श्रीलंका के खिलाफ कोहली का यह है प्लान
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। ऐसे में सभी की निगाहें नवोदित भारतीय कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली की जुगलबंदी पर टिक गई होगी। वहीं दूसरी ओर कोहली और रवि शास्त्री विवादों को पीछे छोड़ते हुए श्रीलंका को उसी के घर में मात देने की रणनीति बनाने में जुट गए हैं।
इसी कड़ी में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी रणनीति का खुलासा किया है और कहा है कि पांचवे गेंदबाज की कमी को पूरा करने के लिए हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को टेस्ट कैप पहनने का मौका दे सकते हैं।
विराट कोहली ने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि पिछली बार हमें लगा था कि हमने संभवतः एक बल्लेबाज को कम खिलाया और पांचवां गेंदबाज मैच में काफी कुछ नहीं करता। लेकिन हमारे पास विकल्प है और हमारी टीम संतुलित है।
कप्तान कोहली ने हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए कहा कि अब हमारे पास एक ऐसा गेंदबाज है, जो किसी भी तरह की पिच पर विकेट लेने की क्षमता तो रखता ही है, साथ ही शानदार बैट्स मैन भी है। इसलिए हार्दिक के खेलने की संभावना है।
Comments