आईओए के प्रस्ताव को सचिन ने स्वीकारा, बने गुडविल एम्बेसडर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रियो ओलंपिक के लिए गुडविल एम्बेसडर बनाने के भारतीय ओलंपिक संघ के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
इस बाबत जानकारी भारतीय ओलंपिक संघ (आईएओ) के महासचिव राजीव मेहता ने दी। उन्होंने बताया कि सचिन तेंदुलकर ने आगामी ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय दल के गुडविल एम्बेसडर के हमारे आग्रह को स्वीकार कर लिया है।
मेहता ने सचिन के जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा कि हम उनके आभारी हैं। हम उम्मीद करते हैं कि उनका और अन्य गुडविल एम्बेसडर का जुड़ाव भारतीय खेल को आगे ले जाएंगे।
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद 'भारत रत्न' सचिन तेंदुलकर गुडविल एम्बेसडर बनने वाले तीसरे व्यक्ति हैं।
गौरतलब है कि सलमान खान को रियो ओलंपिक के लिए गुडविल एम्बेसडर बनाए जाने के बाद खेल जगत दो धड़ो में बंट गया था।
एक तरह जहां दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर और भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने सलमान का सर्मथन किया था तो दूसरी ओर मिल्खा सिंह और पहलवान योगेश्वर दत्त ने आईओए के इस कदम का विरोध किया था। इस विरोध के बाद गुडविल एम्बेसडर बिंद्रा को जोड़ा गया जबकि सचिन ने भी अब इस पर अपनी सहमति जता दी है।
Comments