Posts

Showing posts from 2017

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई मसाबा गुप्ता

Image
नई दिल्ली। भारतीय अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर बैन लगाने का समर्थन किया है। हालांकि सोशल नेटवर्किंग साइट पर बैन के समर्थन को जहां कुछ लोगों ने मसाबा गुप्ता की तारीफ की वहीं वो कुछ लोगों द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्रोल की जाने लगी। https://www.instagram.com/p/BaIkWHEl2xy/ सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनके एक फॉलोअर ने तो उन्हें नाजायज वेस्ट इंडियन कहा। इस पर उन्होंने ट्रोलिंग करने वालो को अपनी हाजिर जवाबी से बोलती बंद कर दी। मसाबा ने इसके लिए सोशल साइट इंस्ट्राग्राम पर कहा, मुझे कैरेबियाई इंडियन होने पर गर्व है। मुझे नाजायज वेस्ट इंडियन कहा कर गाली देने से मेरा सीना सिर्फ गर्व से चौड़ा हो जाता है। मसाबा गुप्ता ने यह भी कहा, मुझे दस साल की उम्र से यह सब झेला है। अब मुझे इसकी आदत पड़ गई है। आपको बता दें कि मसाबा गुप्ता भारतीय अभिनेत्री नीना गुप्ता और कैरेबियाई क्रिकेटर विवियन रिचर्डसन की बेटी हैं। #masabagupta #vivrichards #neenagupta #firecrackers #supremecourt #latestnews

झझारिया और सरदार सिंह को खेल रत्न

Image
भारतीय पैरालम्पिक एथलीट देवेंद्र झझारिया और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह को खेल रत्न से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 17 अन्य खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा जाएगा। अर्जुन और खेल रत्न पुरस्कारो के लिए नामो का चयन गुरुवार को चयन समिति की बैठक में लिया गया। वहीं अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए 17 खिलाड़ियों में थंगावेलु, पुजारा और हरमनप्रीत के अलावा वी.जे. सुरेखा (तीरंदाज), खुशबीर कौर (एथलेटिक्स), अरोकिया राजीव (एथलेटिक्स), प्रशांति सिंह (बास्केटबॉल), लैशराम देवेंद्रो सिंह (मुक्केबाजी), बिंबा देवी (फुटबाल), एस.एस.पी चौरसिया (गोल्फ), एस.वी. सुनील (हॉकी), जसवीर सिंह (कबड्डी), पी.एन. प्रकाश (निशानेबाजी), एंथोनी अमलराज (टेबल टेनिस), साकेत मैनेनी (टेनिस), सत्यव्रत कादियान (कुश्ती) और वरुण भाटी (पैरालम्पिक)शामिल हैं। # khelratnaaward #Devendrajhajharia #sardarsingh #sportsnews #latestnews

INDVSL: चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा शतक, द्रविड़ से की बराबरी

Image
भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।  श्रीलंका के खिलाफ अपना 50वां टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा ने इस मुकाबले में ना केवल शतक जड़ा बल्कि 4000 रनों के आंकड़े को छू कर इस मैच को यादगार भी बनाया। चेतेश्वर को 4000 रनों के आंकड़े को छूने के लिए महज 4 रनों की जरूरत थी, जिसे उन्होंने बड़ी ही आसानी से पार कर लिया। पुजारा को 4000 रनों के आंकड़े को छूने के लिए 84 पारियां खेलनी पड़ी। मजे की बात तो यह है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने भी 4000 रनों के आंकड़े को छूने के लिए 84 टेस्ट पारियां खेली थी। यानि यूं कहें कि पुजारा ने राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने 79 और सुनील गावस्कर ने 81 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। 

INDVSL: शिखर धवन का धमाका, दोहरा शतक से चूके, बने कई रिकॉर्ड

Image
श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन भले ही दोहरे शतक से चूक गए हो, लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मेजबान टीम को शुरुआती झटके ( मुकुंद - 12 रन) का लाभ नहीं उठाने दिया। भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन की बल्लेबाजी का कमाल ही था कि भारतीय टीम ने दूसरे विकेट के लिए 253 रन की साझेदारी कर श्रीलंकाई टीम की मुश्किलें बढ़ा दी। लेकिन यह साझेदारी और आगे बढ़ पाती, और वे अपने खाते में बड़ी उपलब्धि जोड़ पाते 190 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि दोहरा शतक जड़ने से वे भले ही चूक गए हो, लेकिन उन्होंने अपने खाते में कई उपलब्धियां जोड़ ली है। आइए, धवन की इन उपलब्धियों पर डालते हैं एक नजर.... * श्रीलंका के खिलाफ शिखर धवन ने शानदार 190 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट उनका सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 187 रन था, जिसे उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। * शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ 150 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर और वीरेन्द्र

श्रीलंका के खिलाफ कोहली का यह है प्लान

Image
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। ऐसे में सभी की निगाहें नवोदित भारतीय कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली की जुगलबंदी पर टिक गई होगी। वहीं दूसरी ओर कोहली और रवि शास्त्री विवादों को पीछे छोड़ते हुए श्रीलंका को उसी के घर में मात देने की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी रणनीति का खुलासा किया है और कहा है कि पांचवे गेंदबाज की कमी को पूरा करने के लिए हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को टेस्ट कैप पहनने का मौका दे सकते हैं। विराट कोहली ने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि पिछली बार हमें लगा था कि हमने संभवतः एक बल्लेबाज को कम खिलाया और पांचवां गेंदबाज मैच में काफी कुछ नहीं करता। लेकिन हमारे पास विकल्प है और हमारी टीम संतुलित है। कप्तान कोहली ने हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए कहा कि अब हमारे पास एक ऐसा गेंदबाज है, जो किसी भी तरह की पिच पर विकेट लेने की क्षमता तो रखता ही है, साथ ही शानदार बैट्स मैन भी है। इसलिए हार्दिक के खेलने की संभावना

14वें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद, जानिए सब कुछ

Image
मेरे देशवासियो,  मुझे, भारत के राष्ट्रपति (President Of India) पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। मैं पूरी विनम्रता के साथ इस पद को ग्रहण कर रहा हूँ। यहाँ सेंट्रल हॉल में आकर मेरी कई पुरानी स्मृतियां ताजा हो गई हैं। मैं संसद का सदस्य रहा हूं, और इसी सेंट्रल हॉल में मैंने आप में से कई लोगों के साथ विचार-विनिमय किया है। कई बार हम सहमत होते थे, कई बार असहमत। लेकिन इसके बावजूद हम सभी ने एक दूसरे के विचारों का सम्मान करना सीखा। यही लोकतंत्र की खूबसूरती है।  मैं एक छोटे से गांव में मिट्टी के घर में पला-बढ़ा हूँ। मेरी यात्रा बहुत लंबी रही है, लेकिन ये यात्रा अकेले सिर्फ मेरी नहीं रही है। हमारे देश और हमारे समाज की भी यही गाथा रही है। हर चुनौती के बावजूद, हमारे देश में, संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मूल मंत्र का पालन किया जाता है और मैं इस मूल मंत्र का सदैव पालन करता रहूँगा।  मैं इस महान राष्ट्र के 125 करोड़ नागरिकों को नमन करता हूँ और उन्होंने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का मैं वचन देत

लोकप्रिय मोदी, आखिर हांसिये पर क्यों है विपक्ष?

Image
लोकतंत्र तभी सशक्त और मजबूत होता है जब विपक्ष अपनी भूमिका सही तरीके से निभाती है। विपक्ष का काम सरकार की खामियों व नाकामियों को जनता के सामने पुरजोर तरीके से उठने के साथ ही साथ सरकार को निरंकुश होने से रोकना होता है। लेकिन वर्तमान में भारतीय राजनीति में ऐसा होता नहीं दिख रहा है। प्रमुख विपक्षी दल और देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस व उसकी सहयोगी दल इसमें विफल होती दिख रही है, नतीजन उन्हें इसका परिणाम भुगतान पड़ रहा है। वहीं विपक्ष की इस कमजोरी का फायदा सत्तारूढ़ भाजपा को हो रहा है। केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने देशहित के नाम पर कई अलोकप्रिय फैसले लिए, लेकिन सरकार अपने फैसले का बचाव करने में सफल रही। आइए, विपक्ष की उन नीतिगत कमियों के बारे में बताते हैं, जो भाजपा नीत केंद्र सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती थी। नोटबंदी - केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने नोटबंदी के बारे अचानक फैसला लेकर सभी को हैरानी में डाल दिया था। केंद्र ने काले धन का हवाला देकर एक तरफ आम आदमी की सहानुभूति हांसिल करने की कोशिश की, वहीं जब विपक्ष सरकार के फैसले को गलत साबित करने में नाकाम रही। होना तो

आखिर क्यों आईसीसी सोचने को होगी मजबूर?

Image
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को भले ही इंग्लैंड से नौ रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी हो, लेकिन भारतीय महिला खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स की पिच पर जिस तरह का जुझारूपन दिखाया, वह काबिले तारीफ है। इतना ही नहीं यह पहली बार है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला क्रिकेट को देखा और सराहा गया। इसी का नतीजा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को हर भारतीय महिला क्रिकेटर के लिए 50 लाख रुपये की ईनाम राशि की घोषणा करनी पड़ी। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के प्रति लोगों की दिलचस्पी देखते हुए यह सहज ही अदांजा लगाया जा सकता है कि पुरुष क्रिकेट की तरह जल्द ही यह भी लोकप्रिय हो जाएगा। जहां तक मेरा मानना है कि भारत में आईपीएल के आगमन से भारतीयों में इस खेल के प्रति दिलचस्पी घटी है वहीं महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2017 के शानदार सफल आयोजन और कवरेज ने आईसीसी और क्रिकेट बोर्ड को सोचने के लिए मजबूर किया है। अब अगर आईसीसी और अन्य क्रिकेट की संस्थाएं महिला क्रिकेट की ओर ध्यान दें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। फिलहाल इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने के लिए बहुत बहुत बधाई। 

आज हर भारतीय की जुबां पर इनका नाम, कभी सचिन ने की थी मदद

Image
महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने वाली हरमनप्रीत कौर आज भले ही हर भारतीय की जुबां पर हो, लेकिन क्या आपको पता है, उनकी मदद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने की थी। इंडियन एक्सप्रेस से अखबार से बातचीत में डायना इडुलजी ने यह जानकारी दी। डायना ने बताया कि वो हरमनप्रीत को जूनियर स्तर से ही जानती है। चूंकि डायना उस समय वेस्टर्न रेलवे में अधिकारी थी। वो चाहती थी कि हरमनप्रीत भी रेलवे में नौकरी करें और रेलवे की ओर से ही खेले। उस वक्त हरमनप्रीत कौर की नौकरी नार्दन रेलवे लग चुकी थी, लेकिन वो उन्हें उच्च पद पर देखना चाहती थी। डायना ने उन्हें चीफ अॉफिस अॉफ सुपरिटेंडेंट का पद दिया, लेकिन दिल्ली में बैठे उच्चाधिकारियों ने इसकी स्वीकृति नहीं दी। इसके बाद उन्होंने सांसद और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से बात की। सचिन ने भी हरमनप्रीत के खेल का लोहा माना और तब उन्होंने बतौर सांसद रेलवे के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा। सचिन के पत्र लिखने के बाद अधिकारियों की ओर से स्वीकृति मिली और उनकी नौकरी पक्की हो सकी। 

समाजवादी पार्टी और चुनावी घोषणा पत्र

‌उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। चुनाव घोषणा पत्र जारी करने दौरान, जहां सांसद डिंपल मौजूद रहीं, वहीं मुलायम सिंह यादव व शिवपाल यादव ने दूरी बनाए रखी। अखिलेश यादव भले ही अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल यादव को अभी तक की राजनीतिक रस्साकशी में पटखनी देनें में कामयाब हो गए हो, लेकिन दोनों नेताओं की गैरमौजूदगी कुछ और ही इशारा करती है। मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल की अनुपस्थिति यह दर्शाता हैं कि सार्वजनिक मंच पर अखिलेश का समर्थन कर चुके दोनों नेताओं की अब दिलचस्पी नहीं। नतीजतन, पिता और चाचा अब आगामी सभाओं और चुनावी रैली से दूरी बनाकर रखें तो हैरानी वाली बात नहीं होगी। इसका नुकसान समाजवादी पार्टी को उठाना पड़ सकता है। बहरहाल, अखिलेश ने चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए भाजपा और बसपा जमकर हमला बोला हैं।