वर्ल्ड कप 2015: ये प्लेयर कर सकते हैं बड़ा उलटफेर
क्रिकेट के महाकुंभ शुरू होने में कुछ दिन ही बचे हैं और खिलाड़ी इस मौके को भुनाने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहते हैं। वर्ल्ड कप में कई खिलाड़ी पहली बार खेल रहे हैं और कुछ ऎसे भी खिलाड़ी हैं, जो इससे पहले भी इस बड़े टूर्नामेंट में अपनी खेल का जलवा दिखा चुके है। आइए उन अनुभवी क्रिकेटरों पर डालते हैं एक नजर जो इससे पहले भी वर्ल्ड कप का हिस्सा बन चुके हैं।


माहेला जयवर्धने: श्रीलंकाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज माहेल जयवर्धने वर्ल्ड कप 2015 में खेलने वाले सबसे अनुभवी क्रिकेटर हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 33 मैच खेले हैं। जयवर्धने ने अंतरराष्ट्रीय करियर 1997 में शुरू किया और यह उनका पांचवा वर्ल्ड कप है। कप्तान के तौर पर माहेला जयवर्धने ने वर्ल्ड कप 2007 में सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीताउ पारी खेली थी।

कुमार संगकारा: श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा चौथी बार वर्ल्ड कप में खेलेंगे। इससे पहले उन्होंने 2003, 2007 और 2011 में क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाया था। संगकारा ने वर्ल्ड कप में 30 मैच खेले हैं। वर्ल्ड कप 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में नाबाद 39 रन जबकि 2007 वर्ल्ड कप में चार अर्धशतकों सहित बरमुंडा के खिलाफ 76 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 54 रनों की पारी खेली थी। वर्ल्ड कप 2011 में श्रीलंकाई टीम के कप्तान के तौर पर उन्होंने 465 रन बनाए थे, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक (111) भी शामिल थी।

ब्रैंडन मैकुलम: ब्रैंडन मैकुलन वर्ल्ड कप 2015 में खेलने वाले सबसे अनुभवी क्रिकेटर हैं। इससे पहले ब्रैंडन मैकुलम ने अब तक इस बड़े टूर्नामेंट तीन बार बल्ले का जौहर दिखाया है और कुल 25 मैच खेले हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप के तीन बड़े टूर्नामेंट में 31.85 की औसत से 414 रन बनाए हैं। मैकुलम ने 2007 वर्ल्ड कप में कनाडा के खिलाफ 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था।

डेनियल विरोटी: न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी पांचवीं बार वर्ल्ड कप में खेलने जा रहे हैं। 1997 में वर्ल्ड क्रिकेट में पदार्पण करने वाले विटोरी ने न्यूजीलैंड की ओर से 1999, 2003, 2007 और 2011 में हिस्सा लिया था। उन्होंने वर्ल्ड कप में अब तक कुल 23 मैच खेले हैं।

शाहिद आफरीदी: पाकिस्तान के हरफनमौला क्रिकेटर शाहिद आफरीदी पाकिस्तान की ओर से इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सबसे अनुभवी क्रिकेटर हैं। लेकिन चार बार क्रिकेट के इस बड़े आयोजन में हिस्सा लेने के बावजूद उनका प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है। उन्होंने 1999, 2003, 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से खेले थे। उनका वर्ल्ड कप में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 2011 में केन्या के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने 16 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। शाहिद आफरीदी ने वर्ल्ड कप में 20 मैच खेले हैं।



क्रिस गेल: अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 1999 में पदार्पण करने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल चौथी बार वर्ल्ड कप में खेलेंगे। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने वनडे में 8800 रन बनाए और 158 विकेट झटके हैं। इतना ही नहीं 21 शतक, 46 अर्धशतक और पांच विकेट के क्लब में लेकर जमैका का यह बल्लेबाज टूर्नामेंट में विपक्षी टीम के निशाने पर होगा। गेल ने वर्ल्ड कप में 20 मैच खेले हैं।

तिलकरत्ने दिलशान: जिम्बॉब्वे के खिलाफ 1999 में अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले तिलकरत्ने दिलशान ने 8500 से अधिक वनडे रन और 300 से अधिक वनडे मैच खेले हैं। वे तीसरी बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड में खेलने जा रहे हैं। वे वर्ल्ड कप 2011 में सर्वोच्च रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। वर्ल्ड कप में दिलशान 20 मैच खेले हैं।

जेम्स एंडरसन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज चौथी बार वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं। एंडरसन ने वर्ल्ड कप 2003 में पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर (29 रन देकर 4 विकेट) को ध्वस्त कर मैन ऑफ द मैच बने। एंडरसन ने वर्ल्ड कप में अब तक 19 मैच खेले हैं।

माइकल क्लार्क: ऑस्ट्रेलिया की ओर से वर्ल्ड कप 2015 में खेलने वाले माइकल क्लार्क सबसे अनुभवी क्रिकेटर हैं। क्लार्क वर्ल्ड कप में तीसरी बार खेलेंगे। वर्ल्ड कप 2007 में नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 93 रन जबकि 2011 में केन्या के खिलाफ 93 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य शेन वाटसन दूसरे सबसे वर्ल्ड कप में खेलने वाले दूसरे अनुभवी क्रिकेटर हैं। क्लार्क ने वर्ल्ड कप में अब तक 18 मैच खेले हैं।

यूनिस खान: पाकिस्तान के स्टार बैट्समैन यूनिस खान ने 2003, 2007 और 2011 वर्ल्ड कप हिस्सा लिया था। यह उनका चौथा वर्ल्ड कप है। वर्ल्ड कप 2011 में उन्होंने शानदार खेल दिखाया था, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ 72 और केन्या के खिलाफ 50 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान की ओर से वर्ल्ड कप में खेलने वाले दूसरे सबसे अनुभवी क्रिकेटर हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

Most Beautiful Women in Sports