वर्ल्ड कप के टॉप टेन बैट्समैन
अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी क्रिकेट
वर्ल्ड कप 2015 का शुरू होने वाला है। वर्ल्ड कप में दुनिया की 14 देशों की टीमें
हिस्सा ले रही है।
पिछले 10 वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी गेंद और बल्ले के
बीच रोमांचक संघर्ष देखने को मिलेगा। अब तक हुए 10 वर्ल्ड कप संस्करण में
बल्लेबाजों जिस तरह धूम मचाई थी, वैसा ही प्रदर्शन की उम्मीद क्रिकेट प्रशंसक पाले
हुए हैं।
आइए उन क्रिकेटरों पर डालते नजर हैं जिन्होंने अपने बल्ले चार साल
पर आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में बल्ले से धूम मचाया है।
सचिन तेंदुलकर: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी क्रिकेट
वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 45
मैचों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए हैं, जिसमें 241 चौके और 27 छक्के शामिल
हैं। वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले सचिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
रिकी पोटिंग से एक मैच पीछे हैं।
रिकी पोटिंग: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व
कप्तान रिकी पोटिंग ने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में मास्टर
ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर है। उन्होंन वर्ल्ड कप के 46 मैचों
में 45.86 की औसत से 1743 रन बनाए हैं, जिसमें 145 चौके और 31 छक्के शामिल हैं।
रिकी पोटिंग वर््ल्ड कप में सर्वाधिक मैच खेलने वाले क्रिकेटर हैं।
ब्रॉयन लारा : पूर्व कैरेबियाई कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रॉयन लारा
ने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर है। उन्होंने
वर्ल्ड कप के 34 मैचों में 42.24 की औसत से 1225 रन बनाए हैं, जिसमें 124 चौके और
17 छक्के शामिल हैं।
सनथ जयसूर्याः श्रीलंका के पूर्व कप्तान और
स्ट्रोक प्लेयर सनथ जयसूर्या ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची
में चौथे नंबर परह है। उन्होंन वरल्ड कप के 38 मैचों में 34.26 की औसत से 1165 रन
बनाए, जिसमें 120 चौके और 27 छक्के शामिल हैं।
जैक्स कैलिस: दक्षिण
अफ्रीकी पूर्व हरफनमौल क्रिकेटर जैक्स कैलिस ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने
के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। कैलिस ने वर्ल्ड कप के 36 मैचों में 74.40 की
औसत से 1148 रन बनाए हैं, जिसमें 86 चौके और 13 छक्के शामिल हैं।
एडम
गिलक्रिस्टः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट वर्ल्ड में
सर्वाधिक रन बनाने के मामले में छठें नंबर पर हैं। गिलक्रिस्ट ने वर्ल्ड कप के कुल
31 मुकाबलों में 36.14 की औसत से 1085 रन बनाए हैं, जिमसें 141 चौके और 19 छक्के
शामिल हैं।
जावेद मियांदादः पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद
मियांदाद वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में सातवें नंबर पर है।
उन्होंने वर्ल्ड कप के 33 मुकाबलों में 43.32 की औसत से 1083 रन बनाए हैं, जिसमें
72 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।
स्टीफन फ्लेमिंगः वर्ल्ड कप में
सर्वाधिक रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टीफन फ्लेंमिंग
8वें नंबर पर हैं। उन्होंने 33 मैचों में 35.83 की औसत से 1075 रन बनाए हैं, जिसमें
135 चौके और 11 छक्के शामिल हैं।
हर्शल गिब्स: दक्षिण अफ्रीका के
पूर्व सलामी बल्लेबाज गिब्स वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 9वें
स्थान पर है। गिब्स ने वर्ल्ड कप के 25 मुकाबलों में 56.15 की औसत से 1067 रन बनाए
हैं, जिसमें 106 चौके और 28 छक्के शामिल हैं।
अरविंद डी सिल्वा:
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर अरविंद डी सिल्वा वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के
मामले में 10वें स्थान पर है। उन्होंने वर्ल्ड कप के 35 मुकाबलों में 36.68 की औसत
से 1064 रन बनाए हैं, जिसमें 107 चौके और 15 छक्के शामिल हैं।
Comments