आखिर क्यों आईसीसी सोचने को होगी मजबूर?
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को भले ही इंग्लैंड से नौ रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी हो, लेकिन भारतीय महिला खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स की पिच पर जिस तरह का जुझारूपन दिखाया, वह काबिले तारीफ है। इतना ही नहीं यह पहली बार है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला क्रिकेट को देखा और सराहा गया।
इसी का नतीजा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को हर भारतीय महिला क्रिकेटर के लिए 50 लाख रुपये की ईनाम राशि की घोषणा करनी पड़ी। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के प्रति लोगों की दिलचस्पी देखते हुए यह सहज ही अदांजा लगाया जा सकता है कि पुरुष क्रिकेट की तरह जल्द ही यह भी लोकप्रिय हो जाएगा। जहां तक मेरा मानना है कि भारत में आईपीएल के आगमन से भारतीयों में इस खेल के प्रति दिलचस्पी घटी है वहीं महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2017 के शानदार सफल आयोजन और कवरेज ने आईसीसी और क्रिकेट बोर्ड को सोचने के लिए मजबूर किया है। अब अगर आईसीसी और अन्य क्रिकेट की संस्थाएं महिला क्रिकेट की ओर ध्यान दें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। फिलहाल इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने के लिए बहुत बहुत बधाई।
Comments