लोकेश राहुल ने रचा इतिहास, 39 साल बाद हुआ कुछ ऐसा
भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल
ने जिम्बाब्वे दौरे पर मेजबान
टीम के खिलाफ अपने पहले मुकाबले
में ही शानदार उपलब्धि हासिल
कर इतिहास रच दिया है।
दरअसल,
जिम्बाब्वे
से जीत के लिए मिले 169
रनों
के लक्ष्य का पीछा करने भारतीय
टीम की ओर से डेब्यू मैच खेलने
वाले लोकेश राहुल ने अंबाती
रायुडू के साथ मिलकर मेजबना
टीम के गेंदबाजों की धुनाई
करते हुए शतक जड़ा और टीम को
9
विकेट
से जीत दिलाई।
इस
जीत के साथ ही लोकेश राहुल
भारतीय टीम की ओर से डेब्यू
मैच में शतक जड़कर इतिहास रच
दिया और वो ऐसा करने वाले पहले
भारतीय क्रिकेटर बने।
लोकेश
राहुल ने 115
गेंदों
में 7
चौके
और 1
छक्के
की मदद से नाबाद 100
रन
बनाए। वहीं अंबाती रायुडू
120
गेंदों
में 5
चौके
की मदद से 62
रन
बनाकर नाबाद रहे।
बतौर
ओपनर ऐसा करने वाले पहले
खिलाड़ीः
इतना
ही नहीं लोकेश बतौर ओपनर टेस्ट
और वनडे मैच में शतक जड़ने
वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
बन गए। राहुल ने टेस्ट डेब्यू
2014
में
किया था और मध्यक्रम में खेलते
हुए पहली और दूसरी पारी में
क्रमशः 3
और
1
रन
ही बना सके थे। इसके बाद 6
जनवरी
2015
को
टेस्ट मैच में ओपनिंग का मौका
मिला,
जिसमें
उन्होंने एक छक्के और 13
चौके
की मदद से 110
रन
बनाए थे। और अब वनडे में बतौर ओपनिंग शतक जड़कर टेस्ट और वनडे में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
रॉबिन
उथप्पा को पीछे छोड़ाः
इससे
पहले भारतीय टीम की ओर से डेब्यू
मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने
का रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के
नाम था। उथप्पा ने इंग्लैंड
के खिलाफ 2006
में
शानदार 86
रनों
की पारी खेली थी। लेकिन अब जिम्बाब्वे
के खिलाफ लोकेश राहुल ने शानदार
शतक जड़कर यह रिकॉर्ड अपने
नाम कर लिया है।
अंबाती
रायुडू के नाम उपलब्धिः
भारतीय
क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने
जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद
62
रनों
की पारी खेलने के साथ ही वनडे
करियर की 29
पारियों
में 1000
रन
बनाने के साथ वो संयुक्त रूप
से यह उपलब्धि हासिल करने वाले
चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गए
हैं। भारतीय एकदिवसीय टीम के
कप्तान एमएस धोनी ने भी 29
पारियों
में 1000
रनों
के आंकड़े को छुआ था।
39
साल
बाद हुआ पहली बार ऐसाः
जिम्बाब्वे
से जीत के लिए मिले 169
रनों
के लक्ष्य का पीछा करने भारतीय
टीम की ओर से दो पदार्पण करने
वाले खिलाड़ी लोकेश राहुल और
करुण नायर ने ओपनिंग बैट्समैन
के तौर पर मैदान पर उतरे। 39
साल
बाद यह पहला मौका है जब पदार्पण
करने वाले दो खिलाड़ियों ने
भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग
की।इससे पहले भारतीय टीम की
ओर से 1976
में
पदार्पण करने वाले खिलाड़ी
पार्थसारथी शर्मा और दिलीप
वेंगसरकर ने ओपनिंग की थी।
भारतीय
टीम का खराब
प्रदर्शनः
भारतीय
टीम ने जिम्बाब्वे
से जीत के लिए मिले 169
रनों
के लक्ष्य का पीछा करते
हुए पहले तीस ओवर में सिर्फ
91
रन
बनाए जो पिछले दस सालों में
सबसे खराब प्रदर्शन हैं।
Comments