Posts

Showing posts from June, 2015
Image
बांग्लादेशी मैगजीन ने उड़ाया खेल भावना का मजाक, भारतीय खिलाड़ियों का ''सिर मूंडा'' नई दिल्ली। बांग्लादेश की एक मैगजीन ने वनडे सीरीज गंवानी वाली टीम इंडिया जमकर मजाक उड़ाया है। इस मैगजीन ने एक तस्वीर छापी है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के सिर मुंडे हुए हैं। इतना ही नहीं मैगजीन ने इस फोटो को अपने कवर पर प्रकाशित किया है। साथ ही तीन मैचों की सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाजों की नाम में दम करने वाले नवोदित बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (13 विकेट) को हाथों में एक कटर लिए हुए दिखाया गया है। तस्वीर में मुस्तफिजुर रहमान के नीचे सात भारतीय खिलाड़ियों को दिखाया गया है, जिनके सर आधे मुंडे हुए हैं। इतना ही नहीं मैगजीन ने टीम इंडिया का मजाक उड़ाते हुए तस्वीर पर लिखा है- मेड बांग्लादेश मुस्तफिजुर कटर मीरपुर के स्टेडियम मार्केट में उपलब्ध है। हमने इसका इस्तेमाल किया है, आप भी कर सकते हैं। फेसबुक पर भी किया पोस्टः बांग्लादेश के नामचीन मैगजीन ने इस अपने फेसबुक अकांउट पर भी शेयर किया है। भारतीय खिलाड़ियों और खेल भावना का मजाक उड़ाने वाले इस पोस्ट को शेयर करने के दौरान तक 4
Image
खेल और खूबसूरती से सोशल मीडिया में छाई यह खिलाड़ी फीफा महिला वर्ल्ड कप 2015 में अमेरिका की ओर से खेल रही 5 फीट 7 इंच लंबी 25 साल की सिडनी लेरॉक्स खेल के साथ-साथ अपनी खूबसूरती की वजह से अक्सर चर्चा में रहती है। उनके कई फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जो लेरॉक्स ने खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। बचपन से ही खेलों के प्रति रूझान रहने के कारण लेरॉक्स कनाडा की ओर से जूनियर लेवल पर कई टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। बाद में 2008 में उन्होंने अमेरिका की अंडर-20 राष्ट्रीय टीम से खेलने का फैसला किया। इसके बाद वे 2012 में अमेरिका की सीनियर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनीं। लेरॉक्स अमेरिका की ओर से 50 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुकी हैं। वे लंदन ओलंपिक 2012 की विजेता अमेरिकी टीम की हिस्सा रही है। वे ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं। 7 मई 1990 को जन्मी लेरॉक्स की कनाडियन मां सैंडी लॉरेक्स कनाडा की सॉफ्टबॉल प्लेयर, जबकि उनके अमेरिकी पिता रे चाडविक बेसबॉल प्लेयर थे। लेरॉक्स के माता-पिता का तलाक उस वक्त हो गया था, जब उनकी मां तीन महीने की प्रेग्नेंट थीं। लेरॉक्स
Image
रोहित-धवन ने ऐेसे कम किया बांग्लादेश से हार का गम टीम इंडिया के ओपनिंग बैट्समैन शिखर धवन और रोहित शर्मा ने बांग्लादेश से पहले वनडे मुकाबले में मिली 79 रनों की करारी हार भले ही भारतीय फैंस पचा नहीं पा रहे हो लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि के बारे में जानने के बाद आप का गम थोड़ा जरूर कम हो जाएगा। जी हां! धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ 95 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के साथ ही धवन-रोहित ने टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग जोड़ी के तौर पर अपने नाम एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, अब वे टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले खिलाड़ी बन गए। दोनों बल्लेबाजों के बीच 42 वनडे पारियों में 2027 रन बनाए हैं। अब उनसे भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग-सचिन तेंदुलकर की सलामी जोड़ी (3919 रन) और सौरव गांगुली- सचिन तेंदुलकर की सलामी जोड़ी (6609 रन) ही आगे हैं।
Image
जब कोहली को धोनी ने सौंपी यह जिम्मेदारी, फैंस हुए हैरान मीरपुर। भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपने फैसले से क्रिकेट फैंस को चौंका दिया। जी हां, उन्होंने बांग्लादेश पारी के 43वें ओवर के दौरान विराट कोहली को विकेटकीपिंग का जिम्मा सौंपा और बाहर चले गए। वहीं विराट कोहली ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और दो ओवर तक विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी बखूबी संभाली। कोहली ने बगैर पैड्स पहले विकेटकीपिंग का दायित्व संभला और यह ओवर भारतीय स्पीड स्टार उमेश यादव ने डाला और शाकिब अल हसन को आउट किया। यह पहला मौका है जब कोहली किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में विकेटकीपिंग की। बाद में धोनी 45वें ओवर में मैदान पर लौटे और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। आपको बता दें कि धोनी इससे पहले कई मौकों पर गेंदबाजी करने के लिए दस्ताने उतार चुके हैं।
Image
एक गेंद पर दो बार धवन हुए आउट,  अंपायर ने नकारा मीरपुर। बांग्लादेश से जीत के लिए मिले 308 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए लंबी होती साझेदारी होती देख मेजबान टीम मुश्किल में पड़ गई थी। इस परेशानी को अंपायर ने भी बढ़ा दिया जब शिखर धवन आउट किए जाने के बावजूद क्रीज पर डटे रहे। दरअसल हुआ यह कि भारतीय पारी के 10वां ओवर मशरफे मुर्तजा फेंक रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद शिखर धवन के बल्ले का अंदरूनी हिस्सा लेती हुए विकेटकीपर मुशफिकर रहीम के दस्तानों में गई लेकिन कैच लपकने की कोशिश में गेंद जमीन पर गिर गई। इस बीच अपील किए जाने पर अंपायर रॉड टकर को लगा कि कैच लपक लिया गया है, और उन्होंने उंगली उठा दी। अंपायर का फैसला देखकर धवन पवेलियन लौटने लगे। इसी बीच एक बांग्लादेशी फील्डर ने गेंद उठाकर स्ट्राइकर छोर पर थ्रो से गिल्लियां बिखेर दी। अब बांग्लादेशी फिल्डर रन आउट की अपील करने लगे, लेकिन अंपायर ने इस अपील को ठुकरा दिया, क्योंकि अंपायर द्वारा पहले गलती से आउट दिए जाने के कारण गेंद डेड हो गई थी और बल्लेबाज भी रन चुराने
Image
बांग्लादेश ने टीम इंडिया को चौंकाया, बनाए पांच नए रिकॉर्ड बांग्लादेश ने मीरपुर के बांग्ला स्टेडियम में शानदार खेल दिखाते हुए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के खिलाफ 307 रन बनाए। टीम इंडिया के खिलाफ 308 रनों का लक्ष्य रखने के साथ ही बांग्लादेश ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए है। आइए इन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं नजरः 1- बांग्लादेश की ओर से सौम्या सरकार और तमीम इकबाल की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ 102 रनों की। यह बांग्लादेश की ओर से टीम इंडिया के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। 2- बांग्लादेश ने पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ 300 से ज्यादा रन बनाए है। इससे पहले बांग्लादेश का टीम इंडिया के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 296 रन था, जिसे उसने 7 जनवरी 2010 को बनाया था। बांग्लादेश को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। 3. बांग्लादेश में स्टार बल्लेबाज शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने बांग्लादेश में 19-19 अर्धशतक जड़े हैं।  4- इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 79 गेंदों पर 100 बनाए। शीर्ष-8 वनडे टीमों के
Image
कैरेबियाई गेंदबाज बिशू ने किया हैरान, दोहराया शेनवार्न का करिश्मा! अपनी लेग स्पिन से दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान करने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज शेनवार्न की उस गेंद को कौन भूल सकता है, ''जिसे बॉल ऑफ सेंचुरी'' कहा गया। इसके ठीक 22 साल बाद यानि 4 जून 1993 के बाद 4 जून 2015 को एक बार फिर वैसी ही गेंद घूमी और बल्लेबाज के ऑफ स्टंप को ले उड़ी। जहां शेन वार्न ने उस वक्त अपनी फिरकी से इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गेटिंग को चौंकाया था तो वहीं इस बार यह कारनामा कैरेबियाई स्पिनर देवेंद्रो बिशू ने कंगारू बल्लेबाज ब्रैंड हॉडिन को आउट कर किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट झटकने वाले विशू की इस गेंद को हालाकि शेन वार्न की गेंद के समकक्ष नहीं रखा जा रहा है लेकिन यह संभवतः उसी तरह की गेंद है। बिशू की गेंद पर जब ब्रैंड हॉडिन आउट हुए तो स्टैंड ''शेन वार्न की बॉल'' के नाम से गूंजा उठा। जब कैरेबियाई गेंदबाज से ब्रैड हॉडिन को डाली गई गेंद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि आप क्या कह रहे हैं। ले