वर्ल्ड कप 2015: ये गेंदबाज बल्लेबाजों की उड़ाएंगे नींद

वर्ल्ड कप शुरू होने में कुछ दिन ही बचे हैं और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वर्ल्ड कप में जहां बैट्समैन अपने बल्ले का जलवा दिखाने को बेताब हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्युजीलैंड की पिचों पर अपनी तेजी से गेंदबाज विपक्षी टीम को चौंकने को बेताब है।

आइए वर्ल्ड कप के इस बड़े आयोजन में उन गेंदबाजों पर डालते हैं जो अपनी तेजी और सधी लाइन लेंथ से विपक्षी टीम के बैटिंग लाइन अप को तहस नहस कर सकते हैं-

डेल स्टेनः दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन तेजी और सटीक लाइनलेंथ के से दुनिया भर के बल्लेबाजों के नाक में दम कर देते हैं। 31 साल के इस क्रिकेटर के नाम वनडे में 100 विकेट चटकाया है। इतना ही नहीं आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में भारत के खिलाफ 55 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं। वहीं इस साल जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 रन देकर 3 विकेट झटक कर विपक्षी टीम को चेतावनी दे डाली है।




मिशेल जॉनसनः आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2014 चुने गए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन से उनकी टीम को वर्ल्ड कप के मद्देनजर काफी उम्मीदें हैं। 2014 में खेले गए 10 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 26.64 की औसत से 14 विकेट चटकाए हैं, जिसमें यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट भी शामिल है। इससे पहले जॉनसन ने वर्ल्ड कप 2011 में अपने शानदार गेंदबाजी का प्रदशर्न किया था। पिछले वर्ल्ड कप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदशर्न जिम्बॉब्वे के खिलाफ 19 रन देकर 4 विकेट और न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 रन देकर 4 विकेट था।

जेम्स एंडरसनः आईसीसी वनडे क्रिकटे रैंकिंग में 3 नंबर तक पहुंच चुके इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन किसी भी टीम के बैटिंग लाइन अप को तहस नहस करने का माद्दा रखते हैं। वे इंग्लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की पिचों पर अपनी गेंदबाजी से वह बल्लेबाजों को चौंक सकते हैं। त्रिकोणीय सीरीज में भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में उन्होंने 8.3 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे, जो उनके बेहतरीन फॉर्म को दर्शाता है।

मोर्न मोर्कलः दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्न मोर्कल दुनिया भर के बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से मुश्किल में डालने का मद्दा रखते हैं। वे वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने वनडे में तेजी से 100 विकेट चटकाए। साल 2014 में उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। नवंबर 2014 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर और जनवरी 2015 में शानदार प्रदर्शन कर अपना फॉर्म दिखाया था।

रविचंद्रन अश्विनः भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंद के साथ साथ बल्ले से भी कमाल दिखा सकते हैं। अश्विन के तरकस में कई कई वैरिएसन है विशेषकर मध्य ओवरों में अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को चौंका सकते हैं। वनडे में उनका गेंदबाजी इकॉनमी लगभग 5 रन प्रति ओवर है।


Comments

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports