मंगल ग्रह पर उगाई गई सब्जियों को अब खा सकते हैं आप!
दरअसल, डच वैज्ञानिकों ने मंगल जैसी परिस्थियां पैदा कर दस फसलों को उगाया, जिसमें से चार फसलों को खाने के लायक पाया है। या यूं कहे कि यदि इन चार फसलों को मंगल ग्रह पर उगाया जाए तो मानव के खाने के लिए ये हानिकारक नहीं रहेंगे।
डच वैज्ञानिकों ने जिन चार फसलों को खाने के लायक पाया है वो है मूली, मटर, राई और टमाटर।
नीदरलैंड के Wageningen University के शोधकर्ताओं ने इसके लिए मंगल जैसी परिस्थितियां पैदा की और दस फसलों को उगाया। इन फसलों में से चार फसलों को शोधकर्ताओं ने मानव के खाने के उपयुक्त पाया।
शोधकर्ताओं के मुताबिक, अागे अब आलू सहित शेष छह फसलों पर अनुसंधान की जरूरत है, जो कि Crowdfunding अभियान के द्वारा समर्थित किया जा रहा है।
Comments