Posts

Showing posts from May, 2016

क्रिस गेल की दीवानी है ये भारतीय हसीना, किया प्रपोज

Image
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेल रहे विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल किसी ना किसी वजह से खासे सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर भी वो एक लड़की को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हालाकि इस बार मामला जरा उल्टा है। दरअसल, आरोही नाम की एक भारतीय लड़की ने क्रिस गेल को ट्वीट किया, 'गेल ! मेरा दिल सिर्फ तुम्हारे लिए धड़कता है, क्या हम डिनर डेट पर चल सकते हैं'। यह प्रपोज मिलते ही भला क्रिस गेल कहां मौका चूकने वाले थे। उन्होंने आरोही के प्रपोजल को इस शर्त पर स्वीकार किया कि बिल का भुगतान उसे ही करना होगा। इस आरोही ने रिप्लाई किया- पक्का! लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि अगले मैच में आपको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए शतक जड़ना होगा। आरोही और क्रिस गेल के बीच किए गए ट्वीट सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि बिग बैश लीग के दौरान कैरेबियाई क्रिकेटर क्रिस गेल ने महिला रिपोर्टर मेल मेकलॉघलिन से अपमान जनक टिप्पणी की थी। महिला रिपोर्ट ने जब गेल से उनकी इनिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने उन्हें देखते ही कहा, "मैं तो ख़ुद तुम्हारे पास आकर इंटरव्यू देना च

गजब! इस क्रिकेटर ने 9.4 ओवर में झटके 10 विकेट

Image
अंडर-19 क्रिकेट में केरल के 18 साल के नाजिल सीटी ने इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, उन्होंने केसीए स्टेडियम में खेले गए दो दिवसीय अंडर-19 इंटर-डिस्ट्रिक क्रिकेट मुकाबले में मलप्पुरम को पहली पारी को 26 रनों पर समेट दिया। भुवनेश्वर कुमार को अपना रोल मॉडल मानने वाले 12 वर्षीय नाजिल की घातक गेंदबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 9.4 ओवर में 4 मैडन डालते हुए 12 रन देकर 10 विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन की बदौलत नाजिल ने राज्य के 31 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है। अंडर-19 क्रिकेट में कन्नूर के एनपी संदीप और मलप्पुरम के मोहम्मद अफसल के 1985-86 में 9 विकेट झटके थे। शानदार प्रदर्शन के बाद नाजिल ने कहा कि मै एक इनस्विंग बॉलर हूं। मैं ज्यादा गति के लिए प्रयास करता हूं। इसी ने सुबह में स्विंग करने के लिए मदद दी।

सचिन, लारा और पोटिंग पर भारी पड़ रहे कोहली, ये रहे आंकड़े

Image
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल-9 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का नेतृत्व कर रहे स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का बल्ला खामोश नहीं हुआ है। आईपीएल-9 में अब तक कोहली ने 7 मैचों में एक शतक जड़ते हुए 72.17 की औसत से 433 रन जुटाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले पायदान पर है।  22 गज की पिच पर विराट कोहली जिस तरह से शानदार खेल दिखा रहे हैं, उससे यह तय है कि अगर वो इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे तो भविष्य में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और रिकी पोटिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे। 41 टेस्ट और 171 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के आधार पर इन दिग्गज खिलाड़ियों से कोहली के प्रदर्शन की तुलना करें तो भारतीय टेस्ट कप्तान भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। आइए इन आंकड़ों पर डालते हैं एक नजरः 41 टेस्ट और 171 वनडे मैचों के आधार पर दिग्गजों से कोहली की तुलनाः  *विराट कोहली टेस्ट में रनः 2994, औसत: 4402, बेस्टः 169, शतक:11, अर्धशतकः 12 वनडे में रनः 7212, औसतः 51.51, स्ट्राइक रेटः 89.97, शतकः 25, अर्धशतकः 36 * रिकी पोटिंग टेस्ट में रनः 24

धोनी के साथ मेरा रिश्ता दाग की तरहः लक्ष्मी राय

Image
साउथ एक्ट्रेस लक्ष्मी राय एक बार फिर भारतीय कप्तान एमएस धोनी के साथ रिश्तों को लेकर बात कर सुर्खियों में हैं। लक्ष्मी ने एक वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में कहा कि कप्तान एमएस धोनी के साथ उनका रिश्ता था, लेकिन उस रिश्ते को कोई नाम नहीं दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह रिश्ता मेरी जिंदगी में दाग की तरह है। इस रिश्ते को कई साल हो गए हैं लेकिन आज भी लोग मुझसे इसको लेकर तरह-तरह के सवाल पूछते हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि धोनी के साथ मेरा रिश्ता दाग की तरह है, जो लंबे समय तक नहीं जाएगा। मुझे हैरानी होती है जब लोगों के पास इस रिश्ते के बारे में बात करने के लिए फुर्सत और धैर्य है। लोग और मीडिया जब इस रिश्ते के बारे में बात करते है तो मैं यह सोचकर डर जाती हूं कि यह सब टीवी पर देखकर मेरे बच्चे इस बारे में पूछेंगे। धोनी के बाद मेरे संबंध तीन चार लोगों से रहे लेकिन इन रिश्तों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। हालाकि लक्ष्मी ने माना कि वह धोनी को अच्छे से जानती हूं लेकिन अब हमारी कहानी खत्म हो गई। अब मैं एक्टिंग पर ध्यान दे रही हूं। आपको बता दें कि भारतीय कप्तान एमएस धोनी 20

कभी धवन से उलझे तो कभी गर्लफ्रैंड को लेकर विवादों में रहे कोहली

Image
आईपीएल-9 में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली मैदान पर अपने आक्रामक तेवर के लिए जाने जाते रहे हैं। विराट कोहली की आक्रामकता से जहां टीम को फायदा हुआ है वहीं कई बार गुस्से को नियंत्रण में नहीं रख पाने की वजह से विवादों में भी आए हैं। आइए कोहली से जुड़े विवादों पर डालते हैं एक नजरः धवन-कोहली विवाद: 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौर पर गई भारतीय टीम जहां जीत के लिए तरस रही थी वहीं भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी खराब था। भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल उस वक्त और बिगड़ गया जब ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के चौथे दिन चोट की वजह से शिखर धवन पारी ओपनिंग करने नहीं जा सके। नतीजन विराट कोहली को मैदान पर उतरना पड़ा और वे जल्द आउट हो कर पवेलियन लौट गए। इससे नाराज विराट कोहली ने शिखर धवन पर फर्जी इंजरी का आरोप लगाया। जवाब में शिखर धवन ने कहा कि मुझे अपने देश के लिए खेलने पर गर्व है। यदि मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है, तो मैं खुद बाहर बैठने को तैयार हूं। लेकिन कभी फर्जी इंजरी का बहाना नहीं करूंगा। पत्रकार को कहे अपशब्दः ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप 2015 के दौरान टीम इंडिया

जून में जिम्बाब्वे दौर पर जाएगी टीम इंडिया

Image
भारतीय क्रिकेट टीम जून में जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी, जहां वह द्वीपक्षीय सीरीज के तहत तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम का यह दौरा 11 जून से शुरू होकर 22 जून को समाप्त होगा। इस बाबत जानकारी जिम्बाब्वे क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को दी। भारत और जिम्बाब्वे के बीच सभी मुकाबले हरारे स्पोर्ट क्लब में खेल जाएंगे। जिम्बाब्वे क्रिकेट मैनेजमेंट डॉयरेक्टर विल्फेड मुकोन्डिवा ने इस दौरे के लेकर कहा, बीसीसीआई के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद हम जून के दौरे के बारे में घोषणा कर काफी खुश हैं। भारतीय टीम के जिम्बाब्वे दौरे का कार्यक्रम निम्नवत है- 11 जून- पहला वनडे 13 जून - दूसरा वनडे 15 जून - तीसरा वनडे 18 जून - पहला टी-20 20 जून - दूसरा टी-20 22 जून- तीसरा टी-20

आईसीसी टेस्ट रैंकिंगः भारत को पछाड़ शीर्ष पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

Image
एमआरएफ टॉयर्स आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के सालाना अपडेट में भारत पर छह अंकों की बढ़त बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर पहुंच गया है। आईसीसी की विज्ञप्ति के मुताबिक, एमआरएफ टॉयर्स आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के सालाना अपडेट में 2012-13 के टेस्ट परिणाम को शामिल नहीं किया गया है, साथ ही 2014-15 टेस्ट सीरीज से परिणाम को 50 फीसदी कर दिया गया है। इसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है और वो 17 अंकों के नुकसान के साथ तीसरे स्थान से छठे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं पाकिस्तान को सालाना अपडेट का लाभ मिला है और वो दूसरे नंबर पर काबिज भारत से महज एक अंक पीछे हैं। दक्षिण अफ्रीका के अलावा सालाना अपडेट का नुकसान वेस्टइंडीज को भी उठाना पड़ा है हालाकि वो 8वें स्थान पर बरकरार है लेकिन उसके अंक 76 से घटकर 65 हो गए हैं। साथ ही 9वीं रैंकिंग पर काबिज बांग्लादेश के बीच में अंतर 29 अंक से घटकर महज आठ अंक हो गया है। गौर करने वाली बात यह है कि इन गर्मियों में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें क्रमश: तीन और चार टेस्ट के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली हैं। ऑस्ट्रेलिया भी जुलाई में तीन टेस्ट के

आईओए के प्रस्ताव को सचिन ने स्वीकारा, बने गुडविल एम्बेसडर

Image
 मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रियो ओलंपिक के लिए गुडविल एम्बेसडर बनाने के भारतीय ओलंपिक संघ के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इस बाबत जानकारी भारतीय ओलंपिक संघ (आईएओ) के महासचिव राजीव मेहता ने दी। उन्होंने बताया कि सचिन तेंदुलकर ने आगामी ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय दल के गुडविल एम्बेसडर के हमारे आग्रह को स्वीकार कर लिया है। मेहता ने सचिन के जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा कि हम उनके आभारी हैं। हम उम्मीद करते हैं कि उनका और अन्य गुडविल एम्बेसडर का जुड़ाव भारतीय खेल को आगे ले जाएंगे। आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद 'भारत रत्न' सचिन तेंदुलकर गुडविल एम्बेसडर बनने वाले तीसरे व्यक्ति हैं। गौरतलब है कि सलमान खान को रियो ओलंपिक के लिए गुडविल एम्बेसडर बनाए जाने के बाद खेल जगत दो धड़ो में बंट गया था। एक तरह जहां दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर और भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने सलमान का सर्मथन किया था तो दूसरी ओर मिल्खा सिंह और पहलवान योगेश्वर दत्त ने आईओए के इस कदम का विरोध किया था। इस विरोध के बाद गुडविल एम्बेसडर