Posts

Showing posts from June, 2016

मंगल ग्रह पर उगाई गई सब्जियों को अब खा सकते हैं आप!

Image
नासा की ओर से मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं की तलाश के बीच एक बड़ी खोज सामने आई हैं। दरअसल , डच वैज्ञानिकों ने मंगल जैसी परिस्थियां पैदा कर दस फसलों को उगाया , जिसमें से चार फसलों को खाने के लायक पाया है। या यूं कहे कि यदि इन चार फसलों को मंगल ग्रह पर उगाया जाए तो मानव के खाने के लिए ये हानिकारक नहीं रहेंगे। डच वैज्ञानिकों ने जिन चार फसलों को खाने के लायक पाया है वो है मूली , मटर , राई और टमाटर। नीदरलैंड के Wageningen University के शोधकर्ताओं ने इसके लिए मंगल जैसी परिस्थितियां पैदा की और दस फसलों को उगाया। इन फसलों में से चार फसलों को शोधकर्ताओं ने मानव के खाने के उपयुक्त पाया। शोधकर्ताओं के मुताबिक , अागे अब आलू सहित शेष छह फसलों पर अनुसंधान की जरूरत है , जो कि Crowdfunding अभियान के द्वारा समर्थित किया जा रहा है। Wageningen University के वरिष्ठ परिस्थिति विज्ञानशास्त्री Wieger Wamelink ने कहा कि हमारी टीम ने मंगल जैसी परिस्थिति उत्पन्न कर कर फसलों को उगाया और पाया कि मूली , मटर , राई और टमाटर मानव के खाने के लिए उपयुक्त है। इनमें

बस देखते रह जाएंगे आप, ये है दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला

Image
  हर किसी के लिए खूबसूरती की परिभाषा अलग - अलग होती है लेकिन अगर वैज्ञानिकों की नजर से देखें तो उनकी कसौटी पर उतरने वाली एक मशहूर मॉडल है। यह कोई और नहीं बल्कि मॉडल , एक्ट्रेस और टीवी प्रजेंटेटर केली ब्रुक है , जिन्हें वैज्ञानिकों ने दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला माना है। वैज्ञानिकों के मुताबिक , परफेक्ट फिगर के लिए महिलाओं की लंबाई 1.68 मीटर , उसके ब्रेस्‍ट , वेट और हिप्‍स की साइज 99-63-91 होती है। यह तब जब उसके शरीर में किसी भी प्रकार की सर्जरी न हुई हो। वैज्ञा निक शोध में पाया कि रोचेस्‍टर में जन्‍मी 32 साल की केली ब्रूक का फ‍िगर एकदम परफेक्‍ट है। इससे पहले टेक्‍सास यून‍िवर्सिटी के एक्‍ट्रेस केंट लॉस को परफेक्‍ट माना गया था।

तस्वीरों में कितनी बदल गई है ऋतिक रोशन की ''बहन''

Image
युवाओं में फिल्मी सितारे को देखना क्रेज होता है लेकिन यदि महज 15 साल की उम्र में किसी सितारे के साथ काम करने का मौका मिले तो फिर क्या कहने।  कुछ ऐसा ही हुआ था , फिल्म अग्निपथ में भोपाल की रहने वाली कनिका तिवारी के साथ।  आइए हम आपको दिखाते हैं कि गुड़िया जैसी दिखने वाली कनिका अब कितनी बदल गई है। ....

इसरो लगाएगा लंबी छलांग, एक साथ 20 उपग्रहों का करेगा प्रक्षेपण

Image
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) आगामी 22 जून को एक मिशन के तहत रिकॉर्ड 20 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा। यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया जाएगा। इस बाबत इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया हाउस को बताया कि मिशन समीक्षा समिति और लांच अधिकरण बोर्ड की आगामी दिनों में बैठक होगी। समीक्षा के बाद काउंटडाउन की अनुमति दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन पीएसएलवी - सी 34 का इस्तेमाल भारत के पृथ्वी निगरानी अंतरिक्ष यान काटरेसैट -2 समेत उपग्रहों को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लांच पैड ( एसएलपी ) से सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर ले जाने में किया जाएगा। इसरो की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक , पीएसएलवी - सी 34 पर ले जाए जाने वाले कुल 20 उपग्रहों का वजन तकरीबन 1288 किलोग्राम है। आपको बता दें कि इसरो ने इससे पहले 2008 में एक मिशन के तहत कक्षा में 10 उपग्रह भेजे थे।

भारत का कमाल, ओलंपिक से पहले रचा इतिहास

Image
ऑस्ट्रेलिया से 4-2 से हारने के बाद भी टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही । अब 38 साल बाद पहली बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेसिया से ही होगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने गत मैच में भारतीय टीम को 4-2 से हार ाया था। ऐसे में टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीद ब्रिटेन और बेल्जियम के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी थी । ब्रिटेन और बेल्जियम को फाइनल में पहुंचने के लिए जीत की जरूरत थी , लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला 3-3 से बराबरी पर रहा , जिससे टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही । गौरतलब है कि ओलंपिक से पहले भारत ीय टीम के लिए ये बड़ी कामयाबी है क्योंकि 38 साल में पहली बार टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही । इससे पहले 1982 में भारतीय टीम को ब्रांज मेडल मिला था ।

रियलिटी शो में 'गंदी हरकत', छिन सकता है मिस ग्रेट ब्रिटेन का ताज

Image
टीवी रियलिटी शो ' लव आइलैंड ' में सेक्स करने की वजह से मिस ग्रेट ब्रिटेन जारा हॉलैंड को अपना ताज गंवाना पड़ सकता है।  विकी पैटिसन के 24 वर्षीय पूर्व ब्वायब्रैंड एलेक्स ब्राउन को रियलिटी शो में आए हुए 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि 20 वर्षीय जारा ने उनके साथ कैमरे के सामने सेक्स करके सभी को हैरत में डाल दिया है।  कैमरे के सामने जारा ने एलेक्स ब्राउन के साथ ओरल सेक्स किया। उधर , मिस ग्रेट ब्रिटेन के प्रवक्ता ने कहा कि हमें जारा के इस व्यवहार के बारे में जानकारी नहीं हैं।  लेकिन हम उनके इस व्यवहार के लिए माफ नहीं कर सकते , क्योंकि हमारे दोनों फाइनलिस्ट और विजेता से सार्वजनिक तौर पर इस तरह के व्यवहार नहीं करने की सलाह दी जाती है। 

70 वर्षों बाद कंडोम में हुआ यह बदलाव !

Image
परिवार नियोजन और यौन संक्रमण से बचाव के लिए बनाया गया उत्‍पाद अब बदलने जा रहा है। जी हां। एडल्‍ट टॉय बनाने वाली कंपनी लीलो (LELO) ने दावा किया है कि उसने एक ऐसा कंडोम बनाया है , जो इतिहास बदल देगा। कंपनी की दावा है कि हेक्सट्म नाम का यह कंडोम फटेगा नहीं बल्कि सूई चुभोने से भी नहीं फटेगा। कंपनी ने इसे बनाने के लिए लेटेक्‍स का एक अलग प्रकार ही उपयोग किया है । साथ ही इसकी डिजाइन में भी बदलाव किया गया है। कंपनी इस तरह के उत्पााद के विकास पर वर्ष 2011 से काम कर रही थी। फिलहाल इस कंडोम को कंपनी की वेबसाइट पर ही प्री - ऑर्डर के तहत बुक किया जा रहा है और 15 अगस्‍त 2016 से इसे बाजार में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि दुनिया में पिछले 70 वर्षों से कंडोम का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन यह पहली बार है कि इसमें बदलाव का दावा किया गया है।

हैदराबाद में मिला पोलियो वायरस, सरकार चलाएगी विशेष अभियान

Image
विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से भले ही भारत को पोलियो मुक्त देश का दर्जा दे दिया गया हो लेकिन हैदराबाद के सीवेज जांच के दौरान विशेष तरह का पोलियो वायरस " वैक्सीन ड्राइव्ड पोलियो वायरस - टाइप टू " पाए जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इसे गंभीरता से लेते हुए तेलंगाना सरकार ने पोलियो के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के फैसला किया है। इस बाबत राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव राजकेश्वर तिवारी बताया कि तेलंगाना के अंबरपेट से लिए गए सीवेज के पानी के नमूने की जब लैब में  जांच की गई तो उसमें " वैक्सीन ड्राइव्ड पोलियो वायरस - टाइप टू " प्रकार का वायरस पाया गया। ऐसे में सरकार ने रंगारेड्डी जिले में आगामी 20 से 26 जून तक पोलियो के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ने का फैसला किया है। 

शमा सिकंदर का बोल्डनेस अवतार

Image
टीवी सीरियल ‘ये मेरी लाइफ है’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शमा सिकंदर एक बार फिर चर्चा में हैं।  कुछ समय पहले ही एक फिल्म ' सेक्सोहॉलिक ' में अपने बोल्ड अवतार की वजह से चर्चा मे छाई शमा ने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करने की वजह से सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं। 

रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' में पियरे-लौरा कार्टर ने किया 'सेक्स'

Image
भारतीय रियलिटी शो 'बिग बॉस' की तरह ब्रिटेन के मशहूर रिएलिटी शो ' बिग ब्रदर ' में घर में दो प्रतियोगी मॉडल मार्को पियरे और अभिनेत्री लौरा कार्टर को संबंध बनाते पाया गया। इतना ही नहीं एक अन्य प्रतियोगी एवलिन एलिस ने लौरा कार्टर के साथ पूल में ब्रेस्ट को पुश करते हुए किस करते हुए दिखाया गया है। इसे देखकर लोगों में खलबली मची हुई है। दरअसल , शो के एक सीन में पियरे और कार्टर को एक साथ एक ही बिस्तर में सोते हुए दिखाया गया। वीडियो से पता चलता है कि सभी के सो जाने के बाद पियरे और कार्टर बिस्तर में कंबल के नीचे एक दूसरे के साथ लिपटे हुए नजर आ रहे थे। हैरानी की बात यह है कि इन सबको करने के लिए पियरे की मंगेतर ने ही इजाजत दी थी। उन्होंने मौका मिलते ही मिस्टर शेफ अभिनेत्री कार्टर के बिस्तर में घुस गए और वो कर दिया जो नहीं करना चाहिए था।

विश्व रक्तदान दिवस विशेषः रक्त दान महादान, रक्तदाता रखें यह ध्यान

Image
सभ्यता का विकास तेजी से होने के बावजूद आज मनुष्य रक्तदान करने से घबराता है। नतीजन , रक्तदान के लिए तमाम प्रयासों के बावजूद लोगों को रक्त खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए 1997 में 14 जून को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वैच्छिक रक्तदान नीति की नींव डाली थी। तब से हर 14 जून को विश्व रक्त दान दिवस मनाया जाता है। भारत में रक्त की जरूरतः दुनिया में रक्तदान में कमी आने सर्जरी आदि की वजह से खून की मांग में इजाफा होने से मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऐसे में विश्व स्वास्थ संगठन इस कमी को दूर करने के लिए प्रयासरत है और 2020 तक उसका लक्ष्य है कि सभी देश अपनी जरूरत के मुताबिक , रक्तदाताओं से रक्त एकत्रित कर सकें। एक अनुमान के मुताबिक , भारत में हर साल औसतन चार करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है , लेकिन रक्त की अनुपलब्धता की वजह से लाखों लोगों की असमय मौत हो जाती है। रक्दान को लेकर भ्रांतियाः भारत में रक्त दान को लेकर तरह - तरह की भ्रांतियां है। इसके चलते लोग रक्तदान करने से बचते हैं। कई लोग सोचते हैं कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी आती है , नियमित रक्तदान से रोग प्

करिश्मा कपूर और संजय की राहें हुई जुदा, अदालत ने लगाई मुहर

Image
बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर और उद्योगपति संजय कपूर का अब आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है। सोमवार को मुबंई की एक पारिवारिक अदालत में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। दोनों काफी समय से अलग रह रहे थे। दोनों में बच्चों के संरक्षण और तलाक को लेकर खुलकर मुद्दे सामने आए थे। आपको बता दें कि यह जोड़ा 2003 में शादी के बंधन में बंधा लेकिन इसके बाद दोनों के संबंधों में खटास आनी शुरू हो गई थी। बहरहाल दोनों ने 2014 में तलाक लेने का फैसला कर लिया और आपसी सहमति से तलाक का मामला दायर किया। आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में दायर केस में करिश्मा ने बच्चो की परवरिश का केस जीत लिया था। हालां कि कोर्ट ने पिता संजय को बच्चों से मिलने और छुट्टियां बिताने की अनुमति दी थी। साथ ही संजय को बच्चों की परवरिश के लिए हर माह दस लाख रुपए चुकाने का आदेश दिया।