भारत का कमाल, ओलंपिक से पहले रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया से 4-2 से हारने के बाद भी टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।
अब 38 साल बाद पहली बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेसिया से ही होगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने गत मैच में भारतीय टीम को 4-2 से हाराया था।
ऐसे में टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीद ब्रिटेन और बेल्जियम के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी थी। ब्रिटेन और बेल्जियम को फाइनल में पहुंचने के लिए जीत की जरूरत थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला 3-3 से बराबरी पर रहा, जिससे टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।
गौरतलब है कि ओलंपिक से पहले भारतीय टीम के लिए ये बड़ी कामयाबी है क्योंकि 38 साल में पहली बार टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। इससे पहले 1982 में भारतीय टीम को ब्रांज मेडल मिला था।
Comments