हैदराबाद में मिला पोलियो वायरस, सरकार चलाएगी विशेष अभियान
विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से भले ही भारत को पोलियो मुक्त देश का दर्जा दे दिया गया हो लेकिन हैदराबाद के सीवेज जांच के दौरान विशेष तरह का पोलियो वायरस "वैक्सीन ड्राइव्ड पोलियो वायरस-टाइप टू" पाए जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
इसे गंभीरता से लेते हुए तेलंगाना सरकार ने पोलियो के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के फैसला किया है।
इस बाबत राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव राजकेश्वर तिवारी बताया कि तेलंगाना के अंबरपेट से लिए गए सीवेज के पानी के नमूने की जब लैब में जांच की गई तो उसमें "वैक्सीन ड्राइव्ड पोलियो वायरस-टाइप टू" प्रकार का वायरस पाया गया।
ऐसे में सरकार ने रंगारेड्डी जिले में आगामी 20 से 26 जून तक पोलियो के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ने का फैसला किया है।
Comments