वर्ल्ड कप 2015: ये प्लेयर कर सकते हैं बड़ा उलटफेर क्रिकेट के महाकुंभ शुरू होने में कुछ दिन ही बचे हैं और खिलाड़ी इस मौके को भुनाने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहते हैं। वर्ल्ड कप में कई खिलाड़ी पहली बार खेल रहे हैं और कुछ ऎसे भी खिलाड़ी हैं, जो इससे पहले भी इस बड़े टूर्नामेंट में अपनी खेल का जलवा दिखा चुके है। आइए उन अनुभवी क्रिकेटरों पर डालते हैं एक नजर जो इससे पहले भी वर्ल्ड कप का हिस्सा बन चुके हैं। माहेला जयवर्धने: श्रीलंकाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज माहेल जयवर्धने वर्ल्ड कप 2015 में खेलने वाले सबसे अनुभवी क्रिकेटर हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 33 मैच खेले हैं। जयवर्धने ने अंतरराष्ट्रीय करियर 1997 में शुरू किया और यह उनका पांचवा वर्ल्ड कप है। कप्तान के तौर पर माहेला जयवर्धने ने वर्ल्ड कप 2007 में सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीताउ पारी खेली थी। कुमार संगकारा: श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा चौथी बार वर्ल्ड कप में खेलेंगे। इससे पहले उन्होंने 2003, 2007 और 2011 में क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाया था। संगकारा ने वर्ल्
Posts
Showing posts from January, 2015
- Get link
- X
- Other Apps
वर्ल्ड कप नजदीक, टीम इंडिया के शेर हो रहे ढेर वर्ल्ड कप नजदीक है लेकिन टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद त्रिकोणीय सीरीज में भी भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी है। यह तब है जब धोनी एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर काफी समय बिताया और यहां के हालात के मुताबिक ढलने का पूरा मौका मिला। आइए भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों द्वारा त्रिकोणीय सीरीज में किए गए अब तक के प्रदर्शन पर डालते हैं नजर, जिनसे क्रिकेट प्रेमियों बेहतर की उम्मीद की थी। लेकिन इन्होंने अपने प्रदर्शन से वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की खिताबी बचाव की संभावनाओं पर पानी फेर दिया है। अजिंक्य रहाणे: भारतीय सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट मैच में भले ही जूझारू प्रदर्शन किया है लेकिन वर्ल्ड कप के मद्देनजर उनका प्रदर्शन बेहतरीन नहीं कहा जा सकता है। अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12, ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के खिलाफ 33, सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 28 (बारिश से प्रभावित मुकाबला) और पर्थ में 73 रन बनाए। शिखर धवन: भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के
- Get link
- X
- Other Apps
वर्ल्ड कप में धूम मचाएंगे ये बल्लेबाज वर्ल्ड कप नजदीक है और हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबीडिविलियर्स ने 31 गेंद में सबसे तेज शतक जड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। डिविलियर्स ने अपने बल्ले से तूफानी अंदाज में शतक जड़कर विपक्षी टीमों को चेतावनी दे दी है। लेकिन आप को बता दें कि विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों में एक मात्र डिविलयर्स ही नहीं है जो वर्ल्ड कप में कहर बरपा सकते हैं। आइए उन क्रिकेटरों पर डालते है नजर जो वरल्ड कप 2015 में कहर बरपा सकते हैं। कोरी जे एंडरसन: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी जे एंडरसन ने जनवरी 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में शतक जड़कर नया रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 31 गेंद में शतक जड़कर एंडरसन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। एंडरसन ने उस मैच में 47 गेंदों में नाबाद 131 रन बनाए थे, जो उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। वर्ल्ड कप में कीवी टीम का यह बल्लेबाज गेंद के साथ-साथ कमाल दिखाने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहेगा। शाहिद आफरीदी: पाकिस्तान के विस्
- Get link
- X
- Other Apps
वर्ल्ड कप के टॉप टेन बैट्समैन अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 का शुरू होने वाला है। वर्ल्ड कप में दुनिया की 14 देशों की टीमें हिस्सा ले रही है। पिछले 10 वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी गेंद और बल्ले के बीच रोमांचक संघर्ष देखने को मिलेगा। अब तक हुए 10 वर्ल्ड कप संस्करण में बल्लेबाजों जिस तरह धूम मचाई थी, वैसा ही प्रदर्शन की उम्मीद क्रिकेट प्रशंसक पाले हुए हैं। आइए उन क्रिकेटरों पर डालते नजर हैं जिन्होंने अपने बल्ले चार साल पर आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में बल्ले से धूम मचाया है। सचिन तेंदुलकर: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 45 मैचों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए हैं, जिसमें 241 चौके और 27 छक्के शामिल हैं। वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले सचिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग से एक मैच पीछे हैं। रिकी पोटिंग: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने वर्ल्ड
- Get link
- X
- Other Apps
डेल स्टेन और सदी की सबसे खराब गेंद ! हर क्रिकेटर को कभी न कभी मैदान पर बुरे दौर से गुजरना पड़ता है लेकिन कई बार शानदार फॉर्म के बावजूद खिलाड़ी कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिसके लिए वे कल्पना भी नहीं करते होंगे। कुछ ऐसा ही दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन किया है। डेल स्टेन को ऐसी गेंद डालते देख क्रिकेट विशेषज्ञ ही नहीं बल्कि खेल प्रेमी भी चौंक गए थे। दरअसल, हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान डेल स्टेन ने ऐसी गेंद डाली, जिसे सदी का सबसे खराब गेंद माना जा रहा है। वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 69 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए थे और क्रीज पर थे दिनेश रामदीन और ब्लैकवुड। 70वां ओवर फेंकने के लिए डेल स्टेन आए। स्ट्राइक पर थे ब्लैकवुड। ब्लैकवुड ने स्टेन की पहली गेंद को मिड ऑफ में खेलकर 1 रन लिया और छोर बदला। अब दूसरी गेंद को खेलने के लिए रामदीन सामने थे। रामदीन ने दूसरी गेंद को स्क्वायर लेग में खेलकर 1 रन लिया। तीसरी, चौथी और पांचवी गेंद को ब्लैकवुड ने खेला और कोई रन नहीं बना सके
- Get link
- X
- Other Apps
एक नजर: क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबनी में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 शुरू हो रहा है। इसके लिए क्रिकट टीमों के बीच जोर आजमाईश शुरू हो गई है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी भी अपने कमियों को दूर करने के लिए जुटे हुए ताकि वे शानदार प्रदर्शन कर सके। लेकिन अब तक 10 वर्ल्ड कप का आयोजन हो चुका है, जिसमें 10 क्रिकेटरों ने फाइनल मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम कर क्रिकेट इतिहास में दर्ज कराया है। आइए इन क्रिकेटरों पर डालते हैं नजर हैं: 1975: क्लाइव लॉयड, वेस्टइंडीज (102 रन) क्रिकेट के इतिहास में निर्धारित ओवर वाले मुकाबले का यह पहला वर्ल्ड मुकाबला था। दुनिया की दो दिग्गज टीमों ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। ऑस्ट्रेलिया से टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी कैरेबियाई टीम ने क्लाइव लॉयड के शानदार शतक की बदौलत 60 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। क्लाइव लॉयडन ने उस वक्त 85 गेंदों का सामना