

पढ़ेंः पूनम पांडे का सपना रह गया अधूरा

गंभीर ने 43 गेंदों पर 57 रन की सधी हुई पारी खेली। उन्होंने मनीष पांडे (24 गेंदों पर 40 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी की लेकिन वह सूर्यकुमार थे जिन्होंने कोलकाता की जीत आसान बना दिया।

सूर्य ने 20 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन की तूफानी पारी खेली जिसकी बदौलत केकेआर ने 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 170 रन बनाकर मुंबई से मुकाबला जीत लिया।

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports