Posts

Showing posts from 2016

चंदे पर रोक के लिए कानून में हो संशोधनः चुनाव आयोग

काले धन और भ्रष्टाचार से निपटने के लिए नोटबंदी के बीच चुनाव आयोग ने सरकार से अनुरोध किया है कि अज्ञात चंदे पर रोक के लिए कानून में संशोधन किया जाए। चूंकि  राजनीतिक दलों की ओर से अज्ञात चंदा प्राप्त करने पर कोई संवैधानिक या कानूनी पाबंदी नहीं है। लेकिन जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 29 सी के तहत चंदे की घोषणा की जरूरत के जरिए अज्ञात चंदे पर ‘‘परोक्ष आंशिक प्रतिबंध’’ है? लेकिन ऐसी घोषणा केवल 20 हजार रूपये से अधिक के चंदे पर अनिवार्य है। इतना ही नहीं आयोग ने सरकार को यह भी प्रस्ताव दिया है कि सिर्फ उन्हीं राजनीतिक दलों को इनकम टैक्स में छूट मिलनी चाहिए जो चुनाव लड़ती हों और लोकसभा या विधानसभा चुनावों में जीती हों। दरअसल इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 13ए के मुताबिक राजनीतिक दलों को आयकर छूट मिली हुई है। आयोग ने कहा कि अगर सभी पॉलिटिकल पार्टी को टैक्स लाभ मिलेगा तो ऐसे मामले हो सकते हैं जहां सिर्फ इनकम टैक्स में छूट का फायदा उठाने के लिए राजनीतिक दल बनाए जा सकती हैं। चुनावों में काले धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग चाहता है कि राजनीतिक दल 2,000 रुपये से ज्यादा के चंद

जूनियर हॉकी विश्वकपः भारत ने बेल्जियम को हराकर जीता खिताब

लखनऊ। भारत ने हॉकी जूनियर विश्व कप में बेल्जियम को 2-1 से हराकर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही और उसने अपने सभी 6 मैचों में जीत दर्ज की। 15 साल बाद भारत ने यह खिताब एक बार फिर अपने नाम किया है। इससे पहले 2001 में ऑस्ट्रेलिया के होबर्ट में भारत ने अर्जेंटीना को हराकर इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया था। रविवार के दिन यहां के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में शानदार हॉकी खेलकर हॉकी वर्ल्ड कप का यह खिताब अपने नाम किया। खेल के पहले ही हाफ में 2 गोल की बढ़त बनाने के बाद भारत की टीम ने पूरे मैच में बेल्जियम पर अपना दबदबा बनाए रखा। दो गोल से पिछड़ने के बाद बेल्जियम की टीम पूरे मैच में इस दबाव से उबर ही नहीं पाई। भारत की ओर से गुरजंत और सिमरनजीत सिंह ने गोल किए। 15 साल बाद भारत जूनियर हॉकी में विश्व चैंपियन बना है।

मैगनस कार्लसन लगातार तीसरी बार बने शतरंज चैंपियन

Image
नॉर्वे के मैगनस कार्लसन लगातार तीसरी बार शतरंज चैंपियन बन गए हैं। मैगनस कार्लसन ने रूस के सर्गेई करियाकिन को एक रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी।  बता दें कि न्यूयार्क में दोनों के बीच तीन सप्ताह तक चले कड़े मुकाबले में कई टाई ब्रेक भी हुए लेकिन 12 सामान्य राउन्ड के बाद आखिरी दौर के चार गेम्स में करियाकिन मात खा गए। आयोजकों के मुताबिक, इस मुकाबले को देखने के लिए दर्शकों ने 100 से 500 डॉलर खर्च किए। जीत के बाद दर्शकों ने कार्लसन के 26वें जन्मदिन की बधाई देने के लिए 'हैप्पी बर्थडे' गाना भी गाया। इस खिताबी मुकाबले की 11 लाख डॉलर की ईनामी राशि को दोनों खिलाड़ियों के बीच बांटा जाएगा जिसमें 60 फिसदी हिस्सा विजेता को मिलेगा।

रेखा ही नहीं, कई अभिनेत्रियों से रहे हैं बिग-बी के इश्क के चर्चे

Image
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 74 वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म '' सात हिंदुस्तानी '' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले अमिताभ बच्चन को यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। उनके संघर्ष का ही परिणाम था कि अमिताभ को तमाम चाहने वालों ने शहंशाह , एंग्री यंग मैन , और बिग - बी जैसे उपाधियों से नवाज कर भरपूर प्यार दिया। एक ओर जहां अमिताभ ने अपने अभिनय से लोगों को दीवाना बनाया तो दूसरी ओर लड़कियां इस अभिनेता की दीवानी थी। उनकी दीवानगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों के साथ लव अफेयर के किस्से खासे चर्चा में रहें। आइए , हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं जिनसे अमिताभ के अफेयर के किस्से खासे चर्चा में रहे। रेखा - जया भादुड़ी और अमिताभ बच्चनः बॉलीवुड में रेखा - अमिताभ के प्यार के किस्से आज भी लोगों के जुबां पर है। आज भी जब किसी समारोह में दोनों एक दूसरे के आमने - सामने आते हैं तो मीडिया में खबरें बननी शुरू हो जाती हैं। वैसे तो अमिताभ और जया की शादी 1973 में हुई थी। लेकिन अमिताभ और रेखा के बीच प्यार

अभिनय ही नहीं, अमिताभ की आवाज का भी है जमाना दीवाना

Image
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 74 वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने उम्र के इस पड़ाव पर भी उनके अंदर काम करने की ललक किसी भी युवा को आश्चर्य में डाल देती है। तभी तो पिछले पांच दशकों से उन्होंने एक के बाद कई फिल्मों में दमदार अभिनय कर दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी है। अभिनय के अलावा उन्होंने गायन के जरिए भी लोगों के दिलों में जगह बनाई। आइए इस मौके पर बॉलीवुड महानायक के उन दस गानों पर नजर डालते हैं , जो लोगों के जुबां पर आज पर भी हैं। 1. मौत तो एक कविता है .. फिल्मः आनंद (1971) संगीतः गुलजार 2- कभी - कभी मेरे दिल में खयाल आता है .. फिल्मः कभी - कभी (1976) 3- माई नेम इज एंथनी गोन्जालविस .. फिल्मः अमर अकबर एंथनी (1977) संगीतः लक्ष्मीकांत प्यारेलाल 4- दो लफ्जों की है ये दिल की कहानी .. फिल्मः द ग्रेट गैम्बलर (1979) संगीतः आर डी बर्मन 5- मेरे पास आओ मेरे दोस्तों , एक किस्सा सुनाऊं .. फिल्मः मिस्टर नटवर लाल (1979) संगीतः राजेश रोशन 6- मेरे अंगने में तुम्हार क्या काम है .. फिल्मः लावारिश (1981) संगीतः कल्याण जी आनंद जी

न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी ट्रंप की पत्नी न्यूड तस्वीर

Image
अमेरिकी टैबलॉइड न्यूयॉर्क पोस्ट ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलेनिया ट्रंप की न्यूड तस्वीरें प्रकाशित की है। न्यूयॉर्क पोस्ट की ओर से प्रकाशित की गई इन तस्वीरों के नीचे लिखा है कि ' संभावित प्रथम महिला को आपने इस तरह पहले कभी नहीं देखा होगा। ' अखबार के मुताबिक , इनमें से प्रकाशित कुछ तस्वीरें शायद ही कभी देखी गई होंगी। कहा जा रहा है कि ये सभी तरस्वीरे फ्रांस की पुरुषों की एक पत्रिका से ली गईं थी , जिसका प्रकाशन अब बंद हो चुका है और इन तस्वीरों को फ्रांस के फोटोग्राफर एले दे बासेविले ने ली थी। इस संबंध में स्वयं डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि स्लोवाकिया में जन्मी मेलेनिया उस वक्त 25 साल की थीं और वे उस वक्त बेहद सफल मॉडलों में से थी। उस वक्त मेरी मुलाकात मेलेनिया से नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि यूरोप में इस तरह की तस्वीरें आम बात है। बता दें कि ट्रंप और मेलेनिया की मुलाकात 1998 में न्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान हुई थी और 2005 में दोनों ने शादी कर ली थी। 

मंगल ग्रह पर उगाई गई सब्जियों को अब खा सकते हैं आप!

Image
नासा की ओर से मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं की तलाश के बीच एक बड़ी खोज सामने आई हैं। दरअसल , डच वैज्ञानिकों ने मंगल जैसी परिस्थियां पैदा कर दस फसलों को उगाया , जिसमें से चार फसलों को खाने के लायक पाया है। या यूं कहे कि यदि इन चार फसलों को मंगल ग्रह पर उगाया जाए तो मानव के खाने के लिए ये हानिकारक नहीं रहेंगे। डच वैज्ञानिकों ने जिन चार फसलों को खाने के लायक पाया है वो है मूली , मटर , राई और टमाटर। नीदरलैंड के Wageningen University के शोधकर्ताओं ने इसके लिए मंगल जैसी परिस्थितियां पैदा की और दस फसलों को उगाया। इन फसलों में से चार फसलों को शोधकर्ताओं ने मानव के खाने के उपयुक्त पाया। शोधकर्ताओं के मुताबिक , अागे अब आलू सहित शेष छह फसलों पर अनुसंधान की जरूरत है , जो कि Crowdfunding अभियान के द्वारा समर्थित किया जा रहा है। Wageningen University के वरिष्ठ परिस्थिति विज्ञानशास्त्री Wieger Wamelink ने कहा कि हमारी टीम ने मंगल जैसी परिस्थिति उत्पन्न कर कर फसलों को उगाया और पाया कि मूली , मटर , राई और टमाटर मानव के खाने के लिए उपयुक्त है। इनमें

बस देखते रह जाएंगे आप, ये है दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला

Image
  हर किसी के लिए खूबसूरती की परिभाषा अलग - अलग होती है लेकिन अगर वैज्ञानिकों की नजर से देखें तो उनकी कसौटी पर उतरने वाली एक मशहूर मॉडल है। यह कोई और नहीं बल्कि मॉडल , एक्ट्रेस और टीवी प्रजेंटेटर केली ब्रुक है , जिन्हें वैज्ञानिकों ने दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला माना है। वैज्ञानिकों के मुताबिक , परफेक्ट फिगर के लिए महिलाओं की लंबाई 1.68 मीटर , उसके ब्रेस्‍ट , वेट और हिप्‍स की साइज 99-63-91 होती है। यह तब जब उसके शरीर में किसी भी प्रकार की सर्जरी न हुई हो। वैज्ञा निक शोध में पाया कि रोचेस्‍टर में जन्‍मी 32 साल की केली ब्रूक का फ‍िगर एकदम परफेक्‍ट है। इससे पहले टेक्‍सास यून‍िवर्सिटी के एक्‍ट्रेस केंट लॉस को परफेक्‍ट माना गया था।

तस्वीरों में कितनी बदल गई है ऋतिक रोशन की ''बहन''

Image
युवाओं में फिल्मी सितारे को देखना क्रेज होता है लेकिन यदि महज 15 साल की उम्र में किसी सितारे के साथ काम करने का मौका मिले तो फिर क्या कहने।  कुछ ऐसा ही हुआ था , फिल्म अग्निपथ में भोपाल की रहने वाली कनिका तिवारी के साथ।  आइए हम आपको दिखाते हैं कि गुड़िया जैसी दिखने वाली कनिका अब कितनी बदल गई है। ....

इसरो लगाएगा लंबी छलांग, एक साथ 20 उपग्रहों का करेगा प्रक्षेपण

Image
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) आगामी 22 जून को एक मिशन के तहत रिकॉर्ड 20 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा। यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया जाएगा। इस बाबत इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया हाउस को बताया कि मिशन समीक्षा समिति और लांच अधिकरण बोर्ड की आगामी दिनों में बैठक होगी। समीक्षा के बाद काउंटडाउन की अनुमति दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन पीएसएलवी - सी 34 का इस्तेमाल भारत के पृथ्वी निगरानी अंतरिक्ष यान काटरेसैट -2 समेत उपग्रहों को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लांच पैड ( एसएलपी ) से सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर ले जाने में किया जाएगा। इसरो की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक , पीएसएलवी - सी 34 पर ले जाए जाने वाले कुल 20 उपग्रहों का वजन तकरीबन 1288 किलोग्राम है। आपको बता दें कि इसरो ने इससे पहले 2008 में एक मिशन के तहत कक्षा में 10 उपग्रह भेजे थे।

भारत का कमाल, ओलंपिक से पहले रचा इतिहास

Image
ऑस्ट्रेलिया से 4-2 से हारने के बाद भी टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही । अब 38 साल बाद पहली बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेसिया से ही होगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने गत मैच में भारतीय टीम को 4-2 से हार ाया था। ऐसे में टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीद ब्रिटेन और बेल्जियम के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी थी । ब्रिटेन और बेल्जियम को फाइनल में पहुंचने के लिए जीत की जरूरत थी , लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला 3-3 से बराबरी पर रहा , जिससे टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही । गौरतलब है कि ओलंपिक से पहले भारत ीय टीम के लिए ये बड़ी कामयाबी है क्योंकि 38 साल में पहली बार टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही । इससे पहले 1982 में भारतीय टीम को ब्रांज मेडल मिला था ।

रियलिटी शो में 'गंदी हरकत', छिन सकता है मिस ग्रेट ब्रिटेन का ताज

Image
टीवी रियलिटी शो ' लव आइलैंड ' में सेक्स करने की वजह से मिस ग्रेट ब्रिटेन जारा हॉलैंड को अपना ताज गंवाना पड़ सकता है।  विकी पैटिसन के 24 वर्षीय पूर्व ब्वायब्रैंड एलेक्स ब्राउन को रियलिटी शो में आए हुए 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि 20 वर्षीय जारा ने उनके साथ कैमरे के सामने सेक्स करके सभी को हैरत में डाल दिया है।  कैमरे के सामने जारा ने एलेक्स ब्राउन के साथ ओरल सेक्स किया। उधर , मिस ग्रेट ब्रिटेन के प्रवक्ता ने कहा कि हमें जारा के इस व्यवहार के बारे में जानकारी नहीं हैं।  लेकिन हम उनके इस व्यवहार के लिए माफ नहीं कर सकते , क्योंकि हमारे दोनों फाइनलिस्ट और विजेता से सार्वजनिक तौर पर इस तरह के व्यवहार नहीं करने की सलाह दी जाती है। 

70 वर्षों बाद कंडोम में हुआ यह बदलाव !

Image
परिवार नियोजन और यौन संक्रमण से बचाव के लिए बनाया गया उत्‍पाद अब बदलने जा रहा है। जी हां। एडल्‍ट टॉय बनाने वाली कंपनी लीलो (LELO) ने दावा किया है कि उसने एक ऐसा कंडोम बनाया है , जो इतिहास बदल देगा। कंपनी की दावा है कि हेक्सट्म नाम का यह कंडोम फटेगा नहीं बल्कि सूई चुभोने से भी नहीं फटेगा। कंपनी ने इसे बनाने के लिए लेटेक्‍स का एक अलग प्रकार ही उपयोग किया है । साथ ही इसकी डिजाइन में भी बदलाव किया गया है। कंपनी इस तरह के उत्पााद के विकास पर वर्ष 2011 से काम कर रही थी। फिलहाल इस कंडोम को कंपनी की वेबसाइट पर ही प्री - ऑर्डर के तहत बुक किया जा रहा है और 15 अगस्‍त 2016 से इसे बाजार में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि दुनिया में पिछले 70 वर्षों से कंडोम का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन यह पहली बार है कि इसमें बदलाव का दावा किया गया है।

हैदराबाद में मिला पोलियो वायरस, सरकार चलाएगी विशेष अभियान

Image
विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से भले ही भारत को पोलियो मुक्त देश का दर्जा दे दिया गया हो लेकिन हैदराबाद के सीवेज जांच के दौरान विशेष तरह का पोलियो वायरस " वैक्सीन ड्राइव्ड पोलियो वायरस - टाइप टू " पाए जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इसे गंभीरता से लेते हुए तेलंगाना सरकार ने पोलियो के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के फैसला किया है। इस बाबत राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव राजकेश्वर तिवारी बताया कि तेलंगाना के अंबरपेट से लिए गए सीवेज के पानी के नमूने की जब लैब में  जांच की गई तो उसमें " वैक्सीन ड्राइव्ड पोलियो वायरस - टाइप टू " प्रकार का वायरस पाया गया। ऐसे में सरकार ने रंगारेड्डी जिले में आगामी 20 से 26 जून तक पोलियो के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ने का फैसला किया है।