सिद्धू को गाली देकर ट्विटर पर छाए विनोद कांबली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बचपन के मित्र और पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों के भारतीय टीवी कार्यक्रमों में शामिल किए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इसके लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू को न सिर्फ निशाने पर लिया बल्कि ट्वीटर पर अपशब्द कहे। उन्होंने ट्वीट किया, “पाकिस्तानी को हर चैनल में लेकर आते हो, अरे उनसे कहो कि उनके चैनल में हमें गालियां मिलती हैं। हाय हाय पाकिस्तान, ज़िंदाबाद हिंदुस्तान।” विनोद कांबली के ट्विटर लिंक के लिए यहां क्लिक करें सिद्धू के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कांबली ने उन्हें ‘अपनी बक बक चुप करने’ को कहा है। अपने एक ट्वीट में कांबली लिखते हैं, "सिद्धू सिर्फ शायरी में बिजी है, कमेंट कौन करेगा, मेरा बाप। हिम्मत है तो सिद्धू को बोलो मेरा सामना करे.... इसकी तो..." इस तरह के एक के बाद एक कई ट्वीट के कारण वो ट्विटर कई तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है। कई जहां कांबली का समर्थन कर रहे हैं तो कई उन्हें ट्विटर पर पियक्कड़ औ
Posts
Showing posts from April, 2015
- Get link
- X
- Other Apps
मुंबई की ओर से भज्जी ने जड़ा सबसे तेज पचासा मुंबई इंडियंस भले ही आईपीएल के 7वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब से 18 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी हो लेकिन उसके बल्लेबाज हरभजन सिंह ने एक समय विपक्षी टीम के कप्तान जार्ज बैली की नींद उड़ा दी थी। हरभजन सिंह की विस्फोटक बल्लेबाजी का ही कमाल था कि 13.4 ओवर में 59 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी मुंबई इंडियंस की टीम ने आखिरी 6 ओवर में 99 रन जोड़ डाले और एक समय करारी शिकस्त की ओर बढ़ती दिख रही अपनी टीम की उम्मीदों को कायम रखा। हालाकि हरभजन का यह प्रयास नाकाफी रहा और मुंबई इंडियंस को 18 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। आईपीएल इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब आखिरी 6 ओवर में किसी टीम ने 99 रन जोड़ डाले। इतना ही नहीं मुंबई इंडियंस की ओर से हरभजन सिंह ने 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और वे अपनी टीम की ओर से ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। इससे पहले मुंबई इंडियंस की ओर कीरोन पोलार्ड ने 20 गेंद में अर्धशतक जड़ा था। हरभजन सिंह ने 24 गेंदों में 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बैटिंग करत
- Get link
- X
- Other Apps
अपूर्वी के बाद जीतू ने भारत की झोली में डाला कांस्य भारत के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज जीतू राय ने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आयोजित विश्वकप निशानेबाजी में रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। जीतू राय ने फाइनल में 181.1 प्वाइंट का स्कोर बनाया लेकिन वे 0.4 प्वाइंट से फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। कोरिया के जिन जोनगोह ने 206.0 के स्कोर के साथ म्यामांर के नाउंग ये टून को हराकर गोल्ड जीता। बता दें कि शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता गुलाबीनगर की अपूर्वी चंदेला ने निशानेबाजी विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पदर्धा में कांस्य पदक हासिल करने के साथ भारत को रियो ओलम्पिक की योग्यता हासिल कर ली। वे जीतू राय के बाद रियो ओलंपिक की योग्यता हासिल करने वाली दूसरी भारतीय शूटर हैं।
- Get link
- X
- Other Apps
टी-20 में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने गेल आईपीएल-8 के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की ओर से कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। क्रिस गेल ने जैसे ही कोलकाता नाइराइडर्स के खिलाफ 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर 1 रन लेने के साथ ही पारी का 25वां रन लिया वैसे ही वे टी-20 में 7000 रनों के आंकड़े को छू लिया। वे टी-20 में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। क्रिस गेल ने 2005 से अब तक टी-20 फॉर्मेट में कुल 196 मैच खेले हैं और 42.34 की औसत से कुल 7071 रन बनाए, जिसमें 46 अर्धशतक और 13 शतक शामिल हैं। गेल ने टी-20 में 556 चौके और 493 छक्के भी जड़े हैं। टी-20 में बैड हॉज 6363 रनों के साथ दूसरे, 5822 रनों के साथ डेविड हसी तीसरे, 5674 रनों के साथ ब्रैंडन मैकुलम चौथे और 5322 रनों के साथ डेविड वार्नर 5वें स्थान पर हैं, जबकि भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना 188 मैचों में 34.84 की औसत से 5157 रन बनाने के साथ छठें स्थान पर है। रैना का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 109 रन है। आपको बता दें कि आईपीएल
Most successful as captain in IPL
- Get link
- X
- Other Apps
ये हैं आईपीएल के सबसे सफल पांच कप्तान 1- आईपीएल की फ्रेंचाइज टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक 113 मैचों में अगुआई की है, जिसमें 69 में जीत जबकि 43 में हार का सामना करना पड़ा है। वे आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी। 2- गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से आईपीएल में कप्तानी की है। गौतम गंभीर ने आईपीएल में अब 80 मैचों में कप्तानी की जिसमें 47 में जीत जबकि 32 में हार मिली। 3- एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल में डेक्कन चार्जर और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से कप्तान की। उन्होंने 74 मैचों में कप्तानी की जिसमें 35 में जीत और 39 में हार का सामना करना पड़ा। 4- शेन वार्न ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल की ओर से 55 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 30 में जीत और 24 में हार का सामना करना पड़ा है। 5- वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से 52 मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में दिल्ली को 28 में जीत जबकि 24 में हार मिली है।
- Get link
- X
- Other Apps
नशे में धूत आपत्तिजनक हालत में मिला था टीम इंडिया का क्रिकेटर आईपीएल के 8वें सत्र में अभी दो ही मुकाबले हो पाए हैं लेकिन यह एक बार फिर विवादों में आ गया है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट (एसीएसयू) ने यह खुलासा कर सबको हैरानी में डाल दिया है कि पिछले घरेलू सत्र में टीम इंडिया का एक बड़ा खिलाड़ी शराब के नशे में धूत और बिना कपड़ों के पाया गया था। हालांकि इस खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया गया। एसीएसयू यह भी बताया कि यह खिलाड़ी टीम इंडिया के वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा था और अब आईपीएल में भी खेल रहा है। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को 6 महीने पहले एसीएसयू ने होटल में नशे में धुत और आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। आपको बता दें कि आईपीएल-8 को फिक्सिंग और तमाम आरोपों से बचाने के लिए बीसीसीआई क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई की मदद ले रहा है। इस बाबात आईसीसी ने भी माना कि उसकी इकाई आईपीएल के साथ काम कर रही है। हालाकि यह आईसीसी की तरह नहीं बल्कि बीसीसीआई का हिस्सा बनकर काम कर रही है। एसीएसयू ने हर टीम को प्रेजेंटेशन दिया है। इसी
- Get link
- X
- Other Apps
युवी पर प्रशंसकों का फूटा गुस्सा, जमकर निकाली भड़ास! आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने वाले भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने आईपीएल-8 के पहले मुकाबले में अपने खेल से फैंस को निराश किया है। इस दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की ओर से आईपीएल में खेल रहे युवी को लेकर प्रशंसकों को उम्मीद थी कि वे टीम इंडिया में शामिल नहीं किए जाने का जवाब आईपीएल में अपने बल्ले से देंगे, वह भी धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे महज 6 गेंद में 1 चौके की मदद से 9 रन बनाकर चलते बने। ऐसे समय जब दिल्ली डेयरडेविल्स को युवी से शानदार बैटिंग की उम्मीद थी। युवराज सिंह की नाकामी पर उनके प्रशंसकों ने ट्विटर पर नाराजगी जाहिर की है। सिम्पली शलीम नाम के फैंस ने ट्वीट किया - 'अरविंद केजरीवाल और युवराज सिंह दोनों दिल्ली को बड़े महंगे पड़े'। सुमित चक्रवर्ती ने ट्वीट किया है- "दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से वे पहली बार खेल रहे हैं और उनका स्कोर है केवल 9 रन"। एक अन्य प्रशंसक सुमित रंजन दास ने ट्वीट किया - ''युवी के प्रदर्शन से निराश
Chennai Super Kings vs Delhi Daredevils at Chennai
- Get link
- X
- Other Apps
धोनी ने जीता मैच, एल्बी मोर्कल ने फैंस को बनाया अपना मुरीद आईपीएल-8 के दूसरे रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने भले ही दिल्ली डेयरडेविल्स पर 1 रनों से जीत दर्ज की हो लेकिन एक समय एल्बी मोर्कल ने धोनी को चिंता में डाल दिया था। दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से अगर एल्बी मोर्कल को दूसरे छोर से साथ मिलता तो चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ता। मोर्कल को छोड़ दिया जाए तो दिल्ली डेयरडेविल्स के मयंक अग्रवाल (15), केदार जाधव (20) ही दहाई के आंकड़े को छू सके। बाकी के बल्लेबाज अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौटते गए। हालाकि चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों से जीत का श्रेय नहीं छीना जा सकता, जिन्होंने दिल्ली के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। बता दें कि रोमांचक मुकाबले में डेयरडेविल्स को आखिरी छह गेंदों पर जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी और पहली ही गेंद पर मोर्कल ने चौका जड़कर जीत की उम्मीदें जिंदा रखीं। इमरान ताहिर तीसरी गेंद पर रैना के हाथों लपके गए हालांकि इस बीच मोर्कल छोर बदलने में सफल रहे। आखिरी के तीन गेदों पर अब जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी और मोर्कल ने चौथी गेंद पर शान
- Get link
- X
- Other Apps
आईपीएल-8 में भी जागा फिक्सिंग का जिन्न, खिलाड़ी ने की शिकायत बीसीसीआई और आईसीसी भले ही खिलाड़ियों को फिक्सिंग से बचाव के लिए कितने ही जतन कर लें, लेकिन बुकी खिलाड़ियों तक पहुंच ही जाते हैं। आईपीएल-8 में भी मैच फिक्सिंग का ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत खिलाड़ी ने बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट से की है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाड़ी ने बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट से फिक्सिंग को लेकर शिकायत की है। मुंबई के रहने वाले इस खिलाड़ी ने बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट को बताया है कि रणजी में उसके साथ खेलने वाले एक खिलाड़ी ने फिक्सिंग के लिए उसे लालच दिया था। उसे यह ऑफर रणजी के दौरान ड्रेसिंग रूम में उसके साथी ने दिया था। खिलाड़ी के मुताबिक, शुरुआत में उसे लगा कि उसके साथ कोई मजाक कर रहा है, लेकिन बाद में उसे पैसे का लालच दिया गया, तब उसे लगा कि यह गंभीर मामला है। इसकी जानकारी बीसीसीआई के अधिकारियों को दे दी गई है। आपको बता दें कि आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों का नाम आया था। इस मामले
- Get link
- X
- Other Apps
जब गंभीर का बल्ला टूटा तो युवी ने ऐसे छेड़ा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 8वें संस्करण के दौरान कोलकाता और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया मुकाबला ईडन गार्डेन में बैठे दर्शकों के जेहन में हमेशा याद रहेगा। दरअसर, मैच की दूसरी पारी के दौरान मुकाबल तब हास्यास्पद बन गया जब गौतम गंभीर का बल्ला खेलते-खेलते अचानक टूट गया। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम मुंबई इंडियंस के 169 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी। पारी का दूसरा ओवर आर विनय कुमार डाल डालने के लिए आए। विनय के सामने थे गौतम गंभीर। पढ़ेंः सायना नेहवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय महिला विनय ने पहली गेंद फेंकी। इस पर गंभीर ने बल्ला अड़ाया, लेकिन उनका बल्ला टूटकर दो टुकड़ों में बिखर गया। गंभीर के हाथ में बैट का सिर्फ हैडल ही रह गया था। हालाकि मैदान पर मौजूद किसी खिलाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचा। इसके बाद आखिरी गेंद पर विकेटकीपर आदित्य तारे ने गंभीर का कैच छोड़ दिया। इस घटना के चंद मिनट बाद ही गंभीर के साथी रहे और दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज युवराज सिंह ने मजाकिया लहजे में एक ट्वीट कर लिखा, "अब ये बैट
- Get link
- X
- Other Apps
क्रिकेट इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार, जानकर आप होंगे हैरान ! हाल ही में वनडे से संन्यास लेने वाले श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा को दूसरी बार विस्डन क्रिकेट से सम्मानित किया गया। 37 साल के संगकारा भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बाद दो बार सम्मान पाने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं। सहवाग को 2008 और 2009 में जबकि इससे पहले कुमार संगकारा को यह सम्मान 2011 में मिला था। क्रिकेट के 151 वर्षों के इतिहास में पहली बार किसी महिला खिलाड़ी के लिए पुरस्कार की घोषणा करते हुए क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित पत्रिका विजडन ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग को 'लीडिंग वुमैन क्रिकेटर' चुना। लैनिंग ने पिछले साल 49.9 की औसत से एकदिवसीय क्रिकेट में 490 रन बनाए। टी-20 में भी लैनिंग का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने 52.08 की औसत से 625 रन बटोरे। लैनिंग ने इसके साथ ही महिला क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का नया विश्व कीर्तिमान बनाया। इससे पहले इंग्लैंड की सारा टेलर ने 2012 में टी-20 मैचों में 616 रन बनाए थे। विजडन ने हर साल की तरह वर्ष के पांच श्रेष्ठ खिलाड़
Hottest Female Soccer Players 2015
- Get link
- X
- Other Apps
फुटबॉल और खूबसूरती का अद्भुत मिलन एलेक्स मोर्गन अमेरिका की नेशनल फुटबॉल टीम की खिलाड़ी। इतना ही नहीं 25 साल की यह महिला खिलाड़ी पोर्टलैंड थोर्न्स एफसी क्लब की ओर से खेलती है। अमेरिका की होप सोलो भी अमेरिका की राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम की सदस्य है। 33 साल की यह खूबसूरत महिला खिलाड़ी शेटले रीजन क्लब की ओर से भी खेलती हैं। सिडनी लेरॉक्स अमेरिका की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की सदस्य है। 24 साल की यह महिला फुटबॉलर सेटले रीजन एफसी क्लब की ओर से खेलती हैं। तोबिन हीथ अमेरिका की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की सदस्य है। 26 साल की यह खूबसूरत महिला फुटबॉलर पोर्टलैंड थ्रोर्न्स क्लब की ओर से भी खेलती है। सेलिना वैगनर जर्मनी की अंडर-20 राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम की खिलाड़ी हैं। 24 साल की यह महिला फुटबॉलर वीएफएल वुल्फवर्ग क्लब की ओर से भी खेलती हैं।
- Get link
- X
- Other Apps
क्रिकेट में ग्लैमर का तड़का, हर तरफ इनकी खूबसूरती की चर्चा एलिस पेरीः ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिस पेरी ने क्रिकेट और फुटबॉल में 16 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से डेब्यू किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से फुटबॉल कैप मिलने के बाद से जुलाई 2007 में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला। पेरी ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला खिलाड़ी है, जिन्होंने फुटबॉल और क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेला है। ईशा गुहाः अधिकांश भारतीय फैंस इस महिला क्रिकेटर को एक टेलीविजन चैलन पर एंकरिंग करते हुए देखा होगा। यह भारतीय मूल की इंग्लैंड की क्रिकेटर है। राइट ऑर्म फास्ट मीडियम गेंदबाज ने 17 साल की उम्र में भारत के खिलाफ 2002 में टेस्ट में डेब्यू किया था। लौरा मार्शः इंग्लैंड की क्रिकेटर लौर मार्श ने 11 साल की उम्र में खेला था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मीडियम पेस बॉलर के तौर पर की थी। उन्होंने 2006 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। रोसली बर्कः इंग्लैंड की क्रिकेटर रोसली वर्तमान इंग्लिश क्रिकेट टीम का हिस्सा है। वे ऑफ स्पिनर और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करती हैं। वे 2005 एशेज जीतन
- Get link
- X
- Other Apps
युवराज के अच्छे दोस्त धोनी पर फिर भड़के योगराज हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी को अच्छा दोस्त बताने वाले स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता ने एक बार फिर कैप्टन कूल पर हमला बोला है। उन्होंने एक निजी टेलीविजन से बातचीत में कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब धोनी भिखारी बन जाएगा और भीख मांगेगा। उन्होंने कहा कि धोनी कुछ भी नहीं था, लेकिन वह मीडिया की वजह से क्रिकेट का भगवान बना गया है। मीडिया ने उसे आगे बढ़ा दिया है, जो वह कभी नहीं था। उन्होंने कहा कि जिस मीडिया की वजह से वह आगे बढ़ा वहीं आज उन पर हंसता है। वह उन भारतीय प्रशंसकों पर हंसता है जो उसके स्कोर बनाने पर तालियां बजाते हैं। ईमानदारी से कहूं तो यदि मैं मीडियाकर्मी होता तो मैं धोनी को थप्पड़ जड़ देता। आपको बता दें कि युवराज के हरफनमौला खेल की वजह से टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2011 खिताब हासिल किया था। लेकिन वर्ल्ड कप 2015 के लिए पांच भारतीय वरिष्ठ खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने इग्नोर किया था, जिसमें युवराज सिंह भी थे। वर्ल्ड कप अभियान के लिए टीम इंडिया में युवराज का चयन नहीं होने की वजह से उनके पिता योगराज ने इसके लिए धोनी को जि
- Get link
- X
- Other Apps
ट्रैफिक पुलिस ने धोनी पर लगाया जुर्माना भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से रांची की ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना लगाया है। दरअसल, धोनी पर ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में यह जुर्माना लगाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 6 अप्रैल को रांची की सड़कों पर बाइक लेकर निकले थे। वे रांची की सड़कों को बगैर सुरक्षा घेरे के 3 घंटों तक रांची की सड़कों पर घूमते रहे। उस वक्त उनके बाइक पर ट्रैफिक नियमों के अनुरुप नंबर प्लेट नहीं था। जब तक ट्रैफिक पुलिस जुर्माने का चालाना उन्हें थमाती तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वे रांची से बाहर जा चुके थे। ऐसे में धोनी के रिश्तेदार को बुलाया गया और उनके हाथों में जुर्माना थमाया गया। बाद उनके रिश्तेदारों ने जुर्माना राशि अदा भी कर दी।
Sania Mirza-Martina Hingis win Miami Open title
- Get link
- X
- Other Apps
सानिया मिर्जा ने जीता मियामी ओपन खिताब भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने स्विटजरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर मियामी ओपन का महिला डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। सानिया और मार्टिन हिंगिस की जोड़ी ने मियामी ओपन के फाइनल में रूस की जोड़ीदार एकाटेरिना मकारोवा और एलेन वेसनीना की जोड़ी को हराया। सानिया मिर्जा और मार्टिन हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी दूसरी वरीयता प्राप्त रूस की जोड़ी पर भारी पड़ी और उन्हें 7-5, 6-1 से हराया। आपको बता दें कि भारत और स्विट्जरलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 5381235 डॉलर इनामी डब्ल्यूटीए प्रीमियर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सातवीं वरीय जोड़ी को 6-2, 6-4 से हराया।
- Get link
- X
- Other Apps
पहली बार बेटी के साथ सबके सामने नजर आए धोनी-साक्षी भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी पहली बार बेटी जिवा के साथ रांची एयरपोर्ट पर शनिवार को लोगों के सामने आए। बता दें कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उस वक्त ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे थे जब जिवा (6 फरवरी) का जन्म हुआ था। जब धोनी से रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने पूछा कि अपने पहले बच्चे के जन्म की अपेक्षा आपने टीम इंडिया को ज्यादा तवज्जो दी। इस पर धोनी ने कहा कि ऐसा नहीं है- मैं बच्ची का पिता बनकर बहुत ही खुश हूं, मां और बच्चा दोनों ठीक है। लेकिन जहां तक मेरी बात है तो मैं नेशनल ड्यूटी पर था, इसलिए मुझे इंतजार करना पड़ा। आपको बता दें कि धोनी की अगुआई में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2015 में सेमीफाइनल तक सफर पूरा किया। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम से शिकस्त झेलनी पड़ी।
- Get link
- X
- Other Apps
इन भारतीय क्रिकेटरों पर उम्मीदों का बोझ, साख दांव पर आईपीएल-8 का आगाज होने में कुछ दिन ही कुछ ही दिन शेष हैं, लेकिन इसके जरिए जहां युवा क्रिकेटर बेहतर प्रदर्शन कर पहचान बनाने की कोशिश करेंगे वहीं कई ऐसे अनुभवी खिलाड़ी है, जो अपने प्रदर्शन से खोया रुतबा हासिल करने को बेताब होंगे। आइए इन क्रिकेटर पर डालते हैं नजर, जिनकी साख दांव पर है। युवराज सिंहः वर्ल्ड कप 2015 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे युवराज सिंह पर प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरे उतरने का बोझ काफी ज्यादा है। वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किए जाने के बाद वे काफी निराश हो गए थे तब आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 16 करोड़ रुपए में खरीदा। अब प्रशंसक यह जरूर चाहते होंगे कि युवराज सिंह अपने बैट से भारतीय चयनकर्ताओं को करार जवाब दें। वीरेंद्र सहवागः दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए खौफ का पर्याय रहे वीरेंद्र सहवाग का बल्ला लंबे समय से खामोश रहा है। इसकी कीमत उन्हें टीम इंडिया से बाहर रहकर झेलना पड़ रहा है। आईपीएल-7 की नीलामी बोली के दौरान सहवाग को तब झटका लगा जब दिल्ली डेयरडेविल्स के आइकन खि
- Get link
- X
- Other Apps
आईपीएल से पहले रैना "बोल्ड', टीम इंडिया में अब भी कुंवारों की फौज भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना ने शुक्रवार को प्रियंका चौधरी से शादी कर लिया है लेकिन अब भी टीम इंडिया में कुंवारों की लिस्ट लंबी चौड़ी है। आइए इन क्रिकेटरों पर डालते हैं नजरः विराट कोहलीः भारतीय टीम के 26 वर्षीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अक्सर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से संबंधों को लेकर चर्चा में रहे हैं। हाल ही में वे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 1 रन बनाने की वजह से सुर्खियों में आए थे। इसकी वजह से अनुष्का भी चर्चा में रहीं। ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त अनुष्का शर्मा विराट का हाथ पकड़कर एयरपोर्ट से बाहर निकलती देखी गईं। भुवनेश्वर कुमारः भारतीय टीम के मध्यम गति के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी कुंवारे है। भुवनेश्वर कुमार वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने वहां केवल 1 मैच खेला और 1 विकेट लिया। रविंद्र जडेजाः भारतीय क्रिकेट के 26 साल के ऑलराउंडर रविंदर जडेजा को हॉटेस्ट बैचलर है। हालांकि इनका नाम 2013 चेतना झा नामक की लडकी से जुडा था। दोनों की कई तस्व