बगैर महिला-पुरुष के संबंध के धरती पर होगा इंसान का 'अवतार'


क्या महिला-पुरुष के संबंध के बगैर भी इंसान का जन्म हो सकता है। यह बड़ा सवाल है, लेकिन इन दिनों वैज्ञानिक कुछ ऐसे ही काम को अंजाम देने में जुटे हुए हैं।



जी हां! हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की चली तो इंसानों को बनाने के लिए उन्हें माता-पिता की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। बस उन्हें स्क्रैच बुक पर इंसान का खांचा बनाएंगे और उसी के मुताबिक इंसान को लाकर आपके सामने खड़ा करते देंगे।



वैसे देखा जाए तो हॉलीवुड फिल्म 'ब्लेड रनर' कुछ ऐसे ही विषय पर बनाई गई फिल्म है। अब देखना है कि क्या वैज्ञानिक इस कारनामे को कर पाने में सफल होते हैं कि नहीं।






मिली जानकारी के मुताबिक, गत महीने हावर्ड यूनिवर्सिटी के मेडिकल स्कूल में एक गुप्त बैठक हुई थी, जिसमें वैज्ञानिकों ने 'स्क्रैच मैन' का पूरा खाका खींच लिया है। वैज्ञानिक जल्द ही इस पर काम शुरू कर देंगे।



रिपोर्ट के मुताबिक, इस गुप्त बैठक में करीब 130 वैज्ञानिक और कई बड़े कारोबारी मौजूद थे। बैठक में आर्टिफिशल इंसानों के बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। ये आर्टिफिशल इंसानों की तरह हर काम कर पाएंगे।



Comments

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports