INDVSL: शिखर धवन का धमाका, दोहरा शतक से चूके, बने कई रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन भले ही दोहरे शतक से चूक गए हो, लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मेजबान टीम को शुरुआती झटके ( मुकुंद - 12 रन) का लाभ नहीं उठाने दिया। भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन की बल्लेबाजी का कमाल ही था कि भारतीय टीम ने दूसरे विकेट के लिए 253 रन की साझेदारी कर श्रीलंकाई टीम की मुश्किलें बढ़ा दी। लेकिन यह साझेदारी और आगे बढ़ पाती, और वे अपने खाते में बड़ी उपलब्धि जोड़ पाते 190 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि दोहरा शतक जड़ने से वे भले ही चूक गए हो, लेकिन उन्होंने अपने खाते में कई उपलब्धियां जोड़ ली है। आइए, धवन की इन उपलब्धियों पर डालते हैं एक नजर.... * श्रीलंका के खिलाफ शिखर धवन ने शानदार 190 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट उनका सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 187 रन था, जिसे उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। * शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ 150 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर और वीरेन्द्र