समाजवादी पार्टी और चुनावी घोषणा पत्र
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। चुनाव घोषणा पत्र जारी करने दौरान, जहां सांसद डिंपल मौजूद रहीं, वहीं मुलायम सिंह यादव व शिवपाल यादव ने दूरी बनाए रखी। अखिलेश यादव भले ही अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल यादव को अभी तक की राजनीतिक रस्साकशी में पटखनी देनें में कामयाब हो गए हो, लेकिन दोनों नेताओं की गैरमौजूदगी कुछ और ही इशारा करती है। मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल की अनुपस्थिति यह दर्शाता हैं कि सार्वजनिक मंच पर अखिलेश का समर्थन कर चुके दोनों नेताओं की अब दिलचस्पी नहीं। नतीजतन, पिता और चाचा अब आगामी सभाओं और चुनावी रैली से दूरी बनाकर रखें तो हैरानी वाली बात नहीं होगी। इसका नुकसान समाजवादी पार्टी को उठाना पड़ सकता है। बहरहाल, अखिलेश ने चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए भाजपा और बसपा जमकर हमला बोला हैं।