बैन के खिलाफ मारिया शारापोवा करेंगी अपील
रूस की पूर्व नंबर
एक खिलाड़ी मारिया शारापोवा
पर अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ
(आईटीएफ)
ने
बुधवार को दो साल का प्रतिबंध
लगा दिया।
बता
दें कि शारापोवा को इस साल के
ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रतिबंधित
पदार्थ मेल्डोनियम के सेवन
के लिए पॉजिटिव पाया गया था।
आईटीएफ
ने कहा कि पांच बार की ग्रैंडस्लेम
चैंपियन 29
वर्षीय
शारापोवा पर यह प्रतिबंध इस
वर्ष 26
जनवरी
से लागू होगा जिसका मतलब है
कि शारापोवा का ऑस्ट्रेलियन
ओपन के क्वार्टरफाइनल में
पहुंचने का परिणाम अब रद्द
कर दिया जाएगा।
इस बीच शारापोवा ने अपने फेसबुक पेज पर कहा, 'मैं दो साल के इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील करूंगी।'
Comments