Posts

Showing posts from February, 2015
Image
डिविलियर्स नहीं तोड़ पाए टीम इंडिया यह अद्भुत रिकॉर्ड कप्तान एबी डिविलियर्स (नाबाद 162) के दूसरे सबसे तेज शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के अपने तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने 409 रनों का लक्ष्य दिया। वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 408 रन बनाने के साथ ही कई रिकॉर्ड बना डाले। आइए इन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजरः * एबी डिविलियर्स ने विश्व कप में अपना चौथा शतक (नाबाद 162) लगाया। उन्होंने 52 गेंदों पर शतक पूरा किया। यह विश्व कप इतिहास का दूसरा सबसे तेज और द. अफ्रीका के लिए सबसे तेज शतक है। विश्व कप में सबसे तेज शतक का रिकार्ड आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन के नाम है, जिन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया था। *डिविलियर्स विश्व कप में चार या उससे अधिक शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे अधिक शतक भारत के सचिन तेंदुलकर (6) के नाम हैं। रिकी पोंटिंग ने पांच शतक लगाए हैं जबकि डिविलियर्स, सौरव गांगुली, मार्क वॉ और माहेला जयवर्दने ने अब तक चार-चार शतक ल...
Image
कपिल देव के इस रिकॉर्ड को छू भी नहीं सका कोई भारतीय क्रिकेटर कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल (147 गेंद, 215 रन, 10 चौका, 16 छक्का) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार दोहरा शतक और कीवी खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम ने सबसे तेज अर्धशतक जड़कर वर्ल्ड कप का रोमांच बढ़ा दिया है। लेकिन वर्ल्ड कप 2015 में अभी भी सबसे तेज शतक जड़ने के रिकॉर्ड को कोई भी क्रिकेटर पीछे नहीं छोड़ पाया है। अब देखना है कि वर्ल्ड कप 2015 में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड टूटता है या नहीं। लेकिन अब तक वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले 5 क्रिकेटरों से आइए आपको कराते हैं रूबरू- केविन ओ ब्रॉयनः ऑयरलैंड के क्रिकेटर केविन ओ ब्रॉयन के नाम वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। ब्रॉयन ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2011 में 50 गेंदों में शतक जड़ा था। उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के की मदद से 113 रन बनाए थे। मैथ्यू हेडनः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप 2007 में 66 गेंदों में शतक जड़ा था। उन्होंने 14 चौके और 4...
Image
श्रीलंकाई टीम का यह कारनामा कर चुकी है टीम इंडिया तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा के शानदार शतकों की बदौलत श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के पूल ए में गुरुवार को बांग्लादेश को 92 रनों से हराया। श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाए, जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 47 ओवर में 240 रनों पर ही सिमट गई और उसे 92 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। श्रीलंका की बांग्लादेश पर जीत के साथ ही कई दिलचस्प रिकॉर्ड भी बने। आइए इन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजरः * श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा वनडे में 400 मैच खेलने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। 400 मैच खेलने वालो की क्लब में शामिल होने वाले कुमार संगकारा तीसरे श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं जबकि सचिन तेंदुलकर (463) एक मात्र गैर श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं। * कुमार संगकारा के अलावा 400 सौ वनडे मैच खेलने वाले अन्य श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं सनथ जयसूर्या (445 मैच) और माहेला जयवर्धने ( 444 मैच)। * बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में नाबाद 161 रनों की पारी खेलने वाले तिलकरत्ने दिलशान एक मात्र सर्वोच्च स्कोरर है। उन्होंने अरविंद डीसिल्वा की ओर से 1...
Image
पाक से जीतकर खुश न हो धोनी, दूर करें यह कमजोरी भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के पहले अभियान में पाकिस्तान को 76 रनों से करारी शिकस्त भले ही दे दी हो लेकिन 22 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से होने वाले मुकाबले में उसकी राह आसान नहीं होगी। बता दें कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को हर बार शिकस्त झेलनी पड़ी है। ऐसे में धोनी के धुरंधरों को दक्षिण अफ्रीका से जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़े तो हैरानी नहीं होगी। वैसे देखा जाए तो भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और विराट कोहली लय में दिख रहे हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने पर टीम इंडिया की बैटिंग और गेंदबाजी पर खुशी जाहिर की थी लेकिन आखिरी 10 ओवरों में जिस तरह भारतीय बल्लेबाजों ने विकेट गंवाए और तेजी से रन बनाने से चूके। यह सिर्फ वर्ल्ड कप मुकाबले में ही नहीं बल्कि त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी के तौर पर उभरी थी। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने शुरुआती ओवर में विकेट संभालकर खेला लेकिन आखिरी 10 ओवर में वे तेजी से रन नहीं जुटा सके। यदि भारतीय बल्लेबाज किसी भी टीम के खिलाफ ...

ICC Cricket World Cup 2015

Image
जीवन मेंडिस का सपना टूटा श्रीलंकाई गेंदबाज जीवन मेंडिस क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए मुकाबले में लसित मलिंगा और चामिंडा वास जैसा कारनामा दोहराने से चूक गए।  दरअसल, न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्तिल और ब्रैंडन मैकुलम ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 15.5 ओवर में   111 रन जोड़े।  लेकिन कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (65 रन, 49 गेंद, 10चौके, 1छक्के) के आउट होने के बाद केन विलियम्सन ने मार्टिन गुप्तिल का साथ देने के लिए आए लेकिन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हो पाई थी कि गुप्लित अर्धशतक से चूक गए और उन्हें सुरंगा लकमल ने उन्हें विकेट के पीछे लपकाया। लकमल के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए रॉस टेलर आए। विलियम्सन और रॉस टेलर ने श्रीलंकाई गेंदबाजों का बखूबी सामना किया और तीसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की।  यह साझेदारी और आगे बढ़ पाती इससे पहले श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 34वां ओवर डालने के लिए जीवन मेंडिस को गेंद थमाई और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किय...

youngest and oldest cricketer in icc cricket world cup 2015

Image
ये हैं World Cup में खेलने वाले युवा और उम्रदराज खिलाड़ी  वर्ल्ड कप 2011 के बाद कई धुरंधर खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। बावजूद इसके वर्ल्ड कप 2015 की स्थिति अलग है। पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में इस बार 30 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा है। सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात में है। इन टीमों में 30 साल से अधिक उम्र के 9 क्रिकेटर जबकि वेस्टइंडीज में न्यूजीलैंड में 7 और ऑस्ट्रेलिया में 6 खिलाड़ी है। टीम इंडिया की बात करें तो भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे सीनियर और उम्रदराज भारतीय क्रिकेटर हैं। वे 33 साल के हैं। इतना ही नहीं इस वर्ल्ड कप में विभिन्न टीमों के कुल 17 खिलाड़ी ऐसे है जिनकी उम्र 35 साल से अधिक है। 2007 में यह आकंड़ा 27 और 2003 में 18 था। आइए वर्ल्ड कप 2015 (ICC Cricket World Cup 2015) में 5 युवा और उम्रदराज क्रिकेटरों पर डालते हैं एक नजरः  युवा क्रिकेटरः उस्मान गनीः वर्ल्ड कप 2015 में अफगानिस्तान की ओर से खेलने वाले दाहिने हाथ के बल्लेबाज उस्मान गनी सबसे युवा क्रिकेटर (18 वर्ष) हैं...
Image
क्या ये खिलाड़ी युवी जैसा दिखा पाएंगे कमाल?  वर्ल्ड कप 2011 में शानदार प्रदर्शन करने वाले धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर है। उन्हें हर चार साल में होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ के लिए इस बार टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में किसी एक भारतीय खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2011 में जैसी भूमिका युवराज सिंह ने निभाई थी वैसा ही प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में करना होगा। आइए उन क्रिकेटरों पर डालते हैं नजर जिनसे युवराज जैसा प्रदर्शन करने की उम्मीद भारतीय प्रशंसक कर रहे होंगे।  सुरेश रैनाः  भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना हालाकि त्रिकोणीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 रनों की शानदार पारी खेलने के अलावा कुछ खास नहीं कर सके थे। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ वार्म-अप मुकाबले में शानदार 75 रनों की पारी के अलावा 1 विकेट चटका कर वर्ल्ड कप के लिए हुंकार भरी है। भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2014 में 17 मैचों में 539 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक, 3 अर्धशतक जड़े हैं। सुरेश रैना से युवी जैसा प्रदर्शन की उम्मीद इसलिए भी बढ़ जाती...
Image
कैप्टन कूल का टूटा भरोसा, दे डाला यह बयान वर्ल्ड कप नजदीक है और क्रिकेट के इस महाकुंभ में गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने के लिए क्रिकेट टीमें तैयार हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने एक बार फिर से निराशाजनक प्रदर्शन किया और उसे 106 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। यह तब है जब वर्ल्ड कप के लिए चयनित भारतीय टीम के बारे में पूर्व भारतीय दिग्गजों ने खूब सराहा था।  लेकिन वर्ल्ड कप से पहले मिल रही लगातार हार से निराश भारतीय कप्तान ने कंगारूओं के खिलाफ अभ्यास मुकाबले से पहले टीम इंडिया की बैटिंग में गहराई की कमी की बात कह कर भारतीय प्रशंसकों को निराश कर दिया है।  धोनी के बयान से ऐसा लगता है कि वे टीम इंडिया को मिल रही हार से निराश हो चुके है और इस टीम से उन्हें जीत की कोई उम्मीद नहीं है।   भारतीय टीम की गेंदबाजी वैसे ही कमजोर कड़ी है लेकिन बल्लेबाज भी जिस तरह से तीन महीने से ऑस्ट्रेलिया  के हालात से रूबरू होने के बाद घुटने टेक दिए हैं, उससे कैप्टन कूल को जीत की उम्मीद नहीं दिख रही है?  वर्ल्ड कप से पहले कप्तान का...
Image
वर्ल्ड कप 2015: ये गेंदबाज बल्लेबाजों की उड़ाएंगे नींद वर्ल्ड कप शुरू होने में कुछ दिन ही बचे हैं और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वर्ल्ड कप में जहां बैट्समैन अपने बल्ले का जलवा दिखाने को बेताब हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्युजीलैंड की पिचों पर अपनी तेजी से गेंदबाज विपक्षी टीम को चौंकने को बेताब है। आइए वर्ल्ड कप के इस बड़े आयोजन में उन गेंदबाजों पर डालते हैं जो अपनी तेजी और सधी लाइन लेंथ से विपक्षी टीम के बैटिंग लाइन अप को तहस नहस कर सकते हैं- डेल स्टेनः दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन तेजी और सटीक लाइनलेंथ के से दुनिया भर के बल्लेबाजों के नाक में दम कर देते हैं। 31 साल के इस क्रिकेटर के नाम वनडे में 100 विकेट चटकाया है। इतना ही नहीं आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में भारत के खिलाफ 55 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं। वहीं इस साल जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 रन देकर 3 विकेट झटक कर विपक्षी टीम को चेतावनी दे डाली है। मिशेल जॉनसनः आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2014 चुने गए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल ज...
Image
इस पाक क्रिकेटर ने टीम इंडिया को ऎसे चेताया!  वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। हालाकि पाकिस्तान न्यूजीलैंड के साथ पहला वनडे मैच 7 विकेट से हार गया। शाहिद आफरीदी की विस्फोटक बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 29गेंद में शानदार 67 रन बनाए, जिसमें 9चौके और 3छक्के शामिल है। शाहिद आफरीदी की इस विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में विपक्षी टीम के गेंदबाजों चेता दिया है। हालाकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मिसबाह-उल-हक को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल सका दमदार पारी नहीं खेल सका। पाकिस्तान के लिए यह चिंता का विषय है। बता दें कि पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी ने वर्ल्ड कप में अपने सबसे तेज शतक जड़ने के रिकॉर्ड को फिर से अपने नाम करने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग कर आगामी मैचों में इसी अंदाज में बैटिंग करने के इरादे जाहिर कर दिये हैं। अब देखना है कि वर्ल्ड कप 2015 के लिए च...