Posts

Showing posts from May, 2015
Image
टीम इंडिया को मिला धोनी-कोहली का विकल्प, मिल रही सराहना! भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा? यह सवाल हमेशा से इंडियन फैंस के मन में उभरता रहता है, लेकिन अब दिग्गज क्रिकेटरों ने इस सवाल की गुत्थी भी सुलझा ली है। भारतीय दिग्गज क्रिकेटर धोनी के वनडे से संन्यास के बाद विराट कोहली को इसके लिए सबसे उपयुक्त उत्तराधिकारी के तौर पर और वहीं कोहली की गैरमौजूदगी में इस जिम्मेदारी के काबिल रोहित शर्मा को पाते हैं। दरअसल, टीम इंडिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो दोहरे शतक लगा चुके स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा के खेल में दिन-ब-दिन निखारा आता जा रहा है। इसकी बानगी आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की अगुआई करने के दौरान भी दिखी। पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर टीम इंडिया के लिए इसे बहुत ही शुभ संकेत मान रहे है। दिग्गजों का मानना है कि मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में दो बार आईपीएल खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के उत्तराधिकारी हो सकते हैं। हालाकि इसके लिए उन्हें धोनी और विराट कोहली की अनुपस्थिति का इंतजार क
Image
कुक के नाम एक और रिकॉर्ड, ग्राहम गूच को पछाड़ा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लिश क्रिकेटर एलिस्टेयर कुक ने करियर की एक और उपलब्धि जोड़ ली। न्युजीलैंड की ओर से पहली पारी में मिले 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब एलिस्टेयर कुक क्रीज पर उतरे उस वक्त वे हमवतन पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम गूच के सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड से महज 32 रन पीछे थे, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में शानदार 75 रनों की पारी खेलकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। अब वे इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले पायदान पर है। ग्राहम गूच ने इंग्लैंड की ओर से 118 मैच में 42.58 की औसत से 8900 रन बनाए थे, जिसमें 20 शतक शामिल हैं। वहीं एलिस्टेयर कुक ने 114 मैचों में 46.82 की औसत से 8944 रन बनाए, जिसमें 27 शतक शामिल हैं। गूच को पीछ छोड़कर इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के बाद एलिस्टेयर कुक ने कहा कि यह बहुत ही सुंदर क्षण था। मैं उनके समक्ष कहीं भी नहीं ठहरता, लेकिन यह मेरे लिए बहुत ही महान क्षण था। बता दें कि गूच को पीछे छोड़न
Image
हरभजन की वापसी पर सवाल, कर्ण शर्मा का चयन किस आधार पर ? जून में बांग्लादेश दौरे पर खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए घोषित भारतीय टीम में हरभजन सिंह की वापसी को लेकर मीडिया में काफी सवाल उठाए जा रहे हैं. बिशन सिंह बेदी जैसे महान स्पिनर ने भी इसे पीछे की ओर लौटना करार दिया. कहा जा रहा है कि उनके स्थान पर किसी युवा प्रतिभा को चुना जाना चाहिए था. कुछ इसे धोनी की टेस्ट से विदाई को जोड़ कर देख रहे हैं. कहा जा रहा है कि बीते दो सालों में भज्जी ने ऐसा कौन सा तीर मारा कि उनकी वापसी हो गयी ? सही है कि भज्जी ने ऐसी कोई अचूक गेंदबाजी नहीं की पर हम यह क्यों भूल जाते हैं कि कुंबले और कपिल के बाद सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला पंजाब का यह बेलौस आफ स्पिनर एक अलग क्लास का खिलाड़ी है. हां दिक्कत यह थी कि वह पूर्व टेस्ट कप्तान का भरोसा नहीं जीत सका था. यही उसके ढाई बरस के वनवास का कारण भी बना, इसे बेहिचक स्वीकार करना होगा. श्रीनिवासन और धोनी के संयुक्त कार्यकाल में मौनी बाबा बना दिए गए चयन समिति के सदर संदीप पाटिल अपने कार्यकाल के दौरान पहली बार मीडिया से जम कर मुखातिब हुए. उन्होने भज्जी को लेकर
हरभजन की वापसी पर सवाल, कर्ण  शर्मा का चयन किस आधार पर ? जून में बांग्लादेश दौरे पर खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए घोषित भारतीय टीम में हरभजन सिंह की वापसी को लेकर मीडिया में काफी सवाल उठाए जा रहे हैं. बिशन सिंह बेदी जैसे महान स्पिनर ने भी इसे पीछे की ओर लौटना करार दिया. कहा जा रहा है कि उनके स्थान पर किसी युवा प्रतिभा को चुना जाना चाहिए था. कुछ इसे धोनी की टेस्ट से विदाई को जोड़ कर देख रहे हैं. कहा जा रहा है कि बीते दो सालों में भज्जी ने ऐसा कौन सा तीर मारा कि उनकी वापसी हो गयी ?  सही है कि भज्जी ने ऐसी कोई अचूक गेंदबाजी नहीं की पर हम यह क्यों भूल जाते हैं कि कुंबले और कपिल के बाद सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला पंजाब का यह बेलौस आफ स्पिनर एक अलग क्लास का खिलाड़ी है. हां दिक्कत यह थी कि वह पूर्व टेस्ट कप्तान का भरोसा नहीं जीत सका था. यही उसके ढाई बरस के वनवास का कारण भी बना, इसे बेहिचक स्वीकार करना होगा.  श्रीनिवासन और धोनी के संयुक्त कार्यकाल में मौनी बाबा बना दिए गए चयन समिति के सदर संदीप पाटिल अपने कार्यकाल के दौरान पहली बार मीडिया से जम कर मुखातिब हुए. उन्होने भज्जी को
Image
क्रिस गेल ने युवी को दौड़ाया, दर्शकों ने शोर मचाया  क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच अकसर नोंक-झोक होते हुए आपने कई बार देखी होगी लेकिन आईपीएल-8 में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलूरु के बीच हुए 55वें मुकाबले के दौरान जो दिखा, उसे खेल प्रेमी शायद ही कभी भूल पाए। दरअसल, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलूरु के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले के बेंगलूरु की पारी की 7गेंदे ही फेंकी गई थी तभी बारिश आ धमकी। इस वजह से दोनों टीमों के खिलाड़ी पवेलियन लौटने  लगे। तभी युवराज सिंह ने मजाक के तौर पर क्रिस गेल को धक्का दे दिया। इस पर मस्तमौला क्रिस गेल ने भी बल्ला उठा लिया और युवी की तरफ दौड़ पड़े। दोनों खिलाड़ियों के बीच मस्ती देखकर स्टेडियम में बैठे दर्शकों भी शोर मचाने लगे। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच रद्द होने की वजह से मिले एक अंक के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने 16 अंक हासिल कर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है।