Posts

Showing posts from December, 2015

वीडियो वायरलः पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के लिए आखिर युवी क्यों करेंगे दुआ?

Image
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच द्वीपक्षीय सीरीज को लेकर भले ही उहापोह की स्थिति हो लेकिन भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहिद आफरीदी को वीडियो मैसेज भेजा है। इस वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में आफरीदी की पेशावर टीम को विश करते हुए युवराज ने कहा, मेरा संदेश पेशावर टीम के लिए है, वे पीएसएल में अच्छा करें। दुआ करेंगे आपके लिए। जिस टीम में शाहिद अफरीदी हैं वो टीम अच्छा ही करेगी ही। हमने इनकी बड़ी गालियां खाईं जब हिंदुस्तान के लिए खेल रहे थे। ये ऊपर से ही हैं लेकिन दिल के बड़े अच्छे हैं। बहुत नरम दिल के हैं। उम्मीद करता हूं कि आप सब मिलकर अच्छा करेंगे, आपके लिए दुआ करेंगे। धन्यवाद।

अब नहीं पड़ेगा ठिठुरना, 250 रुपए में सर्दी भगाएगी भारतीय रेल

Image
मुंबई।   सर्दी के मौसम को देखते हुए रेलवे कैटेरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन अब स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिए भी चद्द और कंबल उपलब्ध कराए। इसके लिए जल्द ही योजना को लांच करने का फैसला किया है। इसके लिए   IRCTC   इसी महीने स्टेशनों पर मौजूद फूड प्लाजा और फास्ट फूड यूनिट्स पर चद्दर, तकिया और कंबल बेचना शूरू करेगी। 140 रुपए में एक तकिया, दो चद्दर और यदि कंबल चाहिए तो 110 रुपए अतिरिक्त देकर 250 रुपए में पूरा बेडरोल किट खरीद सकेंगे। यात्री इसे अपने घर भी ले जा सकेंगे। इतना ही नहीं   IRCTC   के फूड प्लाजा और फास्ट फूड यूनिट्स के अलवा ई-बेडरोल किट को IRCTC   की वेबसाइट से भी बुक कर सकते हैं। हालाकि   IRCTC   ने इसकी शुरुआत परीक्षण के तौर पर शुरू की है। इसके लिए मुंबई के दो टर्मिनस स्टेशन मुंबई सेंट्रल और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को चुना गया है। दिल्ली में नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर भी यह सुविधा उपलब्ध होगी।  IRCTC    के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर एके मनोचा के मुताबिक, इस सुविधा की शुरुआत यात्रियों के बीच किए गए सर्वे के बाद की जा रही है। अभी परीक्
Image
गेंदबाजी कर फंस गए शिखर धवन  नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन दिल्ली टेस्ट में बॉलिंग करने की वजह से सुर्खियों में छा गए हैं। दरअसल, शिखर धवन की गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया। जिसके बाद अब वे आईसीसी के नियमों के तहत जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा हालाकि तब तक धवन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी जारी रख सकते हैं। आईसीसी की ओर से इस संबंध में बीसीसीआई को अवगत करा दिया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन ने गेंदबाजी की थी और तीन ओवर में उन्होंने कुल नौ रन दिए थे। वैसे देखा जाए तो शिखर धवन नियमित तौर पर गेंदबाजी नहीं करते हैं, ऐसे में उन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। उल्लेखनीय है टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका से चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से जीती है। । अब धवन को 14 दिनों के भीतर जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा।